ETV Bharat / state

उत्तराखंड में डोली से वोट डालने जाएंगी गर्भवती महिलाएं, 57 लाख से ज्यादा लोग ले चुके हैं मतदान की शपथ - Pregnant Women Voting by Doli

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 11, 2024, 4:11 PM IST

Doli For Pregnant Women in Uttarakhand उत्तराखंड में मतदान के दिन गर्भवती महिलाओं के लिए डोली की सुविधा दी जाएगी है. ताकि, वो भी अपना वोट दे सकें. यह कदम मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लिया गया है. वहीं, इस बार 85 बूथ महिला कार्मिक संचालित करेंगे.

Vote in Uttarakhand
उत्तराखंड में डोली से वोट

देहरादून: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग कई कार्यक्रम चला रहा है. जहां एक ओर दिव्यांग और 85+ उम्र के बुजुर्ग मतदाताों को अपने घरों से ही मतदान करवा रहा है तो वहीं अब गर्भवती महिलाएं भी अपना मतदान कर सकेंगी. इसके लिए निर्वाचन आयोग डोली की व्यवस्थाएं करने जा रहा है. ताकि, गर्भवती महिलाएं भी वोट दे सकें.

11,275 दिव्यांग और 85+ आयु वर्ग के लोग डाल चुके मत: बता दें कि उत्तराखंड में 85 साल से ज्यादा आयु और दिव्यांग श्रेणी के 1,28,92 हैं. जिनमें से 11,275 वोटर अपने घरों से ही वोट दे चुके हैं. चुनाव आयोग ने घर से पोस्टल बैलेट से मतदान का पहला चरण पूरा कर लिया है. इस बार चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. इसके तहत गर्भवती महिलाओं मतदाताओं को भी मतदान केंद्र तक पहुंचने में सहूलियत देने जा रही है.

गर्भवती महिलाओं के लिए डोली की सुविधा: दरअसल, इस बार गर्भवती महिलाओं के लिए भी मतदान के दिन निर्वाचन आयोग डोली की सुविधा देने जा रहा है. उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरूषोत्तम का कहना है कि प्रदेश में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक को गर्भवती महिलाओं के लिए डोली की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि, वो भी अपना मत दे सकें.

सीईओ पुरूषोत्तम ने कहा कि सभी मतदान कार्मिकों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा विभाग से समन्वय किया गया है. पोलिंग पार्टियों को किस सुविधा और स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना है? इसके लिए बूथ लेवल हेल्थ मैनेजमेंट प्लान बनाया गया है. सभी जिला अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों की जानकारी सभी पोलिंग पार्टियों तक उपलब्ध रहेगी.

आपातकालीन स्थिति में किस पुलिस स्टेशन और फायर ऑफिस से संपर्क करना है? इसके अलावा एंबुलेंस के साथ हेलीपैड की जानकारी भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी विभागों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग और सीईओ उत्तराखंड के सोशल मीडिया हैंडल को लगातार फॉलो करने की भी बात कही, ताकि मतदाता ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरूक हों.

उत्तराखंड में 85 बूथ संचालित करेंगे महिला कार्मिक: इसके अलावा पोलिंग के दिन मतदान कर्मियों और मतदाताओं को मौसम खराब होने व लू से बचाव को लेकर सभी जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं. मतदान केंद्रों में शेड, पानी, कूलर, पंखों आदि की व्यवस्था करने को कहा गया है. उत्तराखंड में ऐसे 85 बूथ तैयार किए जा रहे हैं, जो महिला कार्मिकों की ओर से संचालित किए जाएंगे. जबकि, 70 पीडब्ल्यूडी बूथ मॉडल बूथ के रूप में तैयार किए जा रहे हैं, जिसे दिव्यांग कार्मिक संचालित करेंगे.

अभी तक 57 लाख से ज्यादा लोग ले चुके मतदान की शपथ: वहीं, उत्तराखंड में 44 ऐसे मॉडल बूथ तैयार किए जा रहे हैं, जो युवा कार्मिकों की ओर से संचालित किए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम ने कहा कि मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं. 75 प्रशित मतदान का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं. अभी तक 57 लाख से ज्यादा लोग मतदान को लेकर शपथ ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग कई कार्यक्रम चला रहा है. जहां एक ओर दिव्यांग और 85+ उम्र के बुजुर्ग मतदाताों को अपने घरों से ही मतदान करवा रहा है तो वहीं अब गर्भवती महिलाएं भी अपना मतदान कर सकेंगी. इसके लिए निर्वाचन आयोग डोली की व्यवस्थाएं करने जा रहा है. ताकि, गर्भवती महिलाएं भी वोट दे सकें.

11,275 दिव्यांग और 85+ आयु वर्ग के लोग डाल चुके मत: बता दें कि उत्तराखंड में 85 साल से ज्यादा आयु और दिव्यांग श्रेणी के 1,28,92 हैं. जिनमें से 11,275 वोटर अपने घरों से ही वोट दे चुके हैं. चुनाव आयोग ने घर से पोस्टल बैलेट से मतदान का पहला चरण पूरा कर लिया है. इस बार चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है. इसके तहत गर्भवती महिलाओं मतदाताओं को भी मतदान केंद्र तक पहुंचने में सहूलियत देने जा रही है.

गर्भवती महिलाओं के लिए डोली की सुविधा: दरअसल, इस बार गर्भवती महिलाओं के लिए भी मतदान के दिन निर्वाचन आयोग डोली की सुविधा देने जा रहा है. उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरूषोत्तम का कहना है कि प्रदेश में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक को गर्भवती महिलाओं के लिए डोली की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि, वो भी अपना मत दे सकें.

सीईओ पुरूषोत्तम ने कहा कि सभी मतदान कार्मिकों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा विभाग से समन्वय किया गया है. पोलिंग पार्टियों को किस सुविधा और स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करना है? इसके लिए बूथ लेवल हेल्थ मैनेजमेंट प्लान बनाया गया है. सभी जिला अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों की जानकारी सभी पोलिंग पार्टियों तक उपलब्ध रहेगी.

आपातकालीन स्थिति में किस पुलिस स्टेशन और फायर ऑफिस से संपर्क करना है? इसके अलावा एंबुलेंस के साथ हेलीपैड की जानकारी भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी विभागों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग और सीईओ उत्तराखंड के सोशल मीडिया हैंडल को लगातार फॉलो करने की भी बात कही, ताकि मतदाता ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए जागरूक हों.

उत्तराखंड में 85 बूथ संचालित करेंगे महिला कार्मिक: इसके अलावा पोलिंग के दिन मतदान कर्मियों और मतदाताओं को मौसम खराब होने व लू से बचाव को लेकर सभी जरूरी प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं. मतदान केंद्रों में शेड, पानी, कूलर, पंखों आदि की व्यवस्था करने को कहा गया है. उत्तराखंड में ऐसे 85 बूथ तैयार किए जा रहे हैं, जो महिला कार्मिकों की ओर से संचालित किए जाएंगे. जबकि, 70 पीडब्ल्यूडी बूथ मॉडल बूथ के रूप में तैयार किए जा रहे हैं, जिसे दिव्यांग कार्मिक संचालित करेंगे.

अभी तक 57 लाख से ज्यादा लोग ले चुके मतदान की शपथ: वहीं, उत्तराखंड में 44 ऐसे मॉडल बूथ तैयार किए जा रहे हैं, जो युवा कार्मिकों की ओर से संचालित किए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुरूषोत्तम ने कहा कि मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं. 75 प्रशित मतदान का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं. अभी तक 57 लाख से ज्यादा लोग मतदान को लेकर शपथ ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.