ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़ में सियासत, भाजपा ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस, कांग्रेस ने निकली संविधान यात्रा - Politics on Independence Day

Politics ON Independence Day in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस और संविधान यात्रा निकाली.

Congress Samvidhan Yatra
छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर राजनीति (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 15, 2024, 11:52 AM IST

रायपुर: 15 अगस्त को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.वही बात की जाए राजनीतिक दलों की तो उनमें सियासत तेज हो गई है. 15 अगस्त के पहले 14 अगस्त के दिन जहां एक और भाजपा ने तिरंगा यात्रा सहित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया तो वहीं कांग्रेस ने संविधान यात्रा निकाली. छत्तीसगढ़ में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर इस बार सियासी रंग चढ़ता नजर आया.

छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर राजनीति (ETV Bharat Chhattisgarh)

भाजपा की तिरंगा यात्रा और विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस: देश सहित प्रदेश में भाजपा हर घर तिरंगा अभियान चला रही है. इसी कड़ी में रायपुर में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व विधायक राजेश मूणत ने किया. इस दौरान विधायक कहीं पैदल तिरंगा लिए हाथ में यात्रा करते नजर आए तो कहीं मोटरसाइकिल की रैली में भी तिरंगा के साथ भ्रमण किया. साथ ही भाजपा ने देश के बंटवारे को लेकर स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया है. इस दौरान राजधानी रायपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित सांसद विधायक और कई भाजपा के नेता उपस्थित रहे.

विभाजन, मानव इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी: इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा "भारत का विभाजन सिर्फ देश का विभाजन नहीं था, यह मानव इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक था. विभाजन का दंश झेलने वाली पीढ़ी की वेदना वर्तमान और आने वाली पीढ़ियां कभी नहीं भूलेगी. साथ ही इसे दोहराना ना पड़े , इसलिए इसकी याद में हम विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहे हैं.

साय ने कहा कि "विभाजन के दौरान लोगों को विस्थापन हुआ, लोगों ने कई यातनाएं झेली, लोग अपनों से बिछड़ गए, उसे भुलाया नहीं जा सकता. यह सब सिर्फ इसलिए हुआ कि दो नेताओं ने अपने स्वार्थ और कुर्सी के मोह को देश से ऊपर रखा. पाकिस्तान से अलग होकर बने बांग्लादेश को देखो आज उसकी क्या स्थिति है."

कांग्रेस की संविधान यात्रा: भाजपा के इन कार्यक्रमों के जवाब में कांग्रेस ने 14 अगस्त को संविधान यात्रा निकाली. इसका आयोजन प्रदेश से लेकर हर वार्ड में किया गया. इसमें संविधान की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई. इस दौरान संविधान यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि "अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आवाहन पर पूरे प्रदेश में संविधान यात्रा निकाली गई. रायपुर में आयोजित इस संविधान यात्रा में मैं भी शामिल हुआ हूं."

कांग्रेस संविधान बचाने की लड़ रही लड़ाई: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा- "भाजपा अपने कुकर्मों का प्रायश्चित कर रही है. इसलिए तिरंगा यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस आजादी से लड़ाई लड़ी, आजादी के बाद आजादी के पर्व में खुशियां मनाई, मिठाइयां बांटी, तिरंगा फहराया. यदि इस देश में कही तिरंगा नहीं फहराया है तो आरएसएस का मुख्यालय है और जिन दो युवाओं ने आरएसएस के मुख्यालय में तिरंगा फहराया था उसके खिलाफ आरएसएस के लोगों ने एफआईआर कराए थे. आज भाजपा जो भी कर रही हो अपने किए गए कामों का प्रायश्चित कर रही है."

धनंजय सिंह ठाकुर ने आगे कहा "भाजपा लगातार संविधान बदलने की बात करती है, डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान की रचना की, जो इस देश के हर वर्ग को अधिकार दिए हैं, उसके खिलाफ भाजपा खड़ी हुई है और कांग्रेस पार्टी संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही है. इसलिए हमने संविधान यात्रा निकाला. आज वह लोग विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहे हैं. बीजेपी अंग्रेजों के खिलाफ कभी कार्यक्रम नहीं करती, विरोध नहीं करती है. यह हमेशा स्वतंत्रता आंदोलन के लड़ने वालों के खिलाफ काम करते हैं."

"देश की आजादी पर राजनीति ना करें": राजनीतिक जानकारी में वरिष्ठ पत्रकार राम अवतार तिवारी का कहना है "आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाई जा रही है, तिरंगा लहराया जा रहा है. जो यह दिखता है कि देश की आजादी का उत्साह पूरे देश में है. इस आजादी के लिए कितनों ने बलिदान दिया, तब जाकर हमें यह आजादी मिली है. इसके लिए किसी एक जाति धर्म समुदाय या व्यक्ति ने नहीं बल्कि सब ने मिलकर लड़ाई लड़ी थी. अंग्रेजों को देश से भगाया था. लेकिन जिस तरीके से इसको राजनीतिक रूप देने की कोशिश की जा रही वह सही नहीं है. ऐसा नहीं होना चाहिए."

स्वतंत्रता दिवस के जश्न में सराबोर छत्तीसगढ़, लोग एक दूसरे को दे रहे बधाइयां - Independence Day celebration
बस्तर के 13 गांवों में पहली बार लहराएगा तिरंगा, नक्सलगढ़ में चढ़ा जश्न ए आजादी का रंग - Independence Day 2024
आजादी के नायकों की वीरगाथा, इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखे हैं जिनके नाम - Independence Day 2024

रायपुर: 15 अगस्त को पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.वही बात की जाए राजनीतिक दलों की तो उनमें सियासत तेज हो गई है. 15 अगस्त के पहले 14 अगस्त के दिन जहां एक और भाजपा ने तिरंगा यात्रा सहित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया तो वहीं कांग्रेस ने संविधान यात्रा निकाली. छत्तीसगढ़ में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर इस बार सियासी रंग चढ़ता नजर आया.

छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर राजनीति (ETV Bharat Chhattisgarh)

भाजपा की तिरंगा यात्रा और विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस: देश सहित प्रदेश में भाजपा हर घर तिरंगा अभियान चला रही है. इसी कड़ी में रायपुर में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसका नेतृत्व विधायक राजेश मूणत ने किया. इस दौरान विधायक कहीं पैदल तिरंगा लिए हाथ में यात्रा करते नजर आए तो कहीं मोटरसाइकिल की रैली में भी तिरंगा के साथ भ्रमण किया. साथ ही भाजपा ने देश के बंटवारे को लेकर स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया है. इस दौरान राजधानी रायपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित सांसद विधायक और कई भाजपा के नेता उपस्थित रहे.

विभाजन, मानव इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी: इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा "भारत का विभाजन सिर्फ देश का विभाजन नहीं था, यह मानव इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक था. विभाजन का दंश झेलने वाली पीढ़ी की वेदना वर्तमान और आने वाली पीढ़ियां कभी नहीं भूलेगी. साथ ही इसे दोहराना ना पड़े , इसलिए इसकी याद में हम विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहे हैं.

साय ने कहा कि "विभाजन के दौरान लोगों को विस्थापन हुआ, लोगों ने कई यातनाएं झेली, लोग अपनों से बिछड़ गए, उसे भुलाया नहीं जा सकता. यह सब सिर्फ इसलिए हुआ कि दो नेताओं ने अपने स्वार्थ और कुर्सी के मोह को देश से ऊपर रखा. पाकिस्तान से अलग होकर बने बांग्लादेश को देखो आज उसकी क्या स्थिति है."

कांग्रेस की संविधान यात्रा: भाजपा के इन कार्यक्रमों के जवाब में कांग्रेस ने 14 अगस्त को संविधान यात्रा निकाली. इसका आयोजन प्रदेश से लेकर हर वार्ड में किया गया. इसमें संविधान की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई. इस दौरान संविधान यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि "अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आवाहन पर पूरे प्रदेश में संविधान यात्रा निकाली गई. रायपुर में आयोजित इस संविधान यात्रा में मैं भी शामिल हुआ हूं."

कांग्रेस संविधान बचाने की लड़ रही लड़ाई: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा- "भाजपा अपने कुकर्मों का प्रायश्चित कर रही है. इसलिए तिरंगा यात्रा निकाल रही है. कांग्रेस आजादी से लड़ाई लड़ी, आजादी के बाद आजादी के पर्व में खुशियां मनाई, मिठाइयां बांटी, तिरंगा फहराया. यदि इस देश में कही तिरंगा नहीं फहराया है तो आरएसएस का मुख्यालय है और जिन दो युवाओं ने आरएसएस के मुख्यालय में तिरंगा फहराया था उसके खिलाफ आरएसएस के लोगों ने एफआईआर कराए थे. आज भाजपा जो भी कर रही हो अपने किए गए कामों का प्रायश्चित कर रही है."

धनंजय सिंह ठाकुर ने आगे कहा "भाजपा लगातार संविधान बदलने की बात करती है, डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान की रचना की, जो इस देश के हर वर्ग को अधिकार दिए हैं, उसके खिलाफ भाजपा खड़ी हुई है और कांग्रेस पार्टी संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रही है. इसलिए हमने संविधान यात्रा निकाला. आज वह लोग विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मना रहे हैं. बीजेपी अंग्रेजों के खिलाफ कभी कार्यक्रम नहीं करती, विरोध नहीं करती है. यह हमेशा स्वतंत्रता आंदोलन के लड़ने वालों के खिलाफ काम करते हैं."

"देश की आजादी पर राजनीति ना करें": राजनीतिक जानकारी में वरिष्ठ पत्रकार राम अवतार तिवारी का कहना है "आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मनाई जा रही है, तिरंगा लहराया जा रहा है. जो यह दिखता है कि देश की आजादी का उत्साह पूरे देश में है. इस आजादी के लिए कितनों ने बलिदान दिया, तब जाकर हमें यह आजादी मिली है. इसके लिए किसी एक जाति धर्म समुदाय या व्यक्ति ने नहीं बल्कि सब ने मिलकर लड़ाई लड़ी थी. अंग्रेजों को देश से भगाया था. लेकिन जिस तरीके से इसको राजनीतिक रूप देने की कोशिश की जा रही वह सही नहीं है. ऐसा नहीं होना चाहिए."

स्वतंत्रता दिवस के जश्न में सराबोर छत्तीसगढ़, लोग एक दूसरे को दे रहे बधाइयां - Independence Day celebration
बस्तर के 13 गांवों में पहली बार लहराएगा तिरंगा, नक्सलगढ़ में चढ़ा जश्न ए आजादी का रंग - Independence Day 2024
आजादी के नायकों की वीरगाथा, इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखे हैं जिनके नाम - Independence Day 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.