नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी के मंडोला स्थित पावर ग्रिड ऑफ़ कॉरपोरेशन इंडिया के स्टेशन में आग लग गई, जिसकी वजह से नॉर्थ दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली और साउथ दिल्ली के कई इलाकों में दोपहर 2:11 बजे से बिजली गुल है. अब विजली आपूर्ति शुचारू हो गई है. डीटीएल के वजीराबाद, कश्मीरी गेट, गीता कॉलोनी, हर्ष विहार, प्रीत विहार, आईपी पावर, राजघाट, नरेला और गोपालपुर विद्युत सब-स्टेशन भी प्रभावित हुए. बिजली कटौती से दिल्ली के लोग परेशान हैं. दूसरी ओर बिजली कटौती के कारण दिल्ली के कई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी नहीं चल रहे हैं, जिससे पेयजल संकट खड़ा हो सकता है. दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने कहा कि इस संबंध में वह आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मुलाकात का समय मांगेंगी.
आतिशी ने कहा कि, "मंडोला के ट्रांसमिशन से दिल्ली को 1500 मेगावाट की बिजली मिलती है. ट्रांसमिशन में आग लगने के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में पावर कट हुआ है. दिल्ली में जो भी बिजली कंपनियां हैं उनसे अन्य पावर सोर्सेज से बिजली आपूर्ति को लेकर बात चल रही है. ट्रांसमिशन में आग लगने से दिल्ली में बिजली कटौती गंभीर मुद्दा है.
इसको लेकर आज ही केंद्रिया ऊर्जा मंत्री से मुलाकात का समय मांगूंगी. जो पूरे देश का पावर ट्रांसमिशन सिस्टम है उसे केंद्र सरकार संभालती है. दिल्ली में लिमिटेड बिजली का प्रोडक्शन होता है. दिल्ली में अलग-अलग हिस्सों से बिजली आती है. तीन डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के जरिए दिल्ली में बिजली लोगों के घरों तक पहुंचाई जाती है. और इस काम के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी दिल्ली की है."
यह भी पढ़ें- दिल्ली में पानी की किल्लत पर आम आदमी पार्टी ने किया हरियाणा भवन का घेराव, पानी छोड़ने की मांग
मंत्री आतिशी ने कहा कि, 'यह बहुत चिंता का विषय है कि जो नेशनल लेवल का पावर इंफ्रास्ट्रक्चर है वह फेल हुआ है. मैं आज ही पावर मिनिस्टर, पीजीसीआईएल व एनटीपीसी के चेयरमैन से समय मांगूंगी और शिकायत करुंगी कि दिल्ली देश की राजधानी है और यहां पर इस तरीके का पावर कट और इंफ्रास्ट्रक्चर का फेलियर एक गंभीर मुद्दा है.' आईटीसी ने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली दी जाती है. जब दिल्ली में बिजली की डिमांड 8,300 मेगावाट पहुंच गई तब भी दिल्ली ने लोगों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति दी. लेकिन आज दिल्ली में नेशनल पावर ग्रिड की वजह से बिजली काटी है.
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बंद: नेशनल पावर ग्रिड की वजह से दिल्ली में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. इससे दिल्ली में कई वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट नहीं चल पा रहे हैं. जिसकी वजह से पेयजल संकट खड़ा हो सकता है. आतिशी ने बताया कि सोनिया विहार भागीरथी वजीराबाद समेत अन्य वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बिजली न होने के कारण बंद है. बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट चलाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे दिल्ली में पेयजल संकट न खड़ा हो.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में पानी की किल्लत से हाहाकार, महिलाओं ने किया मटका फोड़ प्रदर्शन