सरगुजा : पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने संदीप लकड़ा हत्याकांड को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. अमरजीत भगत के मुताबिक प्रशासन आदिवासियों को हक दिलाने के लिए प्रयास नहीं कर रहा है. परिजनों ने पार्थिव शरीर लेने से इनकार कर दिया है. पुलिस प्रशासन ने चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं.
अमरजीत भगत ने लगाए आरोप : अमरजीत भगत के मुताबिक परिजनों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि जब तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं होता पार्थिव शरीर को नहीं लेंगे. जबकि पुलिस प्रशासन अब तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सका है.ऐसे में शव को इसी तरह से कब तक रखा जाएगा.इसलिए प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए.
''जब प्रदेश की जिम्मेदारी आदिवासी नेता को मिली तो हमें आशा था कि वे आदिवासियों को उनका हक दिलाएंगे. लेकिन आदिवासी नौजवान युवक का बेहरमी से हत्या कर दफना देना. उचित न्याय नहीं मिल पाना शासन प्रशासन के ऊपर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है. यदि तीन दिन के भीतर मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं होता है तो समाजिक संगठन आंदोलन करतीं हैं तो कांग्रेस पार्टी उनको पूर्ण समर्थन देगी."- अमरजीत भगत , पूर्व मंत्री
विधायक ने किया पलटवार : वहीं इस मामले में सीतापुर के आदिवासी विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि कांग्रेस अब इस हत्या को राजनीतिक तूल देते नजर आ रही है. जिसमें कांग्रेस ने कहा है कि यदि सर्व आदिवासी समाज चाहे तो आंदोलन में पूर्ण समर्थन कांग्रेस देगी. कांग्रेस काल में जिस प्रकार अमीषा हत्याकांड को दबा दिया गया था. जिस पर कांग्रेस की सरकार कोई कार्रवाई नहीं की. अब इस मुद्दे को लेकर पुनः खोला जा रहा जिससे आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
''इस हत्या के लिए जो जिम्मेदार व्यक्ति है, उनको सख्त से सख्त सजा मिलेगी.अभी तक पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया है.अभिषेक पांडेय को भी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा.आरोपियों के जितने भी टेंडर थे उनको निरस्त किया गया है.लेकिन कांग्रेस अब इसमें भी राजनीति करने का काम कर रही है. ''- रामकुमार टोप्पो, विधायक सीतापुर
आपको बता दें कि संदीप लकड़ा हत्याकांड को पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया था.इस केस में हत्या के बाद संदीप के शव को जमीन में दफन कर दिया गया.इसके बाद उसके ऊपर पानी की टंकी बना दी गई.लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने गुमशुदा संदीप की तलाश शुरु की.आखिरकार पुलिस को तीन महीने बाद संदीप मिला,लेकिन जमीन के अंदर.पुलिस के मुताबिक संदीप जिस ठेकेदार के अंडर में काम करता था,उसी ने संदीप की हत्या करके उसे दफना दिया था.अब तक मामले में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.जबकि मुख्य आरोपी फरार है.
संदीप लकड़ा हत्याकांड के बाद उबला सर्व आदिवासी समाज, 5 घंटे नेशनल हाईवे जाम
लापता शख्स का जमीन के अंदर मिला शव, ठेकेदार पर हत्या का आरोप, 4 अरेस्ट
कबीरधाम में नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया, रायपुर में किया रेप, आरोपी गिरफ्तार