ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस ने लोगों को दिया उपहार, लौटाए 101 मोबाइल फोन - lost mobiles recovered in Dehradun - LOST MOBILES RECOVERED IN DEHRADUN

lost mobiles recovered in Dehradun देहरादून में एसएसपी अजय सिंह ने साइबर सेल द्वारा रिकवर किए गये 101 मोबाइलों को उनके स्वामियों को सौंपा है. इस दौरान मोबाइल स्वामियों का चेहरे खुशी से खिल उठे.

lost mobiles recovered in Dehradun
देहरादून पुलिस ने लौटाए 101 मोबाइल फोन (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 17, 2024, 6:36 PM IST

देहरादून: पुलिस कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें साइबर सेल की टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से गुम हुए करीब 17 लाख रुपए के 101 मोबाइल फोन को रिकवर करके उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया. इसी बीच एसएसपी अजय सिंह ने लोगों को नसीहत दी कि वह कम मूल्य के लालच में किसी भी अनजान व्यक्ति से बिना वैध बिल और उसकी वैधानिक पहचान पत्र के मोबाइल ना खरीदें.

साइबर क्राइम सेल देहरादून ने खोए मोबाइल किए बरामद: बता दें कि एसएसपी अजय सिंह द्वारा जनपद में खोये मोबाइलों की बरामदगी के लिए साइबर क्राइम सेल देहरादून को निर्देशित किया गया था, जिस पर साइबर क्राइम सेल देहरादून की टीम द्वारा 01 जनवरी 2024 से 17 जुलाई 2024 तक प्राप्त मोबाइल खोने संबधी शिकायतों पर कार्रवाई की गई. इसी बीच सर्विलांस के माध्यम से उत्तराखंड व बाहरी राज्यों से जनपद देहरादून में खोये हुए 101 मोबाइल फोनों को बरामद किया गया.

मालिकों को सौंपे गए मोबाइल: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मोबाइलों की रिकवरी हेतु जनपद में स्थापित साइबर क्राइम सेल के पास जो भी सूचनाएं प्राप्त होती हैं, पुलिस द्वारा उन पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोबाइलों की जल्द से जल्द बरामदगी के प्रयास किये जाते हैं. पहले भी साइबर क्राइम सेल की टीम द्वारा लाखों रुपए के मोबाइलों को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: पुलिस कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें साइबर सेल की टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से गुम हुए करीब 17 लाख रुपए के 101 मोबाइल फोन को रिकवर करके उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया. इसी बीच एसएसपी अजय सिंह ने लोगों को नसीहत दी कि वह कम मूल्य के लालच में किसी भी अनजान व्यक्ति से बिना वैध बिल और उसकी वैधानिक पहचान पत्र के मोबाइल ना खरीदें.

साइबर क्राइम सेल देहरादून ने खोए मोबाइल किए बरामद: बता दें कि एसएसपी अजय सिंह द्वारा जनपद में खोये मोबाइलों की बरामदगी के लिए साइबर क्राइम सेल देहरादून को निर्देशित किया गया था, जिस पर साइबर क्राइम सेल देहरादून की टीम द्वारा 01 जनवरी 2024 से 17 जुलाई 2024 तक प्राप्त मोबाइल खोने संबधी शिकायतों पर कार्रवाई की गई. इसी बीच सर्विलांस के माध्यम से उत्तराखंड व बाहरी राज्यों से जनपद देहरादून में खोये हुए 101 मोबाइल फोनों को बरामद किया गया.

मालिकों को सौंपे गए मोबाइल: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मोबाइलों की रिकवरी हेतु जनपद में स्थापित साइबर क्राइम सेल के पास जो भी सूचनाएं प्राप्त होती हैं, पुलिस द्वारा उन पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोबाइलों की जल्द से जल्द बरामदगी के प्रयास किये जाते हैं. पहले भी साइबर क्राइम सेल की टीम द्वारा लाखों रुपए के मोबाइलों को बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.