नई दिल्ली: जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर लगातार दिल्ली में सियासी पारा गरम है. उनके शुगर और इंसुलिन को लेकर हंगामा मचा हुआ है. जहां परिवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री जानबूझकर ऐसा खाना खा रहे हैं. जिसे उनका शुगर बढ़े. वह आलू पूरी खा रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री के खिलाफ साजिश हो रही है. उनको इंसुलिन लेने नहीं दिया जा रहा है. इसी बीच पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने कहा है कि भाजपा मुख्यमंत्री की हत्या करवाना चाहती है.
पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बौखलाई हुई है. मुख्यमंत्री जी को परेशान करना चाहती है. मुख्यमंत्री से अपनी दुश्मनी निकालना चाहती है. भाजपा मुख्यमंत्री की हत्या भी करवा सकती है जिस प्रकार से उनको इंसुलिन लगाने से रोका जा रहा है जिस तरह उनके साथ षड़यंत्र किया जा रहा है. यह षड्यंत्र देश के सामने हैं देश के सामने है कि कैसे उनके बेटे अरविंद केजवाल को जेल में डालकर उनको परेशान किया जा रहा है. देश के इतिहास में लिखा जाएगा कि कैसे एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री को फंसाया गया जेल में डाला गया. उनको दबाने के लिए उनको खत्म करने के लिए बीजेपी कितनी नीचता पर उतर आई है. यह सब लिखा जाएगा.
ये भी पढ़ें : जेल में क्या-क्या खा रहे केजरीवाल..., जानिए- ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का जायका, जिस पर बढ़ा है विवाद
बता दें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए हैं और वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. इस दौरान उनकी तबीयत खराब होने की बात आम आदमी पार्टी के द्वारा कही जा रही है. आप नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री का तबीयत लगातार बिगड़ रही है. उनका शुगर लेवल बढ़ रहा है लेकिन उनको इंसुलिन देने से रोका जा रहा है. वहीं ईडी ने अदालत को बताया है कि लगातार मुख्यमंत्री ऐसा खाना खा रहे हैं जिससे उनका शुगर लेवल बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें : केजरीवाल की हेल्थ को लेकर LG ने जताई चिंता, तिहाड़ जेल के DG से 24 घंटे के भीतर मांगी रिपोर्ट