नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में लूटपाट के प्रयास में तीन युवकों ने एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में फरार तीनों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सूरज (19), रोहित उर्फ रायता (18) और मेजर (18) के रूप में की गई है. इनमें से दो आरोपियों को यूपी के शालीमार गार्डन से गिरफ्तार किया. जबकि, तीसरे को हरियाणा के सोनीपत से दबोचा गया.
डीसीपी जॉय टिर्की के मुताबिक, हर्ष विहार के मिलन गार्डन इलाके में 7 और 8 मई की मध्यरात्रि को एक शख्स के साथ लूटपाट होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पता चला था कि शख्स ने लूटपाट का विरोध किया तो लुटेरों ने पीड़ित को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पड़ोसियों की तरफ से उसको घायल अवस्था में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उसकी पहचान जगतपाल पुत्र राम कुमार, निवासी मिलन गार्डन, दिल्ली के रूप में की गई.
डीसीपी के मुताबिक, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एससीपी ऑपरेशंस की निगरानी में एक टीम का गठन किया गया. आरोपियों की जल्द से जल्द धरपकड़ करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. टेक्नीकल सर्विलांस और लोकल स्तर पर तैनात खुफिया स्रोतों से जानकारी जुटाई गई. इस जानकारी पर टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों के संभावित ठिकानों छापे मारे. इसमें पुलिस ने दिल्ली से सटे यूपी के शालीमार गार्डन इलाके से 2 आरोपियों को दबोचा गया. वहीं, तीसरे आरोपी की पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर हरियाणा के सोनीपत से धरदबोचा.
लगातार पुलिस पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने खुलासा किया कि वे स्कूल छोड़ चुके हैं और बेरोजगार हैं. हर रोज की जरूरतों और खर्चों को पूरा करने के लिए वो छोटे-मोटे अपराध किया करते हैं. वारदात वाली रात में भी किसी टारगेट की तलाश में थे. आधी रात के दौरान उन्होंने मिलन गार्डन के पास एक शख्स को अकेले जाते हुए देखा तो उन्होंने तुरंत उसको चाकू दिखाकर घेर लिया. उसका मोबाइल फोन लूट लिया लेकिन उसने लूटपाट का कड़ा विरोध किया जिसके बाद उन्होंने उसको चाकू मार दिया.
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से पीड़ित का लूटा हुआ मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल एक बटन वाला चाकू भी बरामद कर लिया है. इलाज के दौरान शख्स की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने वर्तमान मामले में आईपीसी की धारा 302 को भी जोड़ दिया था. अब पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद अन्य मामलों में भी उनकी सभी संभावित संलिप्तताओं का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है.
- ये भी पढ़ें: AATS ने ऑटो लिफ्टर गैंग के सरगना को साथी समेत दबोचा, चोरी के 5 वाहन बरामद