नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत समाप्त हो गई है. केजरीवाल तिहाड़ जेल जाने से पहले राजघाट स्थित महात्मा गांधी समाधि स्थल पर पहुंचे. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की. दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पोस्टर बैनर और काले झंडे लेकर विरोध करने पहुंचे थे. केजरीवाल का विरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसमें वीरेंद्र सचदेवा सहित कई बड़े नेता भी शामिल है. सचदेवा को पुलिस उठाकर बस में ले गई. इसके बाद प्रदर्शन खत्म हो गया. करीब 15 मिनट तक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
इस दौरान सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने ऑफिस से महात्मा गांधी की तस्वीर हटा दी और आज शराब तस्कर के रूप में बापू की समाधि पर तमाशा करने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी है और नौटंकी कर रहे हैं. दिल्ली की जनता पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रही है, लेकिन अरविंद केजरीवाल महात्मा गांधी की समाधि पर आकर नौटंकी कर रहे हैं. दिल्ली में 500 से अधिक फाइल रुकी पड़ी है. अरविंद केजरीवाल को शर्म नहीं है. दिल्ली की जनता इसका सफाई करेगी. चार जून को इनका सुपड़ा साफ है.
ये भी पढ़ें : जेल जाने से पहले AAP नेताओं से केजरीवाल बोले- मेरे लिए पार्टी महत्वपूर्ण नहीं, सबसे पहले देश है
बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को आज गांधी की याद आ रहे हैं. यह वही अरविंद केजरीवाल है जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद है लेकिन अरविंद केजरीवाल के इस भ्रष्टाचार को दिल्ली की जनता जान चुकी है. अब अरविंद केजरीवाल कितनी भी नौटंकी कर ले, उनका जेल जाना तय है. वह कुछ दिन जरुर बाहर आए थे लेकिन अब आने वाले दिन उन्हें जेल में ही बिताने पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें : 'दिल्ली की मदद करें, एक महीने के लिए दें पानी', मंत्री आतिशी ने हरियाणा और यूपी के सीएम को लिखा लेटर