हल्द्वानी: शहर में बढ़ते अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सड़कों पर उतरी. सीओ सिटी के नेतृत्व में जगह-जगह पुलिसकर्मी बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं. सीओ सिटी नितिन लोहनी ने महिलाओं से किसी भी तरह के अपराध की घटना पर उत्तराखंड पुलिस पेज और गोरा शक्ति ऐप का यूज करने की अपील की. वहीं कहा कि पैनिक बटन का इस्तेमाल कर महिलाएं पुलिस की मदद ले सकती है.
एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर यह अभियान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया. पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधों पर नियंत्रण और महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देना है. शहर में कई इलाकों में पुलिस की टीमों ने रात गश्त करते हुए संदिग्ध लोगों की चेकिंग की. इस दौरान कई वाहनों की जांच की गई और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. खासतौर पर उन स्थानों पर ध्यान दिया गया, जहां असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की आशंका अधिक रहती है. पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और कई जगहों पर दस्तावेजों की जांच भी की.
सीओ सिटी नितिन लोहनी ने महिलाओं से किसी भी तरह के अपराध की घटना पर उत्तराखंड पुलिस पेज और गोरा शक्ति ऐप का यूज करने की अपील की. वहीं कहा कि पैनिक बटन का इस्तेमाल कर महिलाएं पुलिस की मदद ले सकती है. तुरंत पुलिस आपकी सहायता के लिए वहां पर पहुंच जाएगी. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से शहर में महिला अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जिसके बाद पुलिस के ऊपर भी सवाल खड़े हुए हैं. ऐसे में पुलिस ने अब रात्रि गश्त बढ़ाया है.
नैनीताल जनपद की बात करें तो यहां महिला अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रहे हैं. दुष्कर्म, हत्या, अपहरण, दहेज प्रताड़ना, यौन अपराध और मुस्लिम महिला विवाह अधिकार अधिनियम के तहत इस साल जनवरी से लेकर जुलाई माह तक 170 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.