ETV Bharat / state

दिलावर के विवादित बयान से गरमाई सियासत, ब्लड सैम्पल देने निकले सांसद रोत को पुलिस ने रोका - Dilawar statement heats up politics

प्रदेश में आदिवासियों को हिंदू मानने को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने डीएनए जांच का बयान दिया तो, शनिवार को भारतीय आदिवासी पार्टी के नेता शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को DNA सैम्पल देने के लिए अमर जवान ज्योति पर एकत्रित हुए. यहां से वो मंत्री के बंगले की तरफ रवाना हुए लेकिन आदिवासी नेता और सांसद राजकुमार रोत और बाप विधायकों को पुलिस ने रोक लिया.

सांसद राजकुमार रोत को पुलिस ने रोका
सांसद राजकुमार रोत को पुलिस ने रोका (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 29, 2024, 1:09 PM IST

Updated : Jun 29, 2024, 1:27 PM IST

ब्लड सैम्पल देने निकले सांसद राजकुमार रोत को पुलिस ने रोका (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. राजस्थान में भारतीय आदिवासी पार्टी के नेताओं की ओर से खुद को हिंदू नहीं मानने पर पहले से सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासियों को लेकर विवादित बयान दे कर सियासी पारे को गरमा दिया है. शिक्षा मंत्री ने आदिवासियों के डीएनए टेस्ट की बात कही तो आदिवासी नेता डीएनए टेस्ट के लिए अपने सैंपल देने के लिए शिक्षा मंत्री दिलावर के बंगले की तरफ निकल पड़े, हालांकि पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया. आदिवासी नेता और सांसद राजकुमार रोत ने ईटीवी भारत से खास बात चीत में कहा कि आज शांति पूर्ण तरीके से अपनी बात कहने आए हैं, लेकिन भाजपा आलाकमान ऐसे मंत्री से इस्तीफा नहीं लेगी तब तक आदिवासी चुप बैठने वाले नही हैं.

ये दिया था बयान : दरअसल, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वह (आदिवासी) हिंदू हैं कि नहीं, ये अपने पूर्वजों से पूछेंगे. हमारे यहां वंशावली लिखने वालों से पूछेंगे. वह कौन हैं यदि वह हिंदू नहीं हैं तो उनका डीएनए टेस्ट कराएंगे कि क्या वह लोग अपने पिता की औलाद है या नहीं. दिलावर ने ये टिप्पणी आदिवासी नेताओं के अपने आप को हिन्दू नही माने के बयान पर थी. दिलावर के बयान के बाद अब आदिवासी समाज एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन में उतरा है.

दिलावर के विवादित बयान से गरमाई सियासत (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: देश के आदिवासियों से सांसद की बड़ी अपील, कहा- DNA जांच के लिए भेजें बाल और नाखून

आदिवासी नेता और डूंगरपुर से सांसद राजकुमार रोत कहा कि अब आदिवासी वह नहीं रहा जिसको लेकर कोई भी किसी तरह का बयान देगा और उसे चुपचाप सहन कर लेगा. उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे हुए शिक्षा मंत्री ने जिस तरह से आदिवासियों के लिए बयान दिया और उनके डीएनए टेस्ट की बात कही यह न केवल राजस्थान के आदिवासियों का बल्कि संपूर्ण देश के आदिवासियों का अपमान है. ऐसे शिक्षा मंत्री को भाजपा को तत्काल प्रभाव से जिम्मेदार पद से हटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आदिवासी संवैधानिक रूप से अलग वर्ग है, संविधान में इसके प्रावधान है, फिर वह इस तरह से बयान कैसे दे सकते हैं ? उन्होंने कहा कि भाजपा का दोहरा चरित्र है जब वोट की जरूरत पड़ती है तो आदिवासियों के लिए अलग से विकास की बात करती है और उन्हें योजनाओं के जरिए लुभाने कोशिश करती है, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म होते हैं तो फिर वह आदिवासियों के अपमान पर उतर आते हैं, लेकिन अब यह अपमान सहन नहीं होगा.

ब्लड सैम्पल देने निकले सांसद राजकुमार रोत को पुलिस ने रोका (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

जयपुर. राजस्थान में भारतीय आदिवासी पार्टी के नेताओं की ओर से खुद को हिंदू नहीं मानने पर पहले से सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासियों को लेकर विवादित बयान दे कर सियासी पारे को गरमा दिया है. शिक्षा मंत्री ने आदिवासियों के डीएनए टेस्ट की बात कही तो आदिवासी नेता डीएनए टेस्ट के लिए अपने सैंपल देने के लिए शिक्षा मंत्री दिलावर के बंगले की तरफ निकल पड़े, हालांकि पुलिस ने उन्हें पहले ही रोक लिया. आदिवासी नेता और सांसद राजकुमार रोत ने ईटीवी भारत से खास बात चीत में कहा कि आज शांति पूर्ण तरीके से अपनी बात कहने आए हैं, लेकिन भाजपा आलाकमान ऐसे मंत्री से इस्तीफा नहीं लेगी तब तक आदिवासी चुप बैठने वाले नही हैं.

ये दिया था बयान : दरअसल, राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वह (आदिवासी) हिंदू हैं कि नहीं, ये अपने पूर्वजों से पूछेंगे. हमारे यहां वंशावली लिखने वालों से पूछेंगे. वह कौन हैं यदि वह हिंदू नहीं हैं तो उनका डीएनए टेस्ट कराएंगे कि क्या वह लोग अपने पिता की औलाद है या नहीं. दिलावर ने ये टिप्पणी आदिवासी नेताओं के अपने आप को हिन्दू नही माने के बयान पर थी. दिलावर के बयान के बाद अब आदिवासी समाज एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन में उतरा है.

दिलावर के विवादित बयान से गरमाई सियासत (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: देश के आदिवासियों से सांसद की बड़ी अपील, कहा- DNA जांच के लिए भेजें बाल और नाखून

आदिवासी नेता और डूंगरपुर से सांसद राजकुमार रोत कहा कि अब आदिवासी वह नहीं रहा जिसको लेकर कोई भी किसी तरह का बयान देगा और उसे चुपचाप सहन कर लेगा. उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे हुए शिक्षा मंत्री ने जिस तरह से आदिवासियों के लिए बयान दिया और उनके डीएनए टेस्ट की बात कही यह न केवल राजस्थान के आदिवासियों का बल्कि संपूर्ण देश के आदिवासियों का अपमान है. ऐसे शिक्षा मंत्री को भाजपा को तत्काल प्रभाव से जिम्मेदार पद से हटाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आदिवासी संवैधानिक रूप से अलग वर्ग है, संविधान में इसके प्रावधान है, फिर वह इस तरह से बयान कैसे दे सकते हैं ? उन्होंने कहा कि भाजपा का दोहरा चरित्र है जब वोट की जरूरत पड़ती है तो आदिवासियों के लिए अलग से विकास की बात करती है और उन्हें योजनाओं के जरिए लुभाने कोशिश करती है, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म होते हैं तो फिर वह आदिवासियों के अपमान पर उतर आते हैं, लेकिन अब यह अपमान सहन नहीं होगा.

Last Updated : Jun 29, 2024, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.