ETV Bharat / state

दिल्ली में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, पूर्वी दिल्ली में ड्रग पैडलर तो राजौरी गार्डन से महिला चोर गिरफ्तार - DELHI POLICE ARRESTED DRUG PADLERS - DELHI POLICE ARRESTED DRUG PADLERS

DELHI POLICE ARRESTED DRUG PADLER: पूर्वी दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स सेल ने ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हुआ है. वहीं, सुभाष नगर चौकी पुलिस ने एक ऐसे महिला चोर को गिरफ्तार किया है, जो घरों में मेड का काम करती है. उसके पास से भी कई चोरी के सामान बरामद किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2024, 3:54 PM IST

दिल्ली में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स सेल ने NH-24 के गाजीपुर गोल चक्कर से एक ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि इलाके में सक्रिय ड्रग्स पेडलर गिरफ्तारी के लिए एंटी नारकोटिक सेल की एक टीम का गठन किया गया है. पुलिस टीम को सूचना मिली थी की कि प्रताप सिंह नाम का शख्स दिल्ली में गांजा सप्लाई करने में सक्रिय है. वह दूसरे राज्यों से गांजा लाकर दिल्ली में उसकी सप्लाई करता है.

प्रताप की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किया गया. इस बीच सूचना मिली थी कि प्रताप भारी मात्रा में गांजा की डिलीवरी देने के लिए गाजीपुर गोल चक्कर के पास आने वाला है. इस जानकारी के पास टीम ने गाजीपुर गोल चक्कर पर ट्रैप लगाया और जैसे ही स्कूटी से प्रताप सिंह गाजीपुर गोल चक्कर पहुंचा पहुंचा उसे पकड़ लिया गया. बहरहाल पुलिस अब इस बात का पता लग रही है कि वह कहां से गांजा लाया करता था.

आरोपी के स्कूटी से 10 किलो 214 ग्राम गांजा बरामद हुआ. आरोपी के खिलाफ कल्याणपुरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से बरामद गांजा और तस्करी में इस्तेमाल स्कूटी को जप्त कर लिया गया. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह दिल्ली के कोंडली इलाके में रहने वाले मोहम्मद आजाद को गांजा डिलीवर करने जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने आजाद को भी गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : जोमैटो का डिलीवरी बॉय निकला शातिर चोर, पुलिस ने साथी के साथ किया गिरफ्तार

मेड बनकर घर में घुस कर महंगे सामान पर करती थी हाथ साफः वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन थाने के तहत आने वाली सुभाष नगर चौकी पुलिस ने एक ऐसे महिला चोर को गिरफ्तार किया है, जो घर में मेड बनकर जाती थी और मौका देखकर घर से कैश और कीमती सामान साफ कर देती थी. इसकी गिरफ्तारी से जहां आधा दर्जन चोरी के मामले सुलझाए गए हैं. वहीं इसके पास से चोरी के पांच मोबाइल फोन और कैश भी बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में गाड़ी चल रही महिला हुई हादसे का शिकार, चोर ने उठाया मौके का फायदा

दिल्ली में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की एंटी नारकोटिक्स सेल ने NH-24 के गाजीपुर गोल चक्कर से एक ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि इलाके में सक्रिय ड्रग्स पेडलर गिरफ्तारी के लिए एंटी नारकोटिक सेल की एक टीम का गठन किया गया है. पुलिस टीम को सूचना मिली थी की कि प्रताप सिंह नाम का शख्स दिल्ली में गांजा सप्लाई करने में सक्रिय है. वह दूसरे राज्यों से गांजा लाकर दिल्ली में उसकी सप्लाई करता है.

प्रताप की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किया गया. इस बीच सूचना मिली थी कि प्रताप भारी मात्रा में गांजा की डिलीवरी देने के लिए गाजीपुर गोल चक्कर के पास आने वाला है. इस जानकारी के पास टीम ने गाजीपुर गोल चक्कर पर ट्रैप लगाया और जैसे ही स्कूटी से प्रताप सिंह गाजीपुर गोल चक्कर पहुंचा पहुंचा उसे पकड़ लिया गया. बहरहाल पुलिस अब इस बात का पता लग रही है कि वह कहां से गांजा लाया करता था.

आरोपी के स्कूटी से 10 किलो 214 ग्राम गांजा बरामद हुआ. आरोपी के खिलाफ कल्याणपुरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से बरामद गांजा और तस्करी में इस्तेमाल स्कूटी को जप्त कर लिया गया. आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह दिल्ली के कोंडली इलाके में रहने वाले मोहम्मद आजाद को गांजा डिलीवर करने जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने आजाद को भी गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : जोमैटो का डिलीवरी बॉय निकला शातिर चोर, पुलिस ने साथी के साथ किया गिरफ्तार

मेड बनकर घर में घुस कर महंगे सामान पर करती थी हाथ साफः वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन थाने के तहत आने वाली सुभाष नगर चौकी पुलिस ने एक ऐसे महिला चोर को गिरफ्तार किया है, जो घर में मेड बनकर जाती थी और मौका देखकर घर से कैश और कीमती सामान साफ कर देती थी. इसकी गिरफ्तारी से जहां आधा दर्जन चोरी के मामले सुलझाए गए हैं. वहीं इसके पास से चोरी के पांच मोबाइल फोन और कैश भी बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में गाड़ी चल रही महिला हुई हादसे का शिकार, चोर ने उठाया मौके का फायदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.