जयपुर: जिले के फुलेरा क्षेत्र में पुलिस ने चोरी और नकबजनी की लगभग दो दर्जन वारदातों का खुलासा करते हुए बावरिया गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है,जबकि दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है. फुलेरा शहर के बाजार में लगातार हो रही चोरियों के बाद व्यापारियों ने बाजार बंद कर धरना दिया था. इसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशन में विशेष टीम बनाकर चोरी की वारदातों में लिप्त बावरिया गैंग का खुलासा किया गया.
पुलिस उपाधीक्षक सांभरलेक सारिका खंडेलवाल ने बताया कि शातिर चोर राजेश बावरिया को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश और बाल अपचारियों से पूछताछ की जा रही है. इनसे कई वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है.
व्यापारियों ने दिया था धरना: फुलेरा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में सिलसिलेवार हो रही चोरियों के बाद व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया था. बाजारों को बंद कर पुलिस थाने के बाहर धरना देकर वारदातों का खुलासा करने की मांग की थी, जहां उच्च अधिकारियों ने मौके पर आकर 15 दिन में चोरी की वारदातों का खुलासा करने का आश्वासन दिया था. तब जाकर व्यापारियों ने धरना समाप्त किया था.
मौज मस्ती के लिए गैंग करती थी वारदात: फुलेरा थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि बावरिया गैंग फुलेरा, नरेना, जयपुर शहर, नावां, डीडवाना कुचामन और सांभरलेक थाना क्षेत्र में गैंग सक्रिय थी. जहां दिन में रेंकी कर रात को दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. गैंग के लोग इतने शातिर थे कि कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों से बचकर वारदातें करते थे. मोबाइल भी साथ लेकर नहीं आते थे. चोरी की वारदात करने के बाद चोरी का सामान बेचकर मौज मस्ती करते थे.