कोटा. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) कोटा इस बार प्री डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (प्री डीएलएड 2024) के आयोजन की जिम्मेदारी मिली है. वीएमओयू 30 जून को प्रदेशभर में इसका आयोजन करेगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसकी अंतिम तिथि 31 मई है. यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से ली जाती है. ऐसे में इस बार नवाचार करते हुए इसके प्रश्न-पत्र अलग-अलग छपवाए जा रहे हैं, ताकि पेपर और छपाई में बचत की जा सके. इसके अनुसार अब आवेदन की गई भाषा में ही कैंडिडेट को प्रश्न-पत्र मिलेगा. यह व्यवस्था प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर लागू की गई है.
मंत्री दिलावर का कहना है कि यह प्रश्न-पत्र हिंदी व अंग्रजी भाषा में अलग-अलग छपने से छपाई के खर्चे में कमी आएगी. दूसरी तरफ प्रश्न-पत्र में पृष्ठ संख्या कम होने से कागज की भी बचत होगी. बीते सालों में इस परीक्षा से संबंधित प्रश्न-पत्र हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में संयुक्त रूप से छप रहे थे. जिसमें करीब 32 से 40 पेज एग्जाम की पेपर बुकलेट में होते थे. पिछले साल करीब 6 लाख कैंडिडेट ने यह परीक्षा दी थी. जिनमें से महज 5 फीसदी अभ्यर्थी ही अंग्रेजी के होते हैं, शेष 95 फीसदी कैंडिडेट हिंदी माध्यम के होते हैं. इसलिए इन प्रश्न-पत्रों का दोनों भाषाओं मे छपवाना उचित भी नहीं है. इसके बजाय आवेदन के समय ही अभ्यर्थियों से उनकी चॉइस की जानकारी ली जाएगी, उसके अनुसार ही आवेदन की गई भाषा में प्रश्न-पत्र दिया जाएगा. ऐसे में एक प्रश्न-पत्र 16 से 20 पेज का ही होगा.
पढ़ें: बीकानेर : डीएलएड प्रथम वर्ष का परिणाम घोषित
अभी तक 3 फीसदी अंग्रेजी के आवेदक: मदन दिलावर ने यह भी साफ किया कि इस तरह की आगामी परीक्षाओं में दोनों भाषाओं में प्रश्न-पत्र छपवाने की प्रवृत्ति पर भी रोक लगाई जाएगी. दिलावर के अनुसार 11 मई से शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन में अब तक 31925 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें से अंग्रेजी भाषा में महज 3.34 फीसदी यानि 1067 आवेदन हैं. जबकि हिंदी भाषा में प्रश्न-पत्र प्राप्त करने के 30858 आवेदन आए हैं. यानी 96.66 फीसदी अभ्यर्थी हिन्दी में प्रश्न-पत्र चाहते हैं.