नई दिल्ली: शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क इलाके में युवक की चाकू गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपी को पकड़ा है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि बोतल फेंकने को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी 25 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है.
वहीं उसके दो साथी (उम्र 17 और 16 वर्ष) गाजियाबाद के ही रहने वाले हैं. डीसीपी ने बताया कि रविवार रात तकरीबन 8:20 बजे पुलिस को नाथू कॉलोनी रेलवे लाइन के पास शराब के ठेके के सामने एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची घायल को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद हत्या का मुकदमा दर्ज का जांच शुरू की गई और विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें तीन युवक संदिग्ध हालत में घटनास्थल से भागते हुए दिखाई दिए. बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले आरोपी गौरव को गिरफ्तार किया. वहीं, उससे पूछताछ के बाद उसके दो नाबालिग साथियों को भी पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के शकूरपुर में धारदार हथियार से युवक की हत्या, दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका मृतक के युवक के साथ बोतल फर्श पर फेंकने को लेकर झगड़ा हुआ था. घटना के दौरान कांच का टुकड़ा आरोपियों के एक साथी को लग गया था, इसी को लेकर हुए झगड़े में आरोपियों ने चाकू से युवक की हत्या कर दी. डीसीपी ने बताया कि इस घटना में कुछ और लोग भी शामिल है, जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- मानसरोवर पार्क इलाके में वाइन शॉप के नजदीक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, पुलिस को लूट का शक