ETV Bharat / state

यूपी के इस शहर में बरस रहे नोट, 2 दिन से लगी लोगों की भीड़, दहशत में परिवार, पुलिस बोली- यह किसी की शरारत - Black magic in Prayagraj

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 7:52 AM IST

प्रयागराज एक गांव में छत पर रहस्यमयी तरीके से नोट पड़े रहते हैं. मौत की धमकी भी लिखी रहती है. इससे पूरे इलाके में सनसनी है. जो भी इस घटना के बारे में सुन रहा है वह गांव पहुंच रहा है और घर के बाहर भीड़ जुट रही है. Black Magic in Prayagraj

प्रयागराज में नोट बरसने की अफवाह.
प्रयागराज में नोट बरसने की अफवाह. (Photo Credit: ETV Bharat)
अंधविश्वास : प्रयागराज में छत पर नोट बरसने की खबर. (Video Credit : ETV Bharat)

प्रयागराज : नवाबगंज थाना क्षेत्र के बेरवा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब रहस्यमय तरीके से एक ग्रामीण की छत पर कहीं से नोट बरस पड़े. लोग वहां पहुंचे तो 2 लोगों की मौत की धमकी लिखी थी. इसके अलावा मौके पर कुछ तंत्र क्रिया किए जाने के भी सुबूत मिले. यह खबर अन्य ग्रामीणों को हुई तो लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस के अनुसार किसी के टोना टोटका करने की बात सामने आ रही है. मामले की जांच की जा रही है.

वाकया शहर से 40 किलोमीटर दूर गंगा नगर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बेरवा गांव का है. गांव में रहने वाले मोती सिंह का नहर के पास पक्का घर है. घर सुनसान जगह पर बना है. बताया जा रहा है कि वह घर की छत पर पहुंचे तो वहां एक सौ और 50 के कुछ नोट बिखरे पड़े थे. इसके अलावा लाल रंग से "अरुण मरेगा और मोती भी मरेगा" लिखा था. इस धमकी से घर के लोग दहशत में आ गए. इसके बाद छत पर नोट बरसने की खबर पूरे गांव में फैल गई. इसके बाद वहां लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. आसपास के लोग भी बेरवा गांव पहुंच रहे हैं.

हालांकि परिवार के लोग इसे टोना-टोटका मान रहे हैं, लेकिन अंदर से बंद घर की छत पर जाकर यह कृत्य किसने किया. इसको लेकर लोग पसोपेश में हैं. बहरहाल ग्रामीणों के अपने अपने तर्क और आशंकाएं हैं. एसीपी सोरांव जंगबहादुर ने बताया कि छत पर नोट बरसने की घटना पूरी तरह से अफवाह है. किसी ने टोना टोटका किया है. उस शरारती शख्स की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं. यह पूरी तरह अंधविश्वास है.

यह भी पढ़ें : दो बेटियों की हत्या कर पिता ने भी दी जान, वारदात से पहले पत्नी को फोन लगाकर पूछा, कहां हो तुम? - suicide after killing his daughters

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में अंधविश्वास; झाड़-फूंक के नाम पर महिला तांत्रिक ने जलाया बच्ची का हाथ

अंधविश्वास : प्रयागराज में छत पर नोट बरसने की खबर. (Video Credit : ETV Bharat)

प्रयागराज : नवाबगंज थाना क्षेत्र के बेरवा गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब रहस्यमय तरीके से एक ग्रामीण की छत पर कहीं से नोट बरस पड़े. लोग वहां पहुंचे तो 2 लोगों की मौत की धमकी लिखी थी. इसके अलावा मौके पर कुछ तंत्र क्रिया किए जाने के भी सुबूत मिले. यह खबर अन्य ग्रामीणों को हुई तो लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस के अनुसार किसी के टोना टोटका करने की बात सामने आ रही है. मामले की जांच की जा रही है.

वाकया शहर से 40 किलोमीटर दूर गंगा नगर के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बेरवा गांव का है. गांव में रहने वाले मोती सिंह का नहर के पास पक्का घर है. घर सुनसान जगह पर बना है. बताया जा रहा है कि वह घर की छत पर पहुंचे तो वहां एक सौ और 50 के कुछ नोट बिखरे पड़े थे. इसके अलावा लाल रंग से "अरुण मरेगा और मोती भी मरेगा" लिखा था. इस धमकी से घर के लोग दहशत में आ गए. इसके बाद छत पर नोट बरसने की खबर पूरे गांव में फैल गई. इसके बाद वहां लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. आसपास के लोग भी बेरवा गांव पहुंच रहे हैं.

हालांकि परिवार के लोग इसे टोना-टोटका मान रहे हैं, लेकिन अंदर से बंद घर की छत पर जाकर यह कृत्य किसने किया. इसको लेकर लोग पसोपेश में हैं. बहरहाल ग्रामीणों के अपने अपने तर्क और आशंकाएं हैं. एसीपी सोरांव जंगबहादुर ने बताया कि छत पर नोट बरसने की घटना पूरी तरह से अफवाह है. किसी ने टोना टोटका किया है. उस शरारती शख्स की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं. यह पूरी तरह अंधविश्वास है.

यह भी पढ़ें : दो बेटियों की हत्या कर पिता ने भी दी जान, वारदात से पहले पत्नी को फोन लगाकर पूछा, कहां हो तुम? - suicide after killing his daughters

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में अंधविश्वास; झाड़-फूंक के नाम पर महिला तांत्रिक ने जलाया बच्ची का हाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.