ETV Bharat / state

नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने के आरोपी गिरफ्तार, अब जेल में कटेगी जिंदगी - MINOR GIRL PHYSICAL ABUSE

पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं.

minor physical abusein Pithoragarh
किशोरी के शारीरिक शोषण के मामले में आरोपी अरेस्ट (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2024, 9:02 AM IST

पिथौरागढ़: धारचूला क्षेत्र में नाबालिग को बहला-फुसलाकर हरियाणा ले जाकर शादी कर शारीरिक शोषण के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है. वहीं दोनों आरोपी विवाह का समझौता करने के लिए किशोरी के गांव आए थे, जिसके बाद पुलिस उन तक पहुंच गई.

आरोपी बहला-फुसलाकर ले गए किशोरी: कोतवाली निरीक्षक धारचूला विजेन्द्र शाह ने बताया कि 17 नवम्बर 2024 को रांथी, धारचूला निवासी एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि उनकी नाबालिग भतीजी घर से गायब है. किशोरी को ढूंढ खोज के काफी प्रयास किए गए लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की. पुलिस ने मामले को गंभीरत से लेते हुए मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी. पुलिस की जांच के दौरान जानकारी सामने आया कि नाबालिग को विक्रांत राठी, निवासी ग्राम छिलोरा, थाना भावनपुर, मेरठ, उत्तर प्रदेश और रविन्द्र खोखर, निवासी ग्राम घनकोशिया, थाना छपरौली, बड़ौत बागपत उत्तर प्रदेश द्वारा विवाह के उद्देश्य से भगाकर ले जाया गया है.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार: पूरे मामले की जांच उपरीक्षक मेघा शर्मा को दी गई जहां पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 55 समेत विभिन्न धाराओं के तहत धारचूला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है. दोनों आरोपियों को रांथी, धारचूला गिरफ्तार किया गया है.अभियुक्त विवाह का समझौता करने के लिए रांथी आए थे. वहीं पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है.

पढ़ें-

पिथौरागढ़: धारचूला क्षेत्र में नाबालिग को बहला-फुसलाकर हरियाणा ले जाकर शादी कर शारीरिक शोषण के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है. वहीं दोनों आरोपी विवाह का समझौता करने के लिए किशोरी के गांव आए थे, जिसके बाद पुलिस उन तक पहुंच गई.

आरोपी बहला-फुसलाकर ले गए किशोरी: कोतवाली निरीक्षक धारचूला विजेन्द्र शाह ने बताया कि 17 नवम्बर 2024 को रांथी, धारचूला निवासी एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि उनकी नाबालिग भतीजी घर से गायब है. किशोरी को ढूंढ खोज के काफी प्रयास किए गए लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की. पुलिस ने मामले को गंभीरत से लेते हुए मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी. पुलिस की जांच के दौरान जानकारी सामने आया कि नाबालिग को विक्रांत राठी, निवासी ग्राम छिलोरा, थाना भावनपुर, मेरठ, उत्तर प्रदेश और रविन्द्र खोखर, निवासी ग्राम घनकोशिया, थाना छपरौली, बड़ौत बागपत उत्तर प्रदेश द्वारा विवाह के उद्देश्य से भगाकर ले जाया गया है.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार: पूरे मामले की जांच उपरीक्षक मेघा शर्मा को दी गई जहां पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 55 समेत विभिन्न धाराओं के तहत धारचूला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है. दोनों आरोपियों को रांथी, धारचूला गिरफ्तार किया गया है.अभियुक्त विवाह का समझौता करने के लिए रांथी आए थे. वहीं पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया है.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.