ETV Bharat / state

दिल्ली में कार शोरूम के बाहर फायरिंग के मामले में हिमांशु भाऊ गैंग का हाथ, पकड़े गए आरोपी ने किए कई खुलासे - firing outside car showroom case

firing outside car showroom case: दिल्ली में कार शोरूम के बाहर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कई खुलासे किए है, जिसमें उसने हिमांशु भाऊ गिरोह का भी नाम लिया है.

कार शोरूम के बाहर फायरिंग मामले में गिरफ्तारी
कार शोरूम के बाहर फायरिंग मामले में गिरफ्तारी (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 10, 2024, 9:56 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के तिलक नगर में कार शोरूम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में जांच वेस्ट दिल्ली जिला पुलिस की अलग-अलग यूनिट के अलावा स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच कर रही है. मामले में उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी बाइक का इस्तेमाल बदमाशों ने शोरूम के बाहर आने के लिए किया था और वारदात को अंजाम देने के बाद उस बाइक से फरार हो गए थे. घटना के दौरान बदमाशों ने 15 से अधिक राउंड फायरिंग की थी.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम केतन है और गिरफ्तारी के बाद उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी स्पेशल सेल द्वारा की गई है. पूछताछ के दौरान आरोपी केतन बताया कि इस वारदात के पीछे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का हाथ है और उसी के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया गया. उसने यह भी बताया की फायरिंग का मकसद शोरूम के मालिक को डराना था. जानकारी के अनुसार, स्पेशल सेल की कई टीम दिल्ली सहित हरियाणा और राजस्थान में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

कौन है हिमांशु भाऊ: पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमांशु भाऊ रोहतक के पास रिटोली गांव का रहने वाला है और उसपर कई हत्या के आरोप हैं. वह 2022 में नकली पासपोर्ट की मदद से विदेश भाग चुका है, लेकिन उसके गुर्गे यहां आपराधिक वारदातों को उसके इशारे पर अंजाम देते हैं. हिमांशु, नवीन बाली और नीरज बवाना गिरोह से भी जुड़ा है और यह गिरोह गोल्डी बराड़ गिरोह से खुद को बड़ा बताता है.

यह भी पढ़ें- तिलक नगर कार शोरूम फायरिंग केस में सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दो बंदूकधारी कैमरे में कैद, पुलिस के हाथ अब भी खाली

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमांशु का गिरोह किसी भी बड़े व्यापारी व्यवसाय से रंगदारी मांगता है तो उसके शूटर पहले एक पर्ची भिजवाते हैं, जिसपर रकम और धमकी लिखी होती है और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हैं. तिलक नगर की घटना में भी एक पर्ची मिलने की बात सामने आई थी. इससे पहले भी इस गिरोह के बदमाशों ने हरियाणा के कई शहरों में अलग-अलग व्यापारियों से रंगदारी मांगी है. लगभग दो साल पहले इसी गिरोह के बदमाशों ने आउटर जिले इलाके में रंगदारी के लिए व्यापारी के बेटे की हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के तिलक नगर के कार शोरूम में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सात लोग घायल

नई दिल्ली: राजधानी के तिलक नगर में कार शोरूम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में जांच वेस्ट दिल्ली जिला पुलिस की अलग-अलग यूनिट के अलावा स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच कर रही है. मामले में उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी बाइक का इस्तेमाल बदमाशों ने शोरूम के बाहर आने के लिए किया था और वारदात को अंजाम देने के बाद उस बाइक से फरार हो गए थे. घटना के दौरान बदमाशों ने 15 से अधिक राउंड फायरिंग की थी.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम केतन है और गिरफ्तारी के बाद उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी स्पेशल सेल द्वारा की गई है. पूछताछ के दौरान आरोपी केतन बताया कि इस वारदात के पीछे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का हाथ है और उसी के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया गया. उसने यह भी बताया की फायरिंग का मकसद शोरूम के मालिक को डराना था. जानकारी के अनुसार, स्पेशल सेल की कई टीम दिल्ली सहित हरियाणा और राजस्थान में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

कौन है हिमांशु भाऊ: पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमांशु भाऊ रोहतक के पास रिटोली गांव का रहने वाला है और उसपर कई हत्या के आरोप हैं. वह 2022 में नकली पासपोर्ट की मदद से विदेश भाग चुका है, लेकिन उसके गुर्गे यहां आपराधिक वारदातों को उसके इशारे पर अंजाम देते हैं. हिमांशु, नवीन बाली और नीरज बवाना गिरोह से भी जुड़ा है और यह गिरोह गोल्डी बराड़ गिरोह से खुद को बड़ा बताता है.

यह भी पढ़ें- तिलक नगर कार शोरूम फायरिंग केस में सीसीटीवी फुटेज आया सामने, दो बंदूकधारी कैमरे में कैद, पुलिस के हाथ अब भी खाली

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमांशु का गिरोह किसी भी बड़े व्यापारी व्यवसाय से रंगदारी मांगता है तो उसके शूटर पहले एक पर्ची भिजवाते हैं, जिसपर रकम और धमकी लिखी होती है और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हैं. तिलक नगर की घटना में भी एक पर्ची मिलने की बात सामने आई थी. इससे पहले भी इस गिरोह के बदमाशों ने हरियाणा के कई शहरों में अलग-अलग व्यापारियों से रंगदारी मांगी है. लगभग दो साल पहले इसी गिरोह के बदमाशों ने आउटर जिले इलाके में रंगदारी के लिए व्यापारी के बेटे की हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के तिलक नगर के कार शोरूम में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, सात लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.