जोधपुर. पुलिस आयुक्तालय के भगत की कोठी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को पुलिस की टीमों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्पा सेंटर पर दबिश देकर अनैतिक कार्य का भंडाफोड़ किया. इस मामले में पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. एसीपी मंगलेश चुंडावत ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेचुरल सोल स्पा सेंटर पर एक डिकॉय ग्राहक भेजा गया. वहां जाने पर सामने आया कि स्पा सेंटर के नाम पर वहां अनैतिक गतिविधियों चल रही थी. इस पर पुलिस की टीमों ने वहां छापा मारा.
मैनेजर और एक महिला के खिलाफ पीटा एक्ट में कार्यवाही : एसीपी ने बताया कि इस मामले में स्पा सेंटर के मैनेजर और एक महिला के खिलाफ कार्यवाही की गई है. जबकि मौके पर मिले 20 युवक और युवतियों को अधिनियम 151 के तहत गिरफ्तार किया है. उल्लेखनीय है कि पुलिस को सूचना मिली थी की स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का काम हो रहा है. इस पर मुखबिर की सूचना पर एक बोगस ग्राहक को भेजा गया, जिसने स्पा सेंटर पर पहुंचने के बाद सूचना की पुष्टि की थी.
पढ़ें: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने 7 युवतियों समेत 13 को पकड़ा
पश्चिम में भेजी सेंट्रल की टीम : इस पूरी कार्रवाई को बहुत ही गुप्त तरीके से अंजाम दिया गया. पुलिस कमिश्नर खुद इसे निर्देशित कर रहे थे. जिन्होंने शहर में लगभग सभी अनैतिक कार्य में लिप्त स्पा सेंटर बंद करवा दिए हैं. पुलिस कमिश्नरेट के जिला पश्चिम में नेचुरल सोल स्पा सेंटर पर अनैतिक गतिविधि का पता लगने पर पुलिस कमिश्नरेट के जिला पूर्व की सेंट्रल एएसपी मंगलेश चुंडावत को टीम के साथ कार्रवाई के लिए भेजा.