ETV Bharat / state

आगरा पुलिस अब AI के सुझाव से लगाएगी एफआईआर में धाराएं, जानें इसके बारे में - agra Police FAI system - AGRA POLICE FAI SYSTEM

आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने AI की मदद से एफआईआर सिस्टम की शुरुआत की है. ये सिस्टम पहले एफआईआर का विश्लेषण करेगा, इसके बाद अपने सुझाव देगा.

Etv Bharat
Police FAI system (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 10:55 AM IST

आगरा: पुलिस कमिश्नरेट अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से बेहतर कार्य करेगा. इसके लिए आगरा पुलिस कमिश्नरेट में एफआईआर एआई सिस्टम की शनिवार को शुरूआत की गई है. जिसे एफएआई का नाम दिया गया है. एफएआई सिस्टम से पुलिस अब मुकदमे में कौन कौन सी धाराएं लगानी चाहिए, ये जानकारी मिलेगी. जिसके लिए एफआईआर पहले एफएआई सिस्टम को भेजी जाएंगी. ये सिस्टम पहले एफआईआर का विश्लेषण करेगा, इसके बाद अपने सुझाव देगा.

IPS मयंक पाठक ने एफएआई सिस्टम की दी जानकारी (etv bharat reporter)
बता दें कि, आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने आगरा पुलिस की कार्य प्रणाली को सुधारने के लिए कई पहल की हैं. जिसमें, हाईटेक पुलिसिंग के लिए आईटी और इनोवेशन सेल गठित की गई है. इस सेल के लिए आगरा पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष के व्हॉट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं.
एफआईआर की पीडीएफ करेंगे शेयर: आगरा पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानों के थाना प्रभारी अपने यहां पर दर्ज होने वाली एफआईआर और एनसीआर की पीडीएफ को आईटी एंड इनोवेशन सेल के बनाए व्हॉट्सएप ग्रुप में शेयर करेंगे. शेयर किए गए पीडीएफ को एफएआई सिस्टम को भेजा जाएगा. जिससे एआई सिस्टम एफआईआर को पढ़ेगा. उसका विश्लेषण करके बताएगा, कि इस एफआईआर या एनसीआर में कौन सी धाराएं लगानी चाहिए थी और कौन सी धाराएं अभी बढाएं और कौन सी धाराए हटाएं.

इसे भी पढ़े-कानपुर में AI के जरिए ठगी के दो मामले आए सामने, इन बातों का रखें खास ध्यान - Two Cases Of Fraud In Kanpur


एसीपी को मिलेंगे सुझाव: डीसीपी सोनम कुमार ने बताया, कि एफएआई सिस्टम से सभी एसीपी को सुझाव मिलेंगे. एआई जो सुझाव देगा एसीपी उसकी समीक्षा करेंगे. समीक्षा के बाद आपत्ति लगाई जाएगी. समीक्षा के बाद किसी भी धारा को लागू न होने, जोड़ने या हटाए जाने के कारण बताने होंगे. इसके साथ ही चिट्ठी मजरूबी और मेडिको लीगल रिपोर्ट भी एफएआई पर अपलोड की जाएगी.

ऑनलाइन होती जनसुनवाई: एफएआई सिस्टम के अभी पुलिस की दैनिक बैठकें की जाती हैं. जिसमें थाना प्रभारी और एसीपी अपने कार्यों के पीछे के तर्कों को समझाते हैं. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नरेट में गूगल मीट के माध्यम से बैठक और अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने पर काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़े-चूल्हे की चिंगारी से घर में लगी आग, जिंदा जल गई नशे में धुत युवती, घटना से पहले छोटी बहन से हुई थी लड़ाई - Fatehpur Girl Burnt Alive

आगरा: पुलिस कमिश्नरेट अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से बेहतर कार्य करेगा. इसके लिए आगरा पुलिस कमिश्नरेट में एफआईआर एआई सिस्टम की शनिवार को शुरूआत की गई है. जिसे एफएआई का नाम दिया गया है. एफएआई सिस्टम से पुलिस अब मुकदमे में कौन कौन सी धाराएं लगानी चाहिए, ये जानकारी मिलेगी. जिसके लिए एफआईआर पहले एफएआई सिस्टम को भेजी जाएंगी. ये सिस्टम पहले एफआईआर का विश्लेषण करेगा, इसके बाद अपने सुझाव देगा.

IPS मयंक पाठक ने एफएआई सिस्टम की दी जानकारी (etv bharat reporter)
बता दें कि, आगरा पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड ने आगरा पुलिस की कार्य प्रणाली को सुधारने के लिए कई पहल की हैं. जिसमें, हाईटेक पुलिसिंग के लिए आईटी और इनोवेशन सेल गठित की गई है. इस सेल के लिए आगरा पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष के व्हॉट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं.
एफआईआर की पीडीएफ करेंगे शेयर: आगरा पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानों के थाना प्रभारी अपने यहां पर दर्ज होने वाली एफआईआर और एनसीआर की पीडीएफ को आईटी एंड इनोवेशन सेल के बनाए व्हॉट्सएप ग्रुप में शेयर करेंगे. शेयर किए गए पीडीएफ को एफएआई सिस्टम को भेजा जाएगा. जिससे एआई सिस्टम एफआईआर को पढ़ेगा. उसका विश्लेषण करके बताएगा, कि इस एफआईआर या एनसीआर में कौन सी धाराएं लगानी चाहिए थी और कौन सी धाराएं अभी बढाएं और कौन सी धाराए हटाएं.

इसे भी पढ़े-कानपुर में AI के जरिए ठगी के दो मामले आए सामने, इन बातों का रखें खास ध्यान - Two Cases Of Fraud In Kanpur


एसीपी को मिलेंगे सुझाव: डीसीपी सोनम कुमार ने बताया, कि एफएआई सिस्टम से सभी एसीपी को सुझाव मिलेंगे. एआई जो सुझाव देगा एसीपी उसकी समीक्षा करेंगे. समीक्षा के बाद आपत्ति लगाई जाएगी. समीक्षा के बाद किसी भी धारा को लागू न होने, जोड़ने या हटाए जाने के कारण बताने होंगे. इसके साथ ही चिट्ठी मजरूबी और मेडिको लीगल रिपोर्ट भी एफएआई पर अपलोड की जाएगी.

ऑनलाइन होती जनसुनवाई: एफएआई सिस्टम के अभी पुलिस की दैनिक बैठकें की जाती हैं. जिसमें थाना प्रभारी और एसीपी अपने कार्यों के पीछे के तर्कों को समझाते हैं. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नरेट में गूगल मीट के माध्यम से बैठक और अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने पर काम किया जा रहा है.

यह भी पढ़े-चूल्हे की चिंगारी से घर में लगी आग, जिंदा जल गई नशे में धुत युवती, घटना से पहले छोटी बहन से हुई थी लड़ाई - Fatehpur Girl Burnt Alive

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.