ETV Bharat / state

ज्वेलरी शॉप लूटने की फिराक में थे आरोपी, गाजियाबाद पुलिस ने आधी रात किया एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार-दो के पैर में लगी गोली - Ghaziabad Police Encounter - GHAZIABAD POLICE ENCOUNTER

Ghaziabad Police Encounter: गाजियाबाद पुलिस ने नंदग्राम इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया है. ये तीनों नंदी पार्क की ओर भागने की फिराक में थे पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो इन्होने पुलिस पर फायर कर दिया जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए हैं जो उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हैं.

गाजियाबाद पुलिस ने एनकाउंटर कर बदमाशों को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने एनकाउंटर कर बदमाशों को किया गिरफ्तार (Source: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 24, 2024, 12:07 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 12:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी में इन दिनों अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी कर रही है. गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुआ. जिसमें 2 बदमाशों को गोली लगी है। इन बदमाशों ने कुछ समय पहले एक ज्वेलरी व्यापारी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं.

मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है, जहां मुखबिर की सूचना पर रात के समय पुलिस चेकिंग कर रही थी. पुलिस को शक था कि कोई संदिग्ध व्यक्ति आने वाला है. चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल दिखाई दी, जिस पर चार लोग सवार थे, वह नंदी पार्क की तरफ से आ रहे थे. जैसे ही हिंडन मेट्रो स्टेशन की तरफ मोटरसाइकिल सवार बढ़े ,पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया. लेकिन मोटरसाइकिल सवार बदमाश नहीं रुके और तेजी से नंदी पार्क की ओर सूनसान इलाके में भगाने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने पीछा करके घेराबंदी की तो आरोपियों ने गोली चला दी. इसके बाद पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. इस मुठभेड़ के एक बदमाश भागने में कामयाब रहा है. आरोपियों से दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

आरोपियों ने कुबूल की वारदात

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन्होंने 11 मई को दीपक वर्मा नाम के ज्वैलरी कारोबारी से नंदग्राम इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने ज्वेलरी कारोबारी द्वारा विरोध करने पर उसको गोली तक मार दी थी जो घायल हो गया था. पकड़े गए आरोपियों के नाम पवन भाटी, प्रशांत और लखन है जो गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर के रहने वाले हैं.

आरोपियों से पूछताछ करके उनके साथी की भी तलाश की जा रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह एक बार फिर किसी ज्वेलरी कारोबारी के साथ लूट की वारदात अंजाम देने की फिराक में थे.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: गैस सिलेंडर में रिसाव से घर में लगी आग, सात लोग झुलसे, इलाज के दौरान तीन की मौत

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में पाताल की ओर जा रहा पानी, 6 साल में 11 मीटर गिरा जलस्तर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी में इन दिनों अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी कर रही है. गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुआ. जिसमें 2 बदमाशों को गोली लगी है। इन बदमाशों ने कुछ समय पहले एक ज्वेलरी व्यापारी को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं.

मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है, जहां मुखबिर की सूचना पर रात के समय पुलिस चेकिंग कर रही थी. पुलिस को शक था कि कोई संदिग्ध व्यक्ति आने वाला है. चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल दिखाई दी, जिस पर चार लोग सवार थे, वह नंदी पार्क की तरफ से आ रहे थे. जैसे ही हिंडन मेट्रो स्टेशन की तरफ मोटरसाइकिल सवार बढ़े ,पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया. लेकिन मोटरसाइकिल सवार बदमाश नहीं रुके और तेजी से नंदी पार्क की ओर सूनसान इलाके में भगाने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने पीछा करके घेराबंदी की तो आरोपियों ने गोली चला दी. इसके बाद पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. इस मुठभेड़ के एक बदमाश भागने में कामयाब रहा है. आरोपियों से दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

आरोपियों ने कुबूल की वारदात

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन्होंने 11 मई को दीपक वर्मा नाम के ज्वैलरी कारोबारी से नंदग्राम इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उन्होंने ज्वेलरी कारोबारी द्वारा विरोध करने पर उसको गोली तक मार दी थी जो घायल हो गया था. पकड़े गए आरोपियों के नाम पवन भाटी, प्रशांत और लखन है जो गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर के रहने वाले हैं.

आरोपियों से पूछताछ करके उनके साथी की भी तलाश की जा रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह एक बार फिर किसी ज्वेलरी कारोबारी के साथ लूट की वारदात अंजाम देने की फिराक में थे.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: गैस सिलेंडर में रिसाव से घर में लगी आग, सात लोग झुलसे, इलाज के दौरान तीन की मौत

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में पाताल की ओर जा रहा पानी, 6 साल में 11 मीटर गिरा जलस्तर

Last Updated : Jun 24, 2024, 12:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.