पोकरण. पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी ने शहर में बढ़ते अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि पोकरण शहर में भूमाफियाओं का आतंक है. विधायक ने भूमाफियाओं को चुनौती दी है कि अभी से अतिक्रमण हटा दें अन्यथा हमें इस जगह पर बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण हटाना पड़ेगा. सरकारी संपत्ति और नदी, नाला, तालाब की आगोर आदि जगहों पर अतिक्रमण नहीं करें अन्यथा हमें उसे हटाना पड़ेगा.
विधायक महंत जैसलमेर रोड पर उनके कार्यालय में आम जनता से संवाद कर रहे थे. उन्होंने जैसलमेर रोड पर चल रहे जमीन विवाद को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि इस जमीन की पूरी जांच करवाई जाएगी. सरकार की जमीन सरकार के पास रहेगी और किसी की खातेदारी जमीन होगी तो उसे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नदी, नाला और कैचमेंट एरिया में यदि कोई कब्ज़ा किया जाएगा तो उसे कब्जाधारी को हटाने का मौका दिया जाएगा, उसके उपरांत अभी भी यदि कोई नहीं हटाएगा तो उसका अतिक्रमण हटाया जाएगा.
पढ़ें: देश में बांग्लादेशी बढ़ रहे, इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी: महंत प्रताप पुरी
उन्होंने उपखंड अधिकारी को बुलाकर अतिक्रमणों पर चर्चा की और कहा कि सरकारी जमीन, नदी नालों और तालाबों की भूमि पर किसने कितना अतिक्रमण किया है, इसकी कमेटी बनाकर जांच करें और पहले संबंधित अतिक्रमणकारी को नोटिस दें, यदि वह स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाता है, तो उसे प्रशासन की ओर से हटाया जाए.उन्होंने कोर्ट के आदेश का भी हवाला दिया, जिसमें गोचर, तालाब और नदी नालों की भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दे रखे हैं. इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याएं भी सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश दिए.