ETV Bharat / state

वकील हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, जमीन के विवाद में भाई ने ही मारी थी गोली

हल्द्वानी में रामलीला देखने आए वकील को मारी गई थी गोली, हत्या के आरोप में पुलिस ने चचेरे भाई को गिरफ्तार किया.

police
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 9, 2024, 2:51 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 3:11 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में बीती सात अक्टूबर को वकील की गोली मारकर की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है. हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है.

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सात अक्टूबर रात को मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुवागांजा में रामलीला कार्यक्रम के दौरान उमेश चंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश चंद्र की पत्नी ने कल्पना नैनवाल ने पुलिस को तहरीर देखकर दिनेश चंद्र नैनवाल पुत्र रमेश चंद्र नैनवाल निवासी मुखानी थाना क्षेत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया.

हल्द्वानी वकील हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा. (ETV Bharat)

पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मृतक उमेश नैनवाल के चचेरे भाई दिनेश नैनवाल को गिरफ्तार किया. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के मुताबिक पुलिस की जांच में सामने आया है कि हत्या जमीनी विवाद के लिए की गई थी. पूछताछ करने पर पता चला कि दिनेश नैनवाल के चाचा हेमचंद्र नैनवाल की लगभग 20 बीघा जमीन है, जिसका कोई बारिश नहीं था. उस जमीन को लेकर उमेश चंद्र नैनवाल और चचेरे भाई दिनेश नैनवाल के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. उसी वजह से दिनेश नैनवाल ने उमेश नैनवाल की सोमवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस ने बताया कि उमेश नैनवाल का बेटा आदित्य रामलीला में परशुराम का अभिनय कर रहा था. उसी समय पीछे से आए दिनेश ने तमंचा सटाकर उन्हें गोली मार दी थी. इस पूरे घटनाक्रम में जमीनी विवाद निकलकर सामने आया है. पुलिस के जांच पड़ताल में सामने आया है कि हत्या आरोपी दिनेश नैनवाल के ऊपर पूर्व में भी हत्या का मामला दर्ज हुआ था. इसके अलावा उसके ऊपर अन्य मामले भी दर्ज है.

आरोपी को पुलिस ने हल्द्वानी के एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से हत्या में प्रयोग किए गए 312 बोर का अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.

पढ़ें--

हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में बीती सात अक्टूबर को वकील की गोली मारकर की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है. हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है.

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सात अक्टूबर रात को मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुवागांजा में रामलीला कार्यक्रम के दौरान उमेश चंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश चंद्र की पत्नी ने कल्पना नैनवाल ने पुलिस को तहरीर देखकर दिनेश चंद्र नैनवाल पुत्र रमेश चंद्र नैनवाल निवासी मुखानी थाना क्षेत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया.

हल्द्वानी वकील हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा. (ETV Bharat)

पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मृतक उमेश नैनवाल के चचेरे भाई दिनेश नैनवाल को गिरफ्तार किया. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के मुताबिक पुलिस की जांच में सामने आया है कि हत्या जमीनी विवाद के लिए की गई थी. पूछताछ करने पर पता चला कि दिनेश नैनवाल के चाचा हेमचंद्र नैनवाल की लगभग 20 बीघा जमीन है, जिसका कोई बारिश नहीं था. उस जमीन को लेकर उमेश चंद्र नैनवाल और चचेरे भाई दिनेश नैनवाल के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. उसी वजह से दिनेश नैनवाल ने उमेश नैनवाल की सोमवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस ने बताया कि उमेश नैनवाल का बेटा आदित्य रामलीला में परशुराम का अभिनय कर रहा था. उसी समय पीछे से आए दिनेश ने तमंचा सटाकर उन्हें गोली मार दी थी. इस पूरे घटनाक्रम में जमीनी विवाद निकलकर सामने आया है. पुलिस के जांच पड़ताल में सामने आया है कि हत्या आरोपी दिनेश नैनवाल के ऊपर पूर्व में भी हत्या का मामला दर्ज हुआ था. इसके अलावा उसके ऊपर अन्य मामले भी दर्ज है.

आरोपी को पुलिस ने हल्द्वानी के एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से हत्या में प्रयोग किए गए 312 बोर का अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.

पढ़ें--

Last Updated : Oct 9, 2024, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.