उदयपुर. खेरवाड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अहमदाबाद की ओर से आ रही एक कार से करीब 40 लाख रुपए कीमत के सोने के चार बिस्किट और 65 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले में कार सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
खेरवाड़ा थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और सीओ राजीव राहर के सुपरविजन में खेरवाड़ा थाना की पुलिस टीम नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद कार अहमदाबाद से खेरवाड़ा की तरफ आ रही है, जिसमें अवैध रूप से सोना लाया जा रहा है.
545 ग्राम सोना पकड़ा : मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार को रुकवाकर जब उसकी चेकिंग की तो उसमें महेश पटेल (32), हरीश पटेल (25) निवासी वागपुर थाना खेरवाड़ा और शंकर सालवी (58) निवासी बड़ा कारछा थाना खेरवाड़ा बैठे थे. पुलिस ने महेश की तलाशी के दैरान सोने के चार बिस्किट बरामद किए, जिसका कुल वजन 545 ग्राम है, पुलिस ने इल लोगों के पास से 65 हजार रुपए नकद भी बरामद किए हैं. बरामद सोने से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने 545 ग्राम सोने के बिस्किट और नकद रुपए जब्त कर लिए हैं. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी कस्टम विभाग को भी दी है. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है.