ETV Bharat / state

देहरादून से किशोरी को भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार, जांच में गर्भवती निकली पीड़िता - MINOR GIRL RAPE DEHRADUN

Minor Girl Rape Accused Arrest in Dehradun आखिरकार देहरादून से किशोरी को भगाकर ले जाने वाला आरोपी पुलिस के हाथ चढ़ गया है. आरोपी ने पहले किशोरी का अपहरण किया, फिर रेप किया. जिससे वो गर्भवती हो गई. वहीं, पुलिस ने किशोरी को आरोपी के घर से बरामद कर लिया था. जबकि, आरोपी फरार चल रहा था, जो अब जाकर गिरफ्तार हुआ है.

Rape Accused Arrest
रेप का आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 3, 2024, 6:15 PM IST

देहरादून: किशोरी को बहला फुसलाकर बिहार ले जाकर गर्भवती करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बीते डेढ़ साल से लगातार फरार चल रहा था. जिसे अब जाकर रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तारी में कामयाबी हासिल की है. किशोरी को पुलिस पहले ही बिहार से बरामद कर चुकी है. वहीं, अब पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे डाल दिया है.

बता दें कि आरोपी गिरफ्तारी के डर से कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए देहरादून पहुंचा था, लेकिन थाना रायपुर पुलिस ने आत्मसमर्पण करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. गौर हो कि 19 दिसंबर 2022 को रायपुर क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के गुम होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर रायपुर थाने में किशोरी के गुमशुदगी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया. साथ ही किशोरी की बरामदगी के लिए रायपुर थाना स्तर से पुलिस की टीम गठित की गई.

किशोरी को भगा ले गया था बिहार: वहीं, पुलिस की टीम ने किशोरी के परिजनों, आसपास पड़ोस के लोगों और उसके दोस्तों से पूछताछ की. इसी बीच जानकारी मिली की किशोरी का अपहरण किया गया है. जिसे एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर बिहार ले गया है. ऐसे में पुलिस की एक टीम को बिहार रवाना किया गया. जहां पुलिस ने आरोपी के घर से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया. जबकि, आरोपी घर से फरार हो गया था.

किशोरी निकली थी गर्भवती: इसके बाद पुलिस की टीम किशोरी को देहरादून ले आई. जहां के बयान दर्ज किए गए. इसके साथ ही किशोरी का मेडिकल कराया गया तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. मेडिकल में किशोरी गर्भवती पाई गई. उधर, पुलिस की टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बिहार समेत उसके संभावित स्थानों पर दबिश दी, जिसमें पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी वर्तमान में पंजाब के पठानकोट में रह रहा है.

पंजाब से कोर्ट में सरेंडर करने देहरादून निकला था आरोपी: रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि पुलिस की टीम ने जब पठानकोट में दबिश दी तो पता चला कि आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण के लिए देहरादून निकला है. जिस पर पठानकोट गई टीम और थाना स्तर से गठित दूसरी टीम ने आज गुजरोवाली में उसके भाई के घर से आरोपी आनंदी कुमार को गिरफ्तार किया. जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: किशोरी को बहला फुसलाकर बिहार ले जाकर गर्भवती करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बीते डेढ़ साल से लगातार फरार चल रहा था. जिसे अब जाकर रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तारी में कामयाबी हासिल की है. किशोरी को पुलिस पहले ही बिहार से बरामद कर चुकी है. वहीं, अब पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे डाल दिया है.

बता दें कि आरोपी गिरफ्तारी के डर से कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए देहरादून पहुंचा था, लेकिन थाना रायपुर पुलिस ने आत्मसमर्पण करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. गौर हो कि 19 दिसंबर 2022 को रायपुर क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के गुम होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर रायपुर थाने में किशोरी के गुमशुदगी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया. साथ ही किशोरी की बरामदगी के लिए रायपुर थाना स्तर से पुलिस की टीम गठित की गई.

किशोरी को भगा ले गया था बिहार: वहीं, पुलिस की टीम ने किशोरी के परिजनों, आसपास पड़ोस के लोगों और उसके दोस्तों से पूछताछ की. इसी बीच जानकारी मिली की किशोरी का अपहरण किया गया है. जिसे एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर बिहार ले गया है. ऐसे में पुलिस की एक टीम को बिहार रवाना किया गया. जहां पुलिस ने आरोपी के घर से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया. जबकि, आरोपी घर से फरार हो गया था.

किशोरी निकली थी गर्भवती: इसके बाद पुलिस की टीम किशोरी को देहरादून ले आई. जहां के बयान दर्ज किए गए. इसके साथ ही किशोरी का मेडिकल कराया गया तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. मेडिकल में किशोरी गर्भवती पाई गई. उधर, पुलिस की टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बिहार समेत उसके संभावित स्थानों पर दबिश दी, जिसमें पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी वर्तमान में पंजाब के पठानकोट में रह रहा है.

पंजाब से कोर्ट में सरेंडर करने देहरादून निकला था आरोपी: रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि पुलिस की टीम ने जब पठानकोट में दबिश दी तो पता चला कि आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण के लिए देहरादून निकला है. जिस पर पठानकोट गई टीम और थाना स्तर से गठित दूसरी टीम ने आज गुजरोवाली में उसके भाई के घर से आरोपी आनंदी कुमार को गिरफ्तार किया. जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.