आगरा: पुलिस कमिश्नरेट अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से बेहतर कार्य करेगा. इसके लिए आगरा पुलिस कमिश्नरेट में एफआईआर एआई सिस्टम की शनिवार को शुरूआत की गई है. जिसे एफएआई का नाम दिया गया है. एफएआई सिस्टम से पुलिस अब मुकदमे में कौन कौन सी धाराएं लगानी चाहिए, ये जानकारी मिलेगी. जिसके लिए एफआईआर पहले एफएआई सिस्टम को भेजी जाएंगी. ये सिस्टम पहले एफआईआर का विश्लेषण करेगा, इसके बाद अपने सुझाव देगा.
एसीपी को मिलेंगे सुझाव: डीसीपी सोनम कुमार ने बताया, कि एफएआई सिस्टम से सभी एसीपी को सुझाव मिलेंगे. एआई जो सुझाव देगा एसीपी उसकी समीक्षा करेंगे. समीक्षा के बाद आपत्ति लगाई जाएगी. समीक्षा के बाद किसी भी धारा को लागू न होने, जोड़ने या हटाए जाने के कारण बताने होंगे. इसके साथ ही चिट्ठी मजरूबी और मेडिको लीगल रिपोर्ट भी एफएआई पर अपलोड की जाएगी.
ऑनलाइन होती जनसुनवाई: एफएआई सिस्टम के अभी पुलिस की दैनिक बैठकें की जाती हैं. जिसमें थाना प्रभारी और एसीपी अपने कार्यों के पीछे के तर्कों को समझाते हैं. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नरेट में गूगल मीट के माध्यम से बैठक और अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने पर काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़े-चूल्हे की चिंगारी से घर में लगी आग, जिंदा जल गई नशे में धुत युवती, घटना से पहले छोटी बहन से हुई थी लड़ाई - Fatehpur Girl Burnt Alive