हल्द्वानीः देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आदर्श आचार संहिता लागू है. चुनाव में धन बल के उपयोग होने की आशंका के तहत चुनाव आयोग के निर्देशों पर जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. उत्तराखंड में भी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा प्रत्येक जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एवं गहनता से सघन चेकिंग की जा रही है.
इसी के तहत पुलिस और निर्वाचन विभाग की SST टीम ने नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के चोरगलिया क्षेत्र में चेकिंग के दौरान कार से एक लाख रुपए बरामद किया. पुलिस ने कार चालक विराट वर्मा पुत्र रामचंद्र वर्मा निवासी लखनऊ से कैश के संबंध में जानकारी मांगी तो कार चालक कोई उचित जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने कैश को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं, निर्वाचन विभाग ने नैनीताल दूध उत्पादन सहकारी संघ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. रिटर्निंग ऑफिसर हल्द्वानी द्वारा नोटिस जारी कर कहा गया है कि नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ के ऑफिशल फेसबुक पर कुछ राजनीतिक पार्टियों के फोटोज और बैनर लगाए गए हैं. ऐसे में रिटर्निग ऑफिसर ने नैनीताल दूध उत्पादन सरकारी संघ से पूरे मामले में जवाब मांगा है.
वहीं कांग्रेस नेता हेमंत साहू के शिकायत पर रिटर्निंग ऑफिसर हल्द्वानी ने उत्तर प्रदेश रोडवेज के डिपो अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि आचार संहिता लगने के 48 घंटे बाद भी रोडवेज बस पर लगे राजनीतिक प्रचार-प्रसार के पोस्टर बैनर क्यों नहीं हटाए गए हैं. पूरे मामले में रिटर्निग ऑफिसर द्वारा नोटिस जारी कर पक्ष रखने के निर्देश दिए गए हैं. रिटर्निंग ऑफिसर एपी वाजपेई ने कहा कि जवाब नहीं देने की स्थिति में संस्था के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.