ETV Bharat / state

Delhi: दिल्लीवालों को बीमार होने का डर! प्रदूषित हवा और यमुना के गंदे पानी से सेहत पर 'डबल अटैक'

-यमुना नदी का प्रदूषण जहरीले स्तर तक पहुंचा. -नदी में नहाने से हो सकती हैं कई बीमारियां.

Pollution experts say Yamuna water is highly polluted
प्रदूषण एक्सपर्ट का कहना अत्यधिक प्रदूषित है यमुना का जल (IANS)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 7, 2024, 9:05 AM IST

Updated : Nov 7, 2024, 5:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: यमुना नदी किस हद तक प्रदूषित है. तस्वीरें देखकर साफ पता चल रहा है. दिल्ली में सफेद झाग से यमुना पूरी तरह से ढंकी दिख रही है. तमाम तरह का कचरा और केमिकल मिक्स यह झाग लोगों को बीमार कर सकता है. दरअसल, चिंता इसलिए और बढ़ गई है कि छठ पूजा पर यहां महिलाएं डुबकी लगा रही हैं. यह बीमारी को बुलावा देने से कम नहीं है.

यमुना नदी का प्रदूषण किस स्तर तक पहुंच गया है, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने ओखला के पास यमुना नदी का जल प्रदूषण को मापने के लिए प्रदूषण एक्सपर्ट विजय प्रताप दुबे से बात की. उन्होंने बताया कि नॉर्मल नहाने का पानी का टीडीएस स्तर 300 मिली ग्राम/लीटर (mg/L) पर साफ माना जाता है, जिससे लोग नहाने में प्रयोग करते हैं. वहीं, यमुना का जल का टीडीएस स्तर साढ़े 600 (mg/L) से अधिक है, जो किसी भी रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता.

लोगों को कई बीमारियों का खतरा: यमुना नदी में नहाने और उसका प्रयोग करने से तमाम तरह की बीमारियां हो सकती हैं. उन्होंने बताया कि छठ के दौरान जो लोग यमुना में स्नान करेंगे, उन्हें त्वचा संबंधी तमाम बीमारियां हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि यमुना का जल इस हद तक प्रदूषित है कि इसमें जाने से भी बीमारियां हो सकती हैं.

यमुना नदी का प्रदूषण जहरीली स्तर तक पहुंचा. यमुना में जाने से हो सकती हैं बीमारियां. (ETV Bharat)

सफेद झाग वाला जहर तैर रहा है: गुरुवार को जहां लोग छठ पर्व की शुरुआत डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर शुरू करेंगे. वहीं नोएडा के ओखला बैराज के पास बहने वाली यमुना नदी का पानी प्रदूषित होने के साथ ही भारी मात्रा में सफेद झाग पानी पर तैर रहा है. यमुना नदी में फैले प्रदूषण के संबंध में जब ईटीवी भारत की टीम ने जल प्रदूषण एक्सपर्ट विजय प्रताप दुबे से बात की तो उन्होंने बताया कि जल प्रदूषण को मापने वाली मशीन के आधार पर माने तो यमुना नदी का जल अत्यधिक प्रदूषित है. वर्तमान समय में इसका टीडीएस स्तर 650 (mg/L) पर पहुंच चुका है.

TDS Level (mg/L) Water Quality Health Implications

  1. 50-300: पीने के लिए सबसे सुरक्षित
  2. 300-600: पीने के लिए सुरक्षित
  3. 600-900: पीने के लिए संतोषजनक
  4. 900-1200: खराब, कुछ लोगों में रेचक प्रभाव पैदा कर सकता है

क्या है टीडीएस लेवेल: टीडीएस लेवल का मतलब टोटल डिसॉल्व्ड सॉलिड्स, यानी पानी में घुले कणों या ठोस पदार्थों की सांद्रता है. टीडीएस में अकार्बनिक लवण जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम, क्लोराइड, सल्फेट्स, बाइकार्बोनेट आदि के साथ-साथ कई और अकार्बनिक यौगिक शामिल होते हैं जो पानी में आसानी से घुल जाते हैं.

शरीर के लिए घातक: उन्होंने बताया कि 140 (mg/L) का पानी पीने योग्य होता है. वही नहाने का पानी का टीडीएस स्तर 350 (mg/L) के करीब मापा जाता है, जबकि यमुना नदी का जल वर्तमान समय में 650 (mg/L) को पार कर रहा है, जो अपने आप में एक चिंताजनक और लोगों के जीवन के लिए घातक भी है. उन्होंने बताया कि छठ पर्व के दौरान लोग डूबते सूर्य और उगते हुए सूर्य को यमुना नदी में खड़े होकर अर्घ्य और इस दौरान उनके शरीर में यमुना का प्रदूषित पानी लगेगा, जो कि काफी घातक होगा.

यमुना के तीन बैराज खोले गए: ओखला बैराज के पास बहने वाली यमुना नदी के पुल के नीचे बने हुए बैराज को सिंचाई विभाग द्वारा प्रदूषण को लेकर बंद किया गया था, जिसके चलते नोएडा की तरफ यमुना नदी का जलस्तर कम हुआ, पर छठ पर्व को देखते हुए यमुना नदी में पानी की कमी ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए तीन बैराज को खोला गया, जिसमें दो बैराज आज एक साथ खोले गए और एक बाद में. सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अत्यधिक पानी आने से यमुना में दिखने वाली जाग को आगे बढ़ाया जा सकता है, ताकि लोग आसानी से घाट के किनारे छठ पर्व मना सके.

Pollution experts say Yamuna water is highly polluted
प्रदूषण एक्सपर्ट का कहना अत्यधिक प्रदूषित है यमुना का जल (ETV Bharat IANS)

दिल्ली एनसीआर गैस चेंबर में तब्दील: वहीं, दूसरी ओर दिल्ली एनसीआर आज गैस चेंबर में तब्दील हो गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की मानें तो दिल्ली एनसीआर की हवा में सांस लेने से पहले से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों के साथ-साथ स्वस्थ लोगों पर भी हानिकारक असर पड़ रहा है. कई इलाकों में तो एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के पार पहुंच चुका है. लोगों को सांस लेने में परेशानी के साथ-साथ आंखों में जलन का एहसास हो रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर की हवा और प्रदूषित हो सकती है.

Pollution experts say Yamuna water is highly polluted
जल प्रदूषण को मापने वाली मशीन के आधार पर माने तो यमुना नदी का जल अत्यधिक प्रदूषित है (ETV Bharat)
Pollution experts say Yamuna water is highly polluted
जल प्रदूषण को मापने वाली मशीन के आधार पर माने तो यमुना नदी का जल अत्यधिक प्रदूषित है (ETV Bharat)

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने क्या कहा: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रदूषण शहर दिल्ली है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 367 दर्ज किया गया है. दिल्ली के आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, रोहिणी, विवेक विहार, सोनिया विहार, और वजीरपुर में प्रदूषण के हालात सबसे ज्यादा खराब है. दिल्ली-एनसीआर में यह सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाके हैं. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पार कर चुका है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स के 400 पार करने पर पहले से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों के साथ-साथ स्वस्थ लोगों को भी स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं होने की संभावना बनी रहती है.

Pollution experts say Yamuna water is highly polluted
छठ पर्व, प्रदुषित हुआ यमुना जल (ETV Bharat)

स्कूलों में क्या कुछ दिन की छुट्टी होगी: माना जा रहा है कि अगर दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का लेवल और बढ़ता है तो पिछले साल की तरह इस साल भी दिल्ली एनसीआर में स्कूलों में कुछ दिन की छुट्टी की जा सकती है. हालांकि, अभी ठंड की पूरी तरह से शुरुआत नहीं हुई है. मौसम बदलने के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स के और खराब होने की संभावना बनी हुई है. दिल्ली एनसीआर का कोई भी इलाका ऐसा नहीं है जहां पर लोगों को सांस लेने के लिए साफ हवा मिल सके. हर तरफ हवा में प्रदूषण का जहर मौजूद है. हालात गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच भी ठीक नहीं है.

Pollution experts say Yamuna water is highly polluted
यमुना में जाने से हो सकती हैं बीमारियां. (ETV Bharat)

क्या कहते हैं आंकड़े: आंकड़े बता रहे हैं की दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार इजाफा हो रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश पंजाब और हरियाणा में जल रही पराली, वाहनों से निकलने वाला धुआं और औद्योगिक इकाइयों से निकल रहा धुआं प्रदूषण का मुख्य कारण बताया जा रहा है. हालांकि अधिकारियों का मानना है कि अगर हवा की रफ्तार तेज होती है तो प्रदूषण के कम होने की संभावना है.

दिल्ली का एक्यूआई- 367

  1. अलीपुर: 388
  2. आनंद विहार: 426
  3. अशोक विहार: 417
  4. आया नगर: 358
  5. बवाना: 415
  6. बुराड़ी क्रॉसिंग: 380
  7. डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज: 390
  8. आईजीआई एयरपोर्ट: 362
  9. आईटीओ दिल्ली: 369
  10. जहांगीरपुरी: 425
  11. मंदिर मार्ग: 371
  12. मुंडका: 415
  13. नेहरू नगर: 398
  14. नॉर्थ कैंपस: 371
  15. पटपड़गंज: 398
  16. पंजाबी बाग: 392
  17. पूसा: 351
  18. आरके पुरम: 380
  19. रोहिणी: 406
  20. शादीपुर: 385
  21. सीरी फोर्ट: 366
  22. सोनिया विहार: 400
  23. विवेक विहार: 411
  24. वजीरपुर: 426

गाजियाबाद का एक्यूआई- 308

  1. इंदिरापुरम: 245
  2. लोनी: 393
  3. संजय नगर: 258
  4. वसुंधरा: 337

नोएडा का एक्यूआई- 276

  1. सेक्टर 125: 248
  2. सेक्टर 62: 310
  3. सेक्टर 1: 221
  4. सेक्टर 116: 324

ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई- 278

  1. नॉलेज पार्क 3: 305
  2. नॉलेज पार्क 5: 252

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स कितना खराब, क्या है पहचान

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को गंभीर और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

Delhi: प्रदूषण लगातार बनता जा रहा है दिल्ली-NCR के लिए खतरा, क्या फिर बंद होंगे स्कूल?

Delhi: प्रदूषण से दिल्ली की 'हवा खराब', 9 महीने में अब तक सबसे खराब स्थिति

दिल्ली में हवा ही नहीं, पानी भी 'जहरीला', यमुना नदी के पानी में झाग ही झाग, देखें वीडियो

Delhi: ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए प्राधिकरण ने तेज की मुहिम, कूड़ा जलाने पर 80 हजार जुर्माना वसूला

नई दिल्ली/नोएडा: यमुना नदी किस हद तक प्रदूषित है. तस्वीरें देखकर साफ पता चल रहा है. दिल्ली में सफेद झाग से यमुना पूरी तरह से ढंकी दिख रही है. तमाम तरह का कचरा और केमिकल मिक्स यह झाग लोगों को बीमार कर सकता है. दरअसल, चिंता इसलिए और बढ़ गई है कि छठ पूजा पर यहां महिलाएं डुबकी लगा रही हैं. यह बीमारी को बुलावा देने से कम नहीं है.

यमुना नदी का प्रदूषण किस स्तर तक पहुंच गया है, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने ओखला के पास यमुना नदी का जल प्रदूषण को मापने के लिए प्रदूषण एक्सपर्ट विजय प्रताप दुबे से बात की. उन्होंने बताया कि नॉर्मल नहाने का पानी का टीडीएस स्तर 300 मिली ग्राम/लीटर (mg/L) पर साफ माना जाता है, जिससे लोग नहाने में प्रयोग करते हैं. वहीं, यमुना का जल का टीडीएस स्तर साढ़े 600 (mg/L) से अधिक है, जो किसी भी रूप में प्रयोग नहीं किया जा सकता.

लोगों को कई बीमारियों का खतरा: यमुना नदी में नहाने और उसका प्रयोग करने से तमाम तरह की बीमारियां हो सकती हैं. उन्होंने बताया कि छठ के दौरान जो लोग यमुना में स्नान करेंगे, उन्हें त्वचा संबंधी तमाम बीमारियां हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि यमुना का जल इस हद तक प्रदूषित है कि इसमें जाने से भी बीमारियां हो सकती हैं.

यमुना नदी का प्रदूषण जहरीली स्तर तक पहुंचा. यमुना में जाने से हो सकती हैं बीमारियां. (ETV Bharat)

सफेद झाग वाला जहर तैर रहा है: गुरुवार को जहां लोग छठ पर्व की शुरुआत डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर शुरू करेंगे. वहीं नोएडा के ओखला बैराज के पास बहने वाली यमुना नदी का पानी प्रदूषित होने के साथ ही भारी मात्रा में सफेद झाग पानी पर तैर रहा है. यमुना नदी में फैले प्रदूषण के संबंध में जब ईटीवी भारत की टीम ने जल प्रदूषण एक्सपर्ट विजय प्रताप दुबे से बात की तो उन्होंने बताया कि जल प्रदूषण को मापने वाली मशीन के आधार पर माने तो यमुना नदी का जल अत्यधिक प्रदूषित है. वर्तमान समय में इसका टीडीएस स्तर 650 (mg/L) पर पहुंच चुका है.

TDS Level (mg/L) Water Quality Health Implications

  1. 50-300: पीने के लिए सबसे सुरक्षित
  2. 300-600: पीने के लिए सुरक्षित
  3. 600-900: पीने के लिए संतोषजनक
  4. 900-1200: खराब, कुछ लोगों में रेचक प्रभाव पैदा कर सकता है

क्या है टीडीएस लेवेल: टीडीएस लेवल का मतलब टोटल डिसॉल्व्ड सॉलिड्स, यानी पानी में घुले कणों या ठोस पदार्थों की सांद्रता है. टीडीएस में अकार्बनिक लवण जैसे कैल्शियम, मैग्नीशियम, क्लोराइड, सल्फेट्स, बाइकार्बोनेट आदि के साथ-साथ कई और अकार्बनिक यौगिक शामिल होते हैं जो पानी में आसानी से घुल जाते हैं.

शरीर के लिए घातक: उन्होंने बताया कि 140 (mg/L) का पानी पीने योग्य होता है. वही नहाने का पानी का टीडीएस स्तर 350 (mg/L) के करीब मापा जाता है, जबकि यमुना नदी का जल वर्तमान समय में 650 (mg/L) को पार कर रहा है, जो अपने आप में एक चिंताजनक और लोगों के जीवन के लिए घातक भी है. उन्होंने बताया कि छठ पर्व के दौरान लोग डूबते सूर्य और उगते हुए सूर्य को यमुना नदी में खड़े होकर अर्घ्य और इस दौरान उनके शरीर में यमुना का प्रदूषित पानी लगेगा, जो कि काफी घातक होगा.

यमुना के तीन बैराज खोले गए: ओखला बैराज के पास बहने वाली यमुना नदी के पुल के नीचे बने हुए बैराज को सिंचाई विभाग द्वारा प्रदूषण को लेकर बंद किया गया था, जिसके चलते नोएडा की तरफ यमुना नदी का जलस्तर कम हुआ, पर छठ पर्व को देखते हुए यमुना नदी में पानी की कमी ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए तीन बैराज को खोला गया, जिसमें दो बैराज आज एक साथ खोले गए और एक बाद में. सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अत्यधिक पानी आने से यमुना में दिखने वाली जाग को आगे बढ़ाया जा सकता है, ताकि लोग आसानी से घाट के किनारे छठ पर्व मना सके.

Pollution experts say Yamuna water is highly polluted
प्रदूषण एक्सपर्ट का कहना अत्यधिक प्रदूषित है यमुना का जल (ETV Bharat IANS)

दिल्ली एनसीआर गैस चेंबर में तब्दील: वहीं, दूसरी ओर दिल्ली एनसीआर आज गैस चेंबर में तब्दील हो गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों की मानें तो दिल्ली एनसीआर की हवा में सांस लेने से पहले से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों के साथ-साथ स्वस्थ लोगों पर भी हानिकारक असर पड़ रहा है. कई इलाकों में तो एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के पार पहुंच चुका है. लोगों को सांस लेने में परेशानी के साथ-साथ आंखों में जलन का एहसास हो रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर की हवा और प्रदूषित हो सकती है.

Pollution experts say Yamuna water is highly polluted
जल प्रदूषण को मापने वाली मशीन के आधार पर माने तो यमुना नदी का जल अत्यधिक प्रदूषित है (ETV Bharat)
Pollution experts say Yamuna water is highly polluted
जल प्रदूषण को मापने वाली मशीन के आधार पर माने तो यमुना नदी का जल अत्यधिक प्रदूषित है (ETV Bharat)

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने क्या कहा: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रदूषण शहर दिल्ली है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 367 दर्ज किया गया है. दिल्ली के आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, जहांगीरपुरी, मुंडका, रोहिणी, विवेक विहार, सोनिया विहार, और वजीरपुर में प्रदूषण के हालात सबसे ज्यादा खराब है. दिल्ली-एनसीआर में यह सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाके हैं. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पार कर चुका है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक एयर क्वालिटी इंडेक्स के 400 पार करने पर पहले से विभिन्न बीमारियों से ग्रसित लोगों के साथ-साथ स्वस्थ लोगों को भी स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं होने की संभावना बनी रहती है.

Pollution experts say Yamuna water is highly polluted
छठ पर्व, प्रदुषित हुआ यमुना जल (ETV Bharat)

स्कूलों में क्या कुछ दिन की छुट्टी होगी: माना जा रहा है कि अगर दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का लेवल और बढ़ता है तो पिछले साल की तरह इस साल भी दिल्ली एनसीआर में स्कूलों में कुछ दिन की छुट्टी की जा सकती है. हालांकि, अभी ठंड की पूरी तरह से शुरुआत नहीं हुई है. मौसम बदलने के बाद एयर क्वालिटी इंडेक्स के और खराब होने की संभावना बनी हुई है. दिल्ली एनसीआर का कोई भी इलाका ऐसा नहीं है जहां पर लोगों को सांस लेने के लिए साफ हवा मिल सके. हर तरफ हवा में प्रदूषण का जहर मौजूद है. हालात गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच भी ठीक नहीं है.

Pollution experts say Yamuna water is highly polluted
यमुना में जाने से हो सकती हैं बीमारियां. (ETV Bharat)

क्या कहते हैं आंकड़े: आंकड़े बता रहे हैं की दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में लगातार इजाफा हो रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश पंजाब और हरियाणा में जल रही पराली, वाहनों से निकलने वाला धुआं और औद्योगिक इकाइयों से निकल रहा धुआं प्रदूषण का मुख्य कारण बताया जा रहा है. हालांकि अधिकारियों का मानना है कि अगर हवा की रफ्तार तेज होती है तो प्रदूषण के कम होने की संभावना है.

दिल्ली का एक्यूआई- 367

  1. अलीपुर: 388
  2. आनंद विहार: 426
  3. अशोक विहार: 417
  4. आया नगर: 358
  5. बवाना: 415
  6. बुराड़ी क्रॉसिंग: 380
  7. डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज: 390
  8. आईजीआई एयरपोर्ट: 362
  9. आईटीओ दिल्ली: 369
  10. जहांगीरपुरी: 425
  11. मंदिर मार्ग: 371
  12. मुंडका: 415
  13. नेहरू नगर: 398
  14. नॉर्थ कैंपस: 371
  15. पटपड़गंज: 398
  16. पंजाबी बाग: 392
  17. पूसा: 351
  18. आरके पुरम: 380
  19. रोहिणी: 406
  20. शादीपुर: 385
  21. सीरी फोर्ट: 366
  22. सोनिया विहार: 400
  23. विवेक विहार: 411
  24. वजीरपुर: 426

गाजियाबाद का एक्यूआई- 308

  1. इंदिरापुरम: 245
  2. लोनी: 393
  3. संजय नगर: 258
  4. वसुंधरा: 337

नोएडा का एक्यूआई- 276

  1. सेक्टर 125: 248
  2. सेक्टर 62: 310
  3. सेक्टर 1: 221
  4. सेक्टर 116: 324

ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई- 278

  1. नॉलेज पार्क 3: 305
  2. नॉलेज पार्क 5: 252

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स कितना खराब, क्या है पहचान

एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को गंभीर और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

Delhi: प्रदूषण लगातार बनता जा रहा है दिल्ली-NCR के लिए खतरा, क्या फिर बंद होंगे स्कूल?

Delhi: प्रदूषण से दिल्ली की 'हवा खराब', 9 महीने में अब तक सबसे खराब स्थिति

दिल्ली में हवा ही नहीं, पानी भी 'जहरीला', यमुना नदी के पानी में झाग ही झाग, देखें वीडियो

Delhi: ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए प्राधिकरण ने तेज की मुहिम, कूड़ा जलाने पर 80 हजार जुर्माना वसूला

Last Updated : Nov 7, 2024, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.