उज्जैन: चोरी या गुम हुए 284 मोबाइल फोन उज्जैन पुलिस ने बरामद कर उनके मालिकों को वापस किये हैं. जिसकी कीमत करीब 51 लाख से अधिक है. वहीं दिवाली पर उपहार स्वरूप अपना मोबाइल वापस पाकर लोग काफी खुश नजर आए. मौके पर उज्जैन पुलिस अधीक्षक का लोगों ने आभार जताया. बताया गया कि आईटी सेल और साइबर टीम के अथक प्रयास से इस साल करीब 500 से अधिक मोबाइल बरामद कर लोगों को वापस किये गए हैं.
कई थानों में फोन चोरी की शिकायतें थीं दर्ज
उज्जैन अंतर्गत कई थानों में मोबाइल फोन चोरी होने और गुम हो जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देशन पर गुम हुए मोबाइल फोन के सबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर, संबंधित थानों की सहायता से गुम हुए मोबाइल फोन सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से खोजने में सफलता प्राप्त हुई. जिन लोगों के मोबाइल गुम या चोरी हुए थे, उन्हें पुलिस ने सूचना देकर पुलिस कंट्रोल रूम पर बुलाया. इसके बाद दिवाली के उपलक्ष्य पर उनके फोन वापस लौटाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: बड़वानी साइबर सेल ने दिया दिवाली गिफ्ट, 18 लाख के मोबाइल मालिकों को लौटाए पत्नी के साथ दिवाली की शॉपिंग करने निकले फ्रांसीसी राजदूत, रास्ते में हुआ फोन चोरी, फिर पुलिस ने ... |
1 हजार मोबाइल ढूंढ निकालने का टारगेट
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि "उज्जैन जिले की आईटी सेल और साइबर टीम की मदद से पुलिस ने 284 मोबाइल तलाश कर खोज निकाले, जो उनके मालिक को दिए गए. इसके साथ ही अगले 2 महीने में और प्रयास कर इस साल 1 हजार मोबाइल फोन वापस करने का टारगेट दिया गया है. इस साल अब तक 500 से अधिक मोबाइल वापस किया गया है, जिसकी कीमत करीब 80 लाख से अधिक है." वहीं, सीईआईआर पोर्टल के बारे बताया कि मोबाइल चोरी या गुम होने पर इस पोर्टल पर ऑनलाइन घर से भी शिकायत रजिस्टर कर सकते हैं. इससे पुलिस को फोन ढूंढने में भी आसानी होती है.