देहरादून: बुधवार को शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिद्वार रोड पर बना रहे ग्रीन बिल्डिंग में निर्माण में लगातार हो रही लापरवाही पर मौके पर जाकर के चलते मौके पर जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता परीक्षण के लिए सैंपल टेस्ट के लिए सैंपल भी लिया. निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी और कार्यदाई एजेंसी सीपीडब्लूडी के कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.
बता दें अभी कुछ दिन पहले ही इस निर्माण कार्य के दौरान एक निर्माणाधीन दीवार गिर गई थी. जिसकी शिकायत के बाद शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मौके पर जाकर आज निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बिल्डिंग निर्माण में इस्तेमाल किया जा रहे मैटिरियल का सैंपल भी जांच के लिए लिया. शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा बिल्डिंग के मैटीरियल के जांच के लिए लिए गए सैंपल मैं अगर कुछ गड़बड़ पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री ने निर्माणाधीन बिल्डिंग की लगातार मॉनिटरिंग करते रहने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा ग्रीन बिल्डिंग का निर्माण कार्य निर्धारित लक्ष्य पर पूरा होना चाहिए. किसी तरह से कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. बता दें 200 करोड़ रुपए की लागत से बन रही बिल्डिंग का निर्माण कार्य में 2025 में पूरा होना है.