कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली युवती के हत्याकांड मामले में जहां शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, पुलिस अभी भी आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक मनाली में जिस दुकान से युवक ने शव को डालने के लिए बैग लिया था उस दुकानदार से भी पुलिस ने पूछताछ की है. दुकानदार ने भी आरोपी की शिनाख्त की है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर युवती का मोबाइल फोन बरामद किया है. यह फोन रांगड़ी में ब्यास नदी के किनारे मिला है. उसे भी पुलिस की टीम ने आरोपी की निशानदेही पर अपने कब्जे में लिया है.
वहीं, यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी पहले से ही झगड़ालू किस्म का था और बताया जा रहा है कि उसकी पहले भी शादी हो चुकी है लेकिन उसकी पत्नी और उसका बेटा उससे काफी समय से अलग रह रहे हैं.
अब पुलिस की टीम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगामी कार्रवाई में जुट गई है. मनाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जब होटल कर्मचारियों को बैग में शव होने का शक हुआ तो आरोपी मौके से फरार हो गया. ऐसे में युवती के पास दो मोबाइल फोन थे.
पुलिस टीम ने एक मोबाइल फोन युवती के शव के साथ बरामद किया और दूसरा फोन लेकर आरोपी फरार हो गया था. आरोपी ने रांगड़ी के समीप उस फोन को तोड़ा और फिर उसे ब्यास नदी में फेंक दिया.
आरोपी का परिवार उत्तर प्रदेश के मथुरा से पलवल में शिफ्ट हुआ था. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस जांच में जुटी है. बता दें कि दोनों ने 13 मई को मनाली के एक निजी होटल में चेक इन किया था और 15 मई की शाम होटल से चेक आउट करते समय युवक अकेले ही बाहर निकला. उस वक्त उसके हाथ में भारी बैग था.
युवक ने मनाली बस स्टैंड जाने के लिए एक टैक्सी होटल के बाहर बुलाई थी. वहीं, युवक को भारी बैग टैक्सी में रखते देख होटल स्टाफ को शक हुआ. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस बात की भनक लगते ही युवक बैग को कार में छोड़कर मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने युवक को नाकाबंदी कर कुल्लू के बजौरा से गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें: रोंगटे खड़े कर देगी कहानी! हत्या के इरादे से ही युवती संग मनाली आया था आरोपी, मर्डर के बाद शव को गर्म पानी से नहलाया