ETV Bharat / state

वोटरों को चुनावी प्रलोभन के खिलाफ रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया जागरूक, ग्रामीणों को दिलाई मतदान की शपथ

Rudraprayag Police made voters aware about Lok Sabha election रुद्रप्रयाग में एक ओर जहां सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम (स्वीप) एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बैग) मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं, वहीं पुलिस भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही है. पुलिस का कहना है कि अगर कोई पार्टी या उम्मीदवार लोगों को लालच या डरा धमकाकर वोट लेने का प्रयास करता है तो उसकी शिकायत करें. इसके साथ ही पिछली बार चुनाव बहिष्कार करने वाले जग्गी बगवान के लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई.

Rudraprayag Police
रुद्रप्रयाग समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 15, 2024, 12:06 PM IST

रुद्रप्रयाग: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन से दूर रहना है. चुनाव में किसी भी पार्टी का प्रत्याशी मतदाताओं को प्रलोभन देने का प्रयास कर सकता है, या फिर डरा धमकाकर अपने पक्ष में वोट देने की मांग कर सकता है. ऐसे में मतदाताओं को घबराना और डरना नहीं है. पुलिस हर कदम पर मतदाताओं के साथ खड़ी रहेगी. प्रलोभन देने वाले प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं की जानकारी पुलिस को दें. स्वच्छ लोकतंत्र की स्थापना को लेकर मतदाताओं का सहयोग जरूरी है.

Rudraprayag Police
रुद्रप्रयाग पुलिस मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है

पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने कहा कि स्वच्छ लोकतंत्र की स्थापना को लेकर स्वच्छ तरीके से चुनाव होना आवश्यक है. ऐसे में जरूरी है कि मतदाता बिना किसी प्रलोभन के मतदान करें. अगर उन्हें कोई डराता या धमकाता है तो इसकी शिकायत सीधे पुलिस से करें. लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी का प्रत्याशी या कार्यकर्ता मतदाताओं को पैसे देता है या फिर उन्हें डराकर वोट की मांग करता है तो मतदाताओं को घबराने की जरूरत नहीं है. मतदाताओं को जागरूकता दिखाकर पुलिस को सूचना देनी है.

उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी तरह से हर मतदाता के साथ खड़ी रहेगी और सभी से निर्भीक होकर मतदान करवाया जाएगा. जिले में 345 मतदान केन्द्र और 362 मतदेय स्थल हैं. फोर्स की डिमांड पूरी हो चुकी है. सत्यापन की कार्रवाई चल रही है. संवेदनशील स्थानों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में 1 लाख 94 हजार 342 मतदाता हैं. इसमें केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में 90 हजार 292 और रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 4 हजार 50 मतदाता शामिल हैं. रुद्रप्रयाग जिले में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. यहां 97 हजार 767 महिलाएं इस बार मतदान करेंगी. पुलिस उपाधीक्षक ने सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की.

Rudraprayag Police
लोगों से प्रलोभन में आए बिना वोट देने की अपील

पिछले चुनाव में बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों ने ली मतदान की शपथ: लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम (स्वीप) एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बैग) रुद्रप्रयाग की टीम लगातार मतदान जागरूकता अभियान चला रही हैं. बैग की टीम ने पिछले चुनावों में चुनाव बहिष्कार करने वाली ऊखीमठ की दूरस्थ ग्राम सभा जग्गी बगवान के ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान की शपथ दिलाई.

नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने बताया कि स्वीप एवं बैग के माध्यम से जनपद में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पिछले निर्वाचन में जिन बूथों पर मतदान प्रतिशत कम रहा था या जहां चुनाव बहिष्कार हुआ था, ऐसे बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है. सुपरवाइजर और बीएलओ अभियान के तहत घर- घर जाकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. स्कूल- कॉलेज एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी अभियान जारी हैं. इसी क्रम में बैग की टीम ने पिछले चुनावों में चुनाव बहिष्कार करने वाली ऊखीमठ ब्लॉक की ग्राम सभा जग्गी बगवान के ग्रामीणों को मतदान के अधिकार एवं इसकी ताकत की जानकारी देते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान अनिवार्य रूप से करने की अपील की. वहीं ग्रामीणों को निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान की शपथ भी दिलायी.
ये भी पढ़ें: अगस्त्यमुनि में सीएम धामी ने किया रोड शो, ₹467 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात, साझा की बचपन की यादें
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर आनंद बोहरा ने की घर वापसी, महेंद्र भट्ट ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता

रुद्रप्रयाग: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन से दूर रहना है. चुनाव में किसी भी पार्टी का प्रत्याशी मतदाताओं को प्रलोभन देने का प्रयास कर सकता है, या फिर डरा धमकाकर अपने पक्ष में वोट देने की मांग कर सकता है. ऐसे में मतदाताओं को घबराना और डरना नहीं है. पुलिस हर कदम पर मतदाताओं के साथ खड़ी रहेगी. प्रलोभन देने वाले प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं की जानकारी पुलिस को दें. स्वच्छ लोकतंत्र की स्थापना को लेकर मतदाताओं का सहयोग जरूरी है.

Rudraprayag Police
रुद्रप्रयाग पुलिस मतदाता जागरूकता अभियान चला रही है

पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने कहा कि स्वच्छ लोकतंत्र की स्थापना को लेकर स्वच्छ तरीके से चुनाव होना आवश्यक है. ऐसे में जरूरी है कि मतदाता बिना किसी प्रलोभन के मतदान करें. अगर उन्हें कोई डराता या धमकाता है तो इसकी शिकायत सीधे पुलिस से करें. लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी का प्रत्याशी या कार्यकर्ता मतदाताओं को पैसे देता है या फिर उन्हें डराकर वोट की मांग करता है तो मतदाताओं को घबराने की जरूरत नहीं है. मतदाताओं को जागरूकता दिखाकर पुलिस को सूचना देनी है.

उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी तरह से हर मतदाता के साथ खड़ी रहेगी और सभी से निर्भीक होकर मतदान करवाया जाएगा. जिले में 345 मतदान केन्द्र और 362 मतदेय स्थल हैं. फोर्स की डिमांड पूरी हो चुकी है. सत्यापन की कार्रवाई चल रही है. संवेदनशील स्थानों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में 1 लाख 94 हजार 342 मतदाता हैं. इसमें केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में 90 हजार 292 और रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 4 हजार 50 मतदाता शामिल हैं. रुद्रप्रयाग जिले में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. यहां 97 हजार 767 महिलाएं इस बार मतदान करेंगी. पुलिस उपाधीक्षक ने सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की.

Rudraprayag Police
लोगों से प्रलोभन में आए बिना वोट देने की अपील

पिछले चुनाव में बहिष्कार करने वाले ग्रामीणों ने ली मतदान की शपथ: लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम (स्वीप) एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बैग) रुद्रप्रयाग की टीम लगातार मतदान जागरूकता अभियान चला रही हैं. बैग की टीम ने पिछले चुनावों में चुनाव बहिष्कार करने वाली ऊखीमठ की दूरस्थ ग्राम सभा जग्गी बगवान के ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान की शपथ दिलाई.

नोडल अधिकारी स्वीप एवं मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती ने बताया कि स्वीप एवं बैग के माध्यम से जनपद में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पिछले निर्वाचन में जिन बूथों पर मतदान प्रतिशत कम रहा था या जहां चुनाव बहिष्कार हुआ था, ऐसे बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष जोर दिया जा रहा है. सुपरवाइजर और बीएलओ अभियान के तहत घर- घर जाकर मतदान के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. स्कूल- कॉलेज एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी अभियान जारी हैं. इसी क्रम में बैग की टीम ने पिछले चुनावों में चुनाव बहिष्कार करने वाली ऊखीमठ ब्लॉक की ग्राम सभा जग्गी बगवान के ग्रामीणों को मतदान के अधिकार एवं इसकी ताकत की जानकारी देते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान अनिवार्य रूप से करने की अपील की. वहीं ग्रामीणों को निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान की शपथ भी दिलायी.
ये भी पढ़ें: अगस्त्यमुनि में सीएम धामी ने किया रोड शो, ₹467 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात, साझा की बचपन की यादें
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर आनंद बोहरा ने की घर वापसी, महेंद्र भट्ट ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.