भीलवाड़ा. दो दिन त्यौहार में मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को होली मनाई. इसमें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. भीलवाड़ा पुलिस लाइन मैदान में जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र दुष्यंत की मौजूदगी में पुलिस की होली का आयोजन किया गया. यहां राजस्थानी गानों के बीच डीजे की धुन पर अधिकारी व पुलिस के जवान थिरकते रहे.
जिले के प्रत्येक थाने में भी पुलिस की होली का आयोजन किया गया. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि इस होली को पुलिस का पूरा परिवार बड़े उत्साह के साथ मना रहा है. मुख्य त्योहार के दिन पुलिस के जवान व अधिकारी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हैं. उस दिन वह अपने परिवार के साथ होली नहीं मना पाते हैं. ऐसे में दूसरे दिन पुलिस की होली मनाई जाती है.
पढ़ें: खाकी पर चढ़ा होली का रंग, डीजीपी-कमिश्नर के साथ पुलिस लाइन में उड़ाई गुलाल, गीतों पर थिरके पुलिसकर्मी
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि जिले में पुलिस की होली मनाई जा रही है. पुलिस के जवान व अधिकारी 2 दिन बड़ी हार्ड ड्यूटी करते है. होली में धुलंडी बीतने के बाद मंगलवार को परिवार संग होली मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज पूरे दिन होली मनाई गई. इस त्योहार से पुलिसकर्मी तनावमुक्त रहेंगे.