ETV Bharat / state

प्रेमनगर लूटपाट प्रयास केस, पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट, दो की तलाश जारी - Dehradun robbery attempt case - DEHRADUN ROBBERY ATTEMPT CASE

प्रेमनगर लूटपाट प्रयास मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हाालंकि दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है.

प्रेमनगर लूटपाट प्रयास मामला
प्रेमनगर लूटपाट प्रयास मामला
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 26, 2024, 3:12 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बीती 16 अप्रैल रात को घर में घुसकर लूटपाट करने के प्रयास के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. आरोपी ने घर में मौजूद बुजुर्ग शख्स पर भी तमंचे के बट से हमला किया था, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

प्रेमनगर थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 17 अप्रैल को कनिका शर्मा निवासी डूंगा ने पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल रात को कुछ अज्ञात बदमाश खिड़की तोड़कर घर में घुसे थे, जिस कारण उनके पिता उठ गए थे.

कनिका शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनके पिता के उठने के कारण बदमाश काफी घबरा गए और जाते हुए बदमाशों ने उन्हें डराने के लिए फायरिंग की. इतना ही नहीं आरोपी कनिका शर्मा के पिता के सिर पर तमंचे के बट से हमला भी कर गए थे. इस मामले को देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने गंभीरता से लिया और खुद पीड़ित पक्ष के घर जाकर उनके वारदात के बारे में पूरी जानकारी ली थी.

मामले के खुलासे के लिए एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने न सिर्फ अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया, बल्कि वारदात स्थल पर अलग-अलग आने-जाने वाले रास्तों के करीब 130 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाला.

सीसीटीवी कैमरों में पुलिस को चार आरोपी वारदात वाली रात एक बाइक पर आते-जाते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद पुलिस मुखबीर की मदद से इस कांड से जुड़े दो आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम रुकसान उर्फ़ सैफ अली उर्फ़ टांका और रहीम है, जिनके पास से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. चारों आरोपी देहरादून जिले के विकासनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी रुकसान के ऊपर गैंगस्टर अधिनियम और नकबज़नी के करीब एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज है, जबकि फरार आरोपी मुसर्रत विकासनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. फरार आरोपी मुसर्रत उर्फ़ छोटा और अहकाम की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस ने जल्द ही दोनों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
पढे़ं--

देहरादून: राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बीती 16 अप्रैल रात को घर में घुसकर लूटपाट करने के प्रयास के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. आरोपी ने घर में मौजूद बुजुर्ग शख्स पर भी तमंचे के बट से हमला किया था, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

प्रेमनगर थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 17 अप्रैल को कनिका शर्मा निवासी डूंगा ने पुलिस को तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल रात को कुछ अज्ञात बदमाश खिड़की तोड़कर घर में घुसे थे, जिस कारण उनके पिता उठ गए थे.

कनिका शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया था कि उनके पिता के उठने के कारण बदमाश काफी घबरा गए और जाते हुए बदमाशों ने उन्हें डराने के लिए फायरिंग की. इतना ही नहीं आरोपी कनिका शर्मा के पिता के सिर पर तमंचे के बट से हमला भी कर गए थे. इस मामले को देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने गंभीरता से लिया और खुद पीड़ित पक्ष के घर जाकर उनके वारदात के बारे में पूरी जानकारी ली थी.

मामले के खुलासे के लिए एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने न सिर्फ अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया, बल्कि वारदात स्थल पर अलग-अलग आने-जाने वाले रास्तों के करीब 130 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाला.

सीसीटीवी कैमरों में पुलिस को चार आरोपी वारदात वाली रात एक बाइक पर आते-जाते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद पुलिस मुखबीर की मदद से इस कांड से जुड़े दो आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम रुकसान उर्फ़ सैफ अली उर्फ़ टांका और रहीम है, जिनके पास से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. चारों आरोपी देहरादून जिले के विकासनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले है. आरोपी रुकसान के ऊपर गैंगस्टर अधिनियम और नकबज़नी के करीब एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज है, जबकि फरार आरोपी मुसर्रत विकासनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. फरार आरोपी मुसर्रत उर्फ़ छोटा और अहकाम की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस ने जल्द ही दोनों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
पढे़ं--

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.