नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री पैकेज को लेकर बड़ा ऐलान किया है. प्रधानमंत्री पैकेज के तहत यह योजना कर्मचारी भविष्य निधि संस्था (ईपीएफओ) पर आधारित होगी. उन्होंने पांच योजनाओं के लिए बजट में 2 लाख करोड़ के आवंटन का ऐलान किया. वहीं, इस बजट को युवाओं के लिए खास बताया गया है.
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि बजट में पहली बार नौकरी पाने वालों को तोहफा दिया गया है. संगठित क्षेत्र में पहली बार नौकरी की शुरुआत करने वालों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा. यह वेतन डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीटीबी) के जरिए तीन किस्तों में जारी किया जाएगा. इस बजट में प्रधानमंत्री पैकेज की बात कही गई है. रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन के तहत तीन योजनाएं घोषित की जाएगी. वहीं, प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा के बाद युवाओं ने क्या आइए जानते हैं...
बजट पर ईटीवी भारत से बातचीत में मोहमद सारिका ने कहा कि बजट के दौरान प्रधानमंत्री पैकेज का ऐलान किया गया है, जो अच्छा है. उसमें पहली बार रोजगार पाने वाले को ₹15000 तक मिलेंगे. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि युवाओं को रोजगार मिलेगा या नहीं. आज के समय बेरोजगारी चरण पर है. आप कहीं भी जॉब के लिए जाओ तो आसानी से जॉब नहीं मिलेगी. कंपनी कर्मचारी हायर करने की जगह उन्हें निकाल रही है. मोदी सरकार को देखना होगा कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराएं.
ग्रेजुएशन करके रोजगार की तलाश में बैठे अंकित कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा जो पैकेज लॉन्च किया गया है, उसमें बताया गया कि रोजगार देने वाले और रोजगार मिलने वाले दोनों लोगों को फायदा होगा. अंकित का कहना है कि एक करोड़ लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी. लेकिन सिर्फ एक करोड़ लोगों से क्या होगा. दिल्ली की आबादी ही ढाई तीन करोड़ है. इतने सारे युवा बेरोजगार हैं उन्हें नौकरी देनी चाहिए. एक करोड़ लोगों को ट्रेंड करने से कुछ नहीं होगा, यह एक लॉलीपॉप की तरह है.