रायपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने प्री एमसीए परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. प्री मास्टर्स ऑफ कम्यूटर एप्लीकेशन का एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट व्यापमं की वेबसाइट पर देख सकते हैं.इसके लिए आपको vyapam.cgstate.gov.in वेबसाइट पर देख सकते हैं.
फाइनल आंसर की भी हुई जारी : व्यापमं ने रिजल्ट घोषित करने के साथ ही प्रश्नपत्र के फाइनल आंसर की भी जारी किए हैं. छत्तीसगढ़ प्री एमसीए परिणाम 2024 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिए ही आपको परिणाम जानने में आसानी होगी.
कितने उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा : आपको बता दें कि प्री एमसीए एग्जाम में संयुक्त मेरिट सूची जारी की गई है.जिसमें 1220 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है उन्हें अब काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा.
कैसे चेक करें रिजल्ट : यदि आप भी अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो करें.
* छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं.
* मेन पेज खुलने पर परिणाम/मेरिट सूची पर क्लिक करें.
*रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
*रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड एंटर करें.
*CG-MCA का रिजल्ट आपके सामने होगा.
*आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके रिजल्ट सेव कर सकते हैं.