झालावाड़: जिले की भवानीमंडी थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 700 ग्राम एमडीएमए सहित दो तस्करों को दबोच लिया. इधर जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. वहीं पुलिस ने तस्करी में काम में लिए जाने वाले एक लोडिंग वाहन को भी मौके से जब्त किया है.
मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत भवानीमंडी थाना क्षेत्र के पिपलिया जुल्मी तिराहे पर पुलिस को अवैध मादक पदार्थ तस्करी से जुड़ा इनपुट मिला था. जिसके बाद पुलिस लगातार यहां नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों को रोककर उनकी जांच कर रही थी. इसी दरमियान वहां से गुजर रहे एक लोडिंग वाहन को संदिग्ध मानकर उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें 706 ग्राम एमडीएमए सहित दो झालावाड़ निवासी आरोपियों दिलीप सिंह तथा मोहन सिंह को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.
वहीं पुलिस ने मौके से लोडिंग वाहन को भी जब्त कर लिया है. एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त में झालावाड़ निवासी नोशेर खान तथा सीतामऊ मध्य प्रदेश निवासी फिरोज पठान से लेना बताया है. ऐसे में पुलिस ने दोनों वांछित आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एसपी ने बताया कि फिरोज पठान पर पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के पांच प्रकरण सहित कुल 17 प्रकरण दर्ज है. पुलिस फिलहाल दोनों वांछित आरोपियों की तलाश में जुटी है.