ETV Bharat / state

बीजेपी का पोखरण विस्फोट और रिमोट शिवराज के हाथ में, जानें क्यों प्रभात झा ने खुलकर कही थीं ऐसी बातें - Prabhat jha memories

बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व व सांसद प्रभात झा अब इस दुनिया में नहीं रहे, उनके राजनीतिक सफर के कुछ ऐसे किस्से- कहानियां हैं जो शायद कम ही लोग जानते होंगे. उसी में से एक किस्सा है पोखरण विस्फोट का. प्रभात झा ने जब मुखर होकर मीडिया से कहा था कि पार्टी में उनके साथ पोखरण विस्फोट जैसा हुआ. आइए जानें आखिर क्या था वो बीजेपी का पोखरण विस्फोट.

PRABHAT JHA MEMORIEs  Prabhajt jha passes away
जानें क्यों प्रभात झा ने खुलकर कही थीं ऐसी बातें (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 1:40 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 1:50 PM IST

भोपाल : बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद प्रभात झा राजनेता होने से पहले पत्रकार थे. यही वजह है कि उनके बयानों में एक पत्रकार की बेबाकी दिखाई देती थी. उनके राजनीतिक जीवन की सबसे मुश्किल घड़ी थी जब उन्हें एमपी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया था. असल में इतनी खामोशी से प्रभात झा की जगह नरेन्द्र सिंह तोमर की ताजपोशी की गई थी कि इस पूरे घटनाक्रम को खुद प्रभात झा ने पोखरण विस्फोट कहा था.

क्या कहा था प्रभात झा ने?

प्रभात झा ने खुद को अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर इशारा करते हुए कहा था कि जिस तरह से अटलजी ने पोखरण विस्फोट के समय इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी थी. शिवराज जी ने भी मेरी जगह तोमर की ताजपोशी का मामला जरा भी लीक नहीं होने दिया.

सन्न रह गए थी पार्टी और सभी लोग

प्रभात झा को एमपी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जाना उनके राजनीतिक जीवन का सबसे बड़ा झटका था, जिस तरह से उन्हें हटाया गया था वो कभी इसे नहीं भूल पाए. यही वजह थी कि जब उसी समय एक कार्यक्रम में उन्हें मौका मिला तो उनके भीतर के पत्रकार ने दिल की बात साफ-साफ कह दी. जब प्रभात जी ने उन्हें हटाए जाने के पूरे वाकये को पोखरण विस्फोट की संज्ञा दी थी. उन्होंने कहा कि मुझे हटाए जाने की खबर शिवराज ने बिल्कुल उसी तरह से लीक नहीं होने दी जिस तरह से कभी अटल जी ने पोखरण विस्फोट की खबर दुनिया तक नहीं होने दी थी. ये सुनकर पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और आमजन भी सन्न रह गए थे.

Read more -

शिवराज के हाथों में रिमोट...

प्रभात जी बहुत तरीके से अपनी बात कहना जानते थे. राजनेता होते हुए भी उनकी साफगोई कमाल की थी. कोई लाग लपेट नहीं, जब उन्हें हटाकर शिवराज सिंह चौहान की च्वॉइस पर नरेन्द्र सिंह तोमर को एमपी बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया तो उन्होंने इसी मंच से कहा एमपी में बीजेपी संगठन का रिमोट शिवराज जी के हाथ में है. तो जिसके हाथ में रिमोट हो उसके फैसले का सम्मान तो करना पड़ेगा.

भोपाल : बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद प्रभात झा राजनेता होने से पहले पत्रकार थे. यही वजह है कि उनके बयानों में एक पत्रकार की बेबाकी दिखाई देती थी. उनके राजनीतिक जीवन की सबसे मुश्किल घड़ी थी जब उन्हें एमपी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया था. असल में इतनी खामोशी से प्रभात झा की जगह नरेन्द्र सिंह तोमर की ताजपोशी की गई थी कि इस पूरे घटनाक्रम को खुद प्रभात झा ने पोखरण विस्फोट कहा था.

क्या कहा था प्रभात झा ने?

प्रभात झा ने खुद को अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर इशारा करते हुए कहा था कि जिस तरह से अटलजी ने पोखरण विस्फोट के समय इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी थी. शिवराज जी ने भी मेरी जगह तोमर की ताजपोशी का मामला जरा भी लीक नहीं होने दिया.

सन्न रह गए थी पार्टी और सभी लोग

प्रभात झा को एमपी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जाना उनके राजनीतिक जीवन का सबसे बड़ा झटका था, जिस तरह से उन्हें हटाया गया था वो कभी इसे नहीं भूल पाए. यही वजह थी कि जब उसी समय एक कार्यक्रम में उन्हें मौका मिला तो उनके भीतर के पत्रकार ने दिल की बात साफ-साफ कह दी. जब प्रभात जी ने उन्हें हटाए जाने के पूरे वाकये को पोखरण विस्फोट की संज्ञा दी थी. उन्होंने कहा कि मुझे हटाए जाने की खबर शिवराज ने बिल्कुल उसी तरह से लीक नहीं होने दी जिस तरह से कभी अटल जी ने पोखरण विस्फोट की खबर दुनिया तक नहीं होने दी थी. ये सुनकर पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और आमजन भी सन्न रह गए थे.

Read more -

शिवराज के हाथों में रिमोट...

प्रभात जी बहुत तरीके से अपनी बात कहना जानते थे. राजनेता होते हुए भी उनकी साफगोई कमाल की थी. कोई लाग लपेट नहीं, जब उन्हें हटाकर शिवराज सिंह चौहान की च्वॉइस पर नरेन्द्र सिंह तोमर को एमपी बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया तो उन्होंने इसी मंच से कहा एमपी में बीजेपी संगठन का रिमोट शिवराज जी के हाथ में है. तो जिसके हाथ में रिमोट हो उसके फैसले का सम्मान तो करना पड़ेगा.

Last Updated : Jul 26, 2024, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.