शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा सीट पर 1 जून को चुनाव होने हैं. भाजपा ने प्रदेश की चारों सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी रण में उतार दिया है. जबकि कांग्रेस ने एक भी लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. वहीं, मंडी लोकसभा सीट पर भाजपा ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को उम्मीदवार घोषित किया है. जिसके बाद से मंडी संसदीय सीट चर्चा का विषय बनी हुई है.
भाजपा उम्मीदवार पर प्रतिभा सिंह का रिएक्शन
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं मंडी की मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट के लिए अभी तक जयराम ठाकुर या महेश्वर सिंह के उम्मीदवार होने की संभावना जताई जा रही थी. भाजपा शीर्ष नेतृत्व के भी बहुत से नेता मंडी लोकसभा सीट के लिए दावा कर रहे थे, लेकिन कंगना रनौत को प्रत्याशी बनाए जाने पर सभी को हैरानी हुई. उन्होंने कहा कि कई भाजपा कार्यकर्ता और नेता इस फैसले से खुश नहीं है. जिन्होंने सालों से काम किया, उनके ऊपर किसी ओर नेता को थोपा जा रहा है.
मंडी लोकसभा सीट पर होगी कांटे की टक्कर!
प्रतिभा सिंह ने कहा कि ये भाजपा हाईकमान का फैसला है. कंगना रनौत अब फील्ड में हैं और हम उनका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत भाजपा की ओर से प्रत्याशी हैं. ऐसे में कांग्रेस की ओर से भी एक मजबूत और सशक्त उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा जाएगा, जो कंगना को लोकसभा चुनाव में टक्कर दे सके.
कॉर्डिनेशन कमेटी में चुनावी रूपरेखा पर चर्चा
वहीं, कांग्रेस कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक को लेकर प्रतिभा सिंह ने बताया कि मीटिंग में 2024 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा के उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई. बैठक में कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, रामलाल ठाकुर, कौल सिंह ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल शामिल हुए. बैठक में उपचुनाव की रूपरेखा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
उम्मीदवारों पर हाईकमान का फैसला अंतिम
प्रतिभा सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों को उतारना कांग्रेस के लिए एक चुनौती है. उन्होंने बताया कि कौन से उम्मीदवार ज्यादा सशक्त हैं और किन्हें चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है, इसको लेकर सभी के सुझाव प्रभारी के सामने रखे गए. जिसके बाद अब हाईकमान प्रत्याशियों को लेकर अंतिम फैसला सुनाएगा.
चुनाव को लेकर क्या बोली प्रतिभा?
वहीं, प्रतिभा सिंह ने चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि लंबे समय से संगठन में कुछ उथल पुथल चल रही है. ऐसे में चुनाव लड़ने को लेकर संशय था. मगर अब मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह खुद मैदान में उतरकर सभी लोगों की समस्या सुनेंगे और समाधान करेंगे. प्रतिभा सिंह ने कहा कि चुनाव लड़ने को लेकर उनकी गेंद अभी भी हाईकमान की फील्ड में है. उन्होंने बताया कि 4-5 अप्रैल को कांग्रेस की दिल्ली में बैठक होगी, जिसमें हाईकमान अपना फैसला सुनाएगा.