ETV Bharat / state

भारत टेक्स 2024 में दिखेगा मेक इन इंडिया का दम, भारतीय ब्रांड को विदेशों में चमकाने की तैयारी - India Textile Expo 2024

Bharat Tex 2024: दिल्ली के प्रगति मैदान में 26-29 फरवरी के बीच वैश्विक कपड़ा मेगा प्रदर्शनी 'भारत टेक्स 2024' का आयोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को इसका उद्घाटन करेंगे. यह देश का सबसे बड़ा वैश्विक टेक्सटाइल कार्यक्रम होगा.

भारत टेक्स 2024 में दिखेगा मेक इन इंडिया का दम
भारत टेक्स 2024 में दिखेगा मेक इन इंडिया का दम
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 24, 2024, 4:53 PM IST

भारत टेक्स 2024 में दिखेगा मेक इन इंडिया का दम

नई दिल्ली: भारतीय परिधानों की सांस्कृतिक विरासत को देश के सबसे बड़े प्रदर्शनी स्थल प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 'भारत टेक्स 2024' नाम से आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को इसका उद्घाटन करेंगे. 26 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में देश-विदेश से हजारों एक्जीबिटर्स परिधानों की पारंपरिक शैली के अलावा आधुनिक शैली की प्रदर्शनी लगाएंगे. इस मेगा इवेंट में 100 देशों के कारोबारी हिस्सा लेंगे.

भारत सरकार की मेक इन इंडिया थीम पर आधारित इस विशाल कपड़ों की प्रदर्शनी में भारत के ऐसे तमाम टेक्सटाइल कंपनी को आमंत्रित किया गया है जो पारंपरिक और आधुनिक परिधानों के निर्माण में अग्रणी है. इस प्रदर्शनी में तेजी से उभरते ब्रांड को अवसर दिया गया है. इनमें पुरुषों के लिए आधुनिक परिधान निर्माण में अग्रणी 'किलर' को भी आमंत्रित किया गया है.

किलर के क्रिएटिव हेड संजीव वाधवानी ने बताया कि उनका ब्रांड देश में तेजी से उभर रहा है. 26 से 29 फरवरी के बीच प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले कपड़ों की प्रदर्शनी में पीएमओ की तरफ से उन्हें विशेष निमंत्रण प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार चाहती है कि विदेश में भी भारतीय ब्रांड अपना नाम कमाए. आज हम मेक इन अमेरिका और मेक इन यूरोप पर गर्व करते हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि उन देशों में भी मेक इन इंडिया को लेकर चर्चा हो. वहां के लोग भारत में निर्मित कपड़ों के प्रति अपना आकर्षण दिखाएं.

संजीव वाधवानी ने आगे बताया कि आमतौर पर ऐसा होता है कि विदेशी ब्रांड के प्रति भारतीय लोग काफी एक्साइटेड होते हैं. अब यही एक्साइटमेंट भारत में निर्मित वस्तुओं के प्रति विदेशी नागरिकों में वह देखना चाहते हैं. किलर के सभी उत्पाद भारत में ही निर्मित हो रहे हैं. इस कंपनी के द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है.

बता दें कि भारत टेक्स 2024 एक वैश्विक कपड़ा मेगा कार्यक्रम है जो 11 कपड़ा निर्यात संवर्धन परिषदों के एक संघ द्वारा आयोजित किया जाता है और कपड़ा मंत्रालय द्वारा समर्थित है.

भारत टेक्स 2024 में दिखेगा मेक इन इंडिया का दम

नई दिल्ली: भारतीय परिधानों की सांस्कृतिक विरासत को देश के सबसे बड़े प्रदर्शनी स्थल प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 'भारत टेक्स 2024' नाम से आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को इसका उद्घाटन करेंगे. 26 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में देश-विदेश से हजारों एक्जीबिटर्स परिधानों की पारंपरिक शैली के अलावा आधुनिक शैली की प्रदर्शनी लगाएंगे. इस मेगा इवेंट में 100 देशों के कारोबारी हिस्सा लेंगे.

भारत सरकार की मेक इन इंडिया थीम पर आधारित इस विशाल कपड़ों की प्रदर्शनी में भारत के ऐसे तमाम टेक्सटाइल कंपनी को आमंत्रित किया गया है जो पारंपरिक और आधुनिक परिधानों के निर्माण में अग्रणी है. इस प्रदर्शनी में तेजी से उभरते ब्रांड को अवसर दिया गया है. इनमें पुरुषों के लिए आधुनिक परिधान निर्माण में अग्रणी 'किलर' को भी आमंत्रित किया गया है.

किलर के क्रिएटिव हेड संजीव वाधवानी ने बताया कि उनका ब्रांड देश में तेजी से उभर रहा है. 26 से 29 फरवरी के बीच प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले कपड़ों की प्रदर्शनी में पीएमओ की तरफ से उन्हें विशेष निमंत्रण प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार चाहती है कि विदेश में भी भारतीय ब्रांड अपना नाम कमाए. आज हम मेक इन अमेरिका और मेक इन यूरोप पर गर्व करते हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि उन देशों में भी मेक इन इंडिया को लेकर चर्चा हो. वहां के लोग भारत में निर्मित कपड़ों के प्रति अपना आकर्षण दिखाएं.

संजीव वाधवानी ने आगे बताया कि आमतौर पर ऐसा होता है कि विदेशी ब्रांड के प्रति भारतीय लोग काफी एक्साइटेड होते हैं. अब यही एक्साइटमेंट भारत में निर्मित वस्तुओं के प्रति विदेशी नागरिकों में वह देखना चाहते हैं. किलर के सभी उत्पाद भारत में ही निर्मित हो रहे हैं. इस कंपनी के द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है.

बता दें कि भारत टेक्स 2024 एक वैश्विक कपड़ा मेगा कार्यक्रम है जो 11 कपड़ा निर्यात संवर्धन परिषदों के एक संघ द्वारा आयोजित किया जाता है और कपड़ा मंत्रालय द्वारा समर्थित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.