देहरादून: राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बीती 16 अप्रैल रात को घर में घुसकर लूटपाट करने के प्रयास के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. आरोपी ने घर में मौजूद बुजुर्ग शख्स पर भी तमंचे के बट से हमला किया था, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
प्रेमनगर थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 17 अप्रैल को कनिका शर्मा निवासी डूंगा ने पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल रात को कुछ अज्ञात बदमाश खिड़की तोड़कर घर में घुसे थे, जिस कारण उनके पिता उठ गए थे.
कनिका शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनके पिता के उठने के कारण बदमाश काफी घबरा गए और जाते हुए बदमाशों ने उन्हें डराने के लिए फायरिंग की. इतना ही नहीं आरोपी कनिका शर्मा के पिता के सिर पर तमंचे के बट से हमला भी कर गए थे. इस मामले को देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने गंभीरता से लिया और खुद पीड़ित पक्ष के घर जाकर उनके वारदात के बारे में पूरी जानकारी ली थी.
मामले के खुलासे के लिए एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने न सिर्फ अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया, बल्कि वारदात स्थल पर अलग-अलग आने-जाने वाले रास्तों के करीब 130 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाला.
सीसीटीवी कैमरों में पुलिस को चार आरोपी वारदात वाली रात एक बाइक पर आते-जाते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद पुलिस मुखबीर की मदद से इस कांड से जुड़े दो आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम रुकसान उर्फ़ सैफ अली उर्फ़ टांका और रहीम है, जिनके पास से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. चारों आरोपी देहरादून जिले के विकासनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी रुकसान के ऊपर गैंगस्टर अधिनियम और नकबज़नी के करीब एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज है, जबकि फरार आरोपी मुसर्रत विकासनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. फरार आरोपी मुसर्रत उर्फ़ छोटा और अहकाम की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस ने जल्द ही दोनों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
पढे़ं--
- हल्द्वानी के घर में ईडी का छापा, इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया से कनेक्शन का मामला, 15 करोड़ डॉलर की अवैध संपत्ति की चर्चा
- दूल्हे ने दहेज में मांगी 15 बीघा जमीन, लड़की वालों ने बारात को बनाया बंधक, 20 लाख देकर बची जान
- लालकुआं पुलिस ने 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, लग्जरी कार से वारदात को देते हैं अंजाम, जेल से छूटते ही फिर चोरी करने निकले थे