नई दिल्ली: दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की रिहाई की खुशी मनाना आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया. दरअसल, अरविंद केजरीवाल को लेकर जब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फैसला आया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन स्थित उनके आवास के बाहर जमकर आतिशबाजी की. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जोश में यह बात भूल गए कि दिल्ली में पटाखे चलाना प्रतिबंधित है.
आतिशबाजी के मामले में AAP कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज
आतिशबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. केजरीवाल के सरकारी घर के बाहर आतिशबाजी करने वाले आप के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पटाखे छोड़ते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के कई वीडियो भी शेयर किए थे. इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, " aap बार-बार दिवाली या हिंदू धर्म के त्योहारों के समय इस प्रकार की घोषणाएं करती है। कल जिस तरह से पटाखे जलाए गए उसका सीधा सीधा संज्ञान गोपाल राय को लेना चाहिए। वो घोषणा करते हैं कि फरवरी तक पटाखों पर बैन रहेगा और उनके… pic.twitter.com/zzgUwV05KB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
पर्यावरण मंत्री अपने कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं करते
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से इस कार्रवाई के लिए हम दिल्ली पुलिस का धन्यवाद करते हैं. अरविंद केजरीवाल को जनता को जवाब देना चाहिए कि लाखों के पटाखे किसने जलवाए किसके कहने से पटाखे छोड़े गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री क्यों अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं करते है. क्या उन्हें पार्टी से बाहर निकलेंगे. क्या दिल्ली सरकार और उनके नेता उन कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करेंगे उन्हें पार्टी से बाहर निकलेंगे जिन्होंने आतिशबाजी की है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को जवाब देना चाहिए कि प्रतिबंधित होने के बाद दिल्ली में पटाखे क्यों चलाई गई है. दिल्ली में हिंदुओं के त्योहार पर तो आप की पार्टी ने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया. हिंदुओं के त्योहार पर आपको प्रदूषण नजर आ रहा है लेकिन अपने खुशी पर क्यों पटाखे छोड़े गए है.
ये भी पढ़ें : CM केजरीवाल के आवास पर आतिशबाजी, बीजेपी ने AAP सरकार को घेरा
ये भी पढ़ें : केजरीवाल के पास संविधान का सुरक्षा कवच और राम-हनुमान की कृपा, जानें किस नेता ने क्या-क्या कहा -