ETV Bharat / state

जयपुर में जुट रहे देश भर के महापौर, स्वागत में किया गया 'प्रेम रामायण' का मंचन - MAYORS SUMMIT

जयपुर में मेयर समिट का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कई राज्यों के महापौर शामिल होंगे.

जयपुर में मेयर समिट
जयपुर में मेयर समिट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

जयपुर : राजधानी में राइजिंग राजस्थान के बाद अब मेयर समिट हो रहा है. जयपुर समारोह 2024 के तहत आयोजित हो रहे इस समिट में देश भर के विभिन्न राज्यों के मेयर शिरकत कर रहे हैं. फिलहाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, गुजरात, बिहार, ओडिशा और पंजाब के करीब 13 महापौर जयपुर आ चुके हैं, जिनका स्वागत राजस्थानी अंदाज में किया गया. वहीं, देर शाम अनूप सोनी और स्मिता बंसल जैसे टेलीविजन के कलाकारों से सजी प्रेम रामायण का मंचन किया गया, जिसका देशभर से आए सभी महापौर ने लुत्फ उठाया. इस दौरान स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई.

जयपुर में जो अच्छा है वो देश के कोनों में पहुंचेगा : देशभर से आए हुए अतिथियों का सत्कार करते हुए विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जयपुर शहर ऐसा है, जिसे देखने के लिए पूरी दुनिया भर से लोग आते हैं. जयपुर की विरासत, प्राचीन संस्कृति, परंपराएं पूरी दुनिया में विख्यात हैं. ग्रेटर नगर निगम ने एक अनूठी शुरुआत की है, जिसमें प्रेम रामायण का मंचन हो रहा है और उसे देखने के लिए जयपुर वासियों के साथ-साथ देश भर के महापौर आए हैं. इससे पूरे देश में जयपुर की विरासत पहुंचेगी और देश के विभिन्न कोनों में जो भी अच्छा है, वो सीखने को मिलेगा और जयपुर में जो अच्छा है वो देश के कोनों में पहुंचेगा.

स्वागत में किया गया 'प्रेम रामायण' का मंचन (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर आयोजित हो रहा 'कोटा महोत्सव', रिवर फ्रंट पर रहेगी फ्री एंट्री

प्रेम रामायण जैसे आयोजन किए जा रहे : वहीं, महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि जयपुर स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है, जिसमें देश भर से मेयर आए हैं. ये पहला मौका है जब इस तरह का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन के जरिए सभी मेयर एक दूसरे के शहरों के बारे में जानेंगे, बेस्ट प्रैक्टिसेज को साझा करेंगे. उन्होंने बताया कि इस बार जयपुर समारोह भगवान श्री राम को समर्पित किया गया है. यही वजह है कि प्रेम रामायण जैसे आयोजन किए जा रहे हैं. इस आयोजन में करीब 30 मेयर का कंफर्मेशन आ चुका है, जो कल और परसों तक जयपुर में होंगे. फिलहाल 13 शहरों के मेयर और उनके सहयोगी यहां पहुंचे हैं.

राम-सीता बने टीवी कलाकार अनूप सोनी और स्मिता बंसल
राम-सीता बने टीवी कलाकार अनूप सोनी और स्मिता बंसल (ETV Bharat Jaipur)

ये रहेगा कार्यक्रम : मंगलवार को मेयर समिट में शामिल हुए महापौर हेरिटेज वॉक पर निकलेंगे. यहां हवा महल के सामने जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से सभी का स्वागत किया जाएगा. उनका जयपुरी मिठाई, घेवर, जलेबी, तिल के लड्डू और लस्सी सहित विभिन्न पकवानों का स्वाद चढ़ाया जाएगा. यहां हवा महल पर सेल्फी और फोटोशूट का कार्यक्रम भी रहेगा. इस दौरान सभी महापौर अल्बर्ट हॉल का भी विजिट करेंगे. मंगलवार को महापौर के इस दल के साथ साउथ अफ्रीका और नेपाल के महापौर भी जुड़ेंगे.

स्वच्छता की दिलाई गई शपथ
स्वच्छता की दिलाई गई शपथ (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में नाटककार निर्देशक अटल सत्य कौशिक की ओर से लिखित प्रेम रामायण का मंचन किया गया. इसमें केकई-दशरथ, शांता- शृंगी, लक्ष्मण-उर्मिला और सीताराम की प्रेम कहानियों को दर्शाया गया. इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आए 13 महापौर और सहयोगियों के साथ-साथ राजस्थान सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल, सांसद मंजू शर्मा, विधायक बालमुकुंद आचार्य और महापौर सौम्या गुर्जर भी मौजूद रहीं.

जयपुर : राजधानी में राइजिंग राजस्थान के बाद अब मेयर समिट हो रहा है. जयपुर समारोह 2024 के तहत आयोजित हो रहे इस समिट में देश भर के विभिन्न राज्यों के मेयर शिरकत कर रहे हैं. फिलहाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, गुजरात, बिहार, ओडिशा और पंजाब के करीब 13 महापौर जयपुर आ चुके हैं, जिनका स्वागत राजस्थानी अंदाज में किया गया. वहीं, देर शाम अनूप सोनी और स्मिता बंसल जैसे टेलीविजन के कलाकारों से सजी प्रेम रामायण का मंचन किया गया, जिसका देशभर से आए सभी महापौर ने लुत्फ उठाया. इस दौरान स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई.

जयपुर में जो अच्छा है वो देश के कोनों में पहुंचेगा : देशभर से आए हुए अतिथियों का सत्कार करते हुए विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जयपुर शहर ऐसा है, जिसे देखने के लिए पूरी दुनिया भर से लोग आते हैं. जयपुर की विरासत, प्राचीन संस्कृति, परंपराएं पूरी दुनिया में विख्यात हैं. ग्रेटर नगर निगम ने एक अनूठी शुरुआत की है, जिसमें प्रेम रामायण का मंचन हो रहा है और उसे देखने के लिए जयपुर वासियों के साथ-साथ देश भर के महापौर आए हैं. इससे पूरे देश में जयपुर की विरासत पहुंचेगी और देश के विभिन्न कोनों में जो भी अच्छा है, वो सीखने को मिलेगा और जयपुर में जो अच्छा है वो देश के कोनों में पहुंचेगा.

स्वागत में किया गया 'प्रेम रामायण' का मंचन (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर पर आयोजित हो रहा 'कोटा महोत्सव', रिवर फ्रंट पर रहेगी फ्री एंट्री

प्रेम रामायण जैसे आयोजन किए जा रहे : वहीं, महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि जयपुर स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है, जिसमें देश भर से मेयर आए हैं. ये पहला मौका है जब इस तरह का आयोजन हो रहा है. इस आयोजन के जरिए सभी मेयर एक दूसरे के शहरों के बारे में जानेंगे, बेस्ट प्रैक्टिसेज को साझा करेंगे. उन्होंने बताया कि इस बार जयपुर समारोह भगवान श्री राम को समर्पित किया गया है. यही वजह है कि प्रेम रामायण जैसे आयोजन किए जा रहे हैं. इस आयोजन में करीब 30 मेयर का कंफर्मेशन आ चुका है, जो कल और परसों तक जयपुर में होंगे. फिलहाल 13 शहरों के मेयर और उनके सहयोगी यहां पहुंचे हैं.

राम-सीता बने टीवी कलाकार अनूप सोनी और स्मिता बंसल
राम-सीता बने टीवी कलाकार अनूप सोनी और स्मिता बंसल (ETV Bharat Jaipur)

ये रहेगा कार्यक्रम : मंगलवार को मेयर समिट में शामिल हुए महापौर हेरिटेज वॉक पर निकलेंगे. यहां हवा महल के सामने जयपुर व्यापार महासंघ की ओर से सभी का स्वागत किया जाएगा. उनका जयपुरी मिठाई, घेवर, जलेबी, तिल के लड्डू और लस्सी सहित विभिन्न पकवानों का स्वाद चढ़ाया जाएगा. यहां हवा महल पर सेल्फी और फोटोशूट का कार्यक्रम भी रहेगा. इस दौरान सभी महापौर अल्बर्ट हॉल का भी विजिट करेंगे. मंगलवार को महापौर के इस दल के साथ साउथ अफ्रीका और नेपाल के महापौर भी जुड़ेंगे.

स्वच्छता की दिलाई गई शपथ
स्वच्छता की दिलाई गई शपथ (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में नाटककार निर्देशक अटल सत्य कौशिक की ओर से लिखित प्रेम रामायण का मंचन किया गया. इसमें केकई-दशरथ, शांता- शृंगी, लक्ष्मण-उर्मिला और सीताराम की प्रेम कहानियों को दर्शाया गया. इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों से आए 13 महापौर और सहयोगियों के साथ-साथ राजस्थान सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल, सांसद मंजू शर्मा, विधायक बालमुकुंद आचार्य और महापौर सौम्या गुर्जर भी मौजूद रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.