ETV Bharat / state

दिल्ली सीएम हाउस के बाहर पटाखे फोड़ने वालों पर एक्शन, पुलिस ने दर्ज की FIR - bursting crackers outside CM House

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 14, 2024, 5:04 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 6:42 PM IST

दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की रिहाई की खुशी में पटाखे फोड़ना लोगोे को भारी पड़ गया. पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. दिल्ली बीजेपी ने पुलिस को इस एक्शन के लिए धन्यवाद दिया है.

सीएम हाउस के बाहर पटाखे छोड़ने के मामले में FIR दर्ज
सीएम हाउस के बाहर पटाखे छोड़ने के मामले में FIR दर्ज (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की रिहाई की खुशी मनाना आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया. दरअसल, अरविंद केजरीवाल को लेकर जब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फैसला आया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन स्थित उनके आवास के बाहर जमकर आतिशबाजी की. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जोश में यह बात भूल गए कि दिल्ली में पटाखे चलाना प्रतिबंधित है.

आतिशबाजी के मामले में AAP कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज

आतिशबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. केजरीवाल के सरकारी घर के बाहर आतिशबाजी करने वाले आप के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पटाखे छोड़ते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के कई वीडियो भी शेयर किए थे. इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

पर्यावरण मंत्री अपने कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं करते

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से इस कार्रवाई के लिए हम दिल्ली पुलिस का धन्यवाद करते हैं. अरविंद केजरीवाल को जनता को जवाब देना चाहिए कि लाखों के पटाखे किसने जलवाए किसके कहने से पटाखे छोड़े गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री क्यों अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं करते है. क्या उन्हें पार्टी से बाहर निकलेंगे. क्या दिल्ली सरकार और उनके नेता उन कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करेंगे उन्हें पार्टी से बाहर निकलेंगे जिन्होंने आतिशबाजी की है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को जवाब देना चाहिए कि प्रतिबंधित होने के बाद दिल्ली में पटाखे क्यों चलाई गई है. दिल्ली में हिंदुओं के त्योहार पर तो आप की पार्टी ने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया. हिंदुओं के त्योहार पर आपको प्रदूषण नजर आ रहा है लेकिन अपने खुशी पर क्यों पटाखे छोड़े गए है.

ये भी पढ़ें : CM केजरीवाल के आवास पर आतिशबाजी, बीजेपी ने AAP सरकार को घेरा

ये भी पढ़ें : केजरीवाल के पास संविधान का सुरक्षा कवच और राम-हनुमान की कृपा, जानें किस नेता ने क्या-क्या कहा -

नई दिल्ली: दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की रिहाई की खुशी मनाना आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया. दरअसल, अरविंद केजरीवाल को लेकर जब सुप्रीम कोर्ट की तरफ से फैसला आया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन स्थित उनके आवास के बाहर जमकर आतिशबाजी की. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जोश में यह बात भूल गए कि दिल्ली में पटाखे चलाना प्रतिबंधित है.

आतिशबाजी के मामले में AAP कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज

आतिशबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. केजरीवाल के सरकारी घर के बाहर आतिशबाजी करने वाले आप के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पटाखे छोड़ते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के कई वीडियो भी शेयर किए थे. इस पूरे मामले पर दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

पर्यावरण मंत्री अपने कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं करते

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से इस कार्रवाई के लिए हम दिल्ली पुलिस का धन्यवाद करते हैं. अरविंद केजरीवाल को जनता को जवाब देना चाहिए कि लाखों के पटाखे किसने जलवाए किसके कहने से पटाखे छोड़े गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और पर्यावरण मंत्री क्यों अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं करते है. क्या उन्हें पार्टी से बाहर निकलेंगे. क्या दिल्ली सरकार और उनके नेता उन कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करेंगे उन्हें पार्टी से बाहर निकलेंगे जिन्होंने आतिशबाजी की है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय को जवाब देना चाहिए कि प्रतिबंधित होने के बाद दिल्ली में पटाखे क्यों चलाई गई है. दिल्ली में हिंदुओं के त्योहार पर तो आप की पार्टी ने पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया. हिंदुओं के त्योहार पर आपको प्रदूषण नजर आ रहा है लेकिन अपने खुशी पर क्यों पटाखे छोड़े गए है.

ये भी पढ़ें : CM केजरीवाल के आवास पर आतिशबाजी, बीजेपी ने AAP सरकार को घेरा

ये भी पढ़ें : केजरीवाल के पास संविधान का सुरक्षा कवच और राम-हनुमान की कृपा, जानें किस नेता ने क्या-क्या कहा -

Last Updated : Sep 14, 2024, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.