पूर्णिया: बिहार के सिमांचल वासियों को पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी. पीएम ने सोमवार को पूर्णिया नरेनपुर फोरलेन NH131ए का वुर्चअल लोकार्पण किया. इस सड़क के चालू होने से जिले के लोगों में खुशी का माहौल है. अब सिमांचल क्षेत्र से झारखंड और बंगाल जाना आसान हो जाएगा. पहले लंबी दूरी तय करना पड़ता था. अब झारखंड और बंगाल की दूरी 100 किमी कम हो जाएगी.
झारखंड और बंगाल की दूरी कमः सांसद संतोष कुशवाहा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि यह सड़क पूर्णिया के लोगों के लिए एक सपना जैसा था लेकिन प्रधानमंत्री ने इसका उद्घाटन कर लोगों को सौगात देने का काम किया है. अब यहां से झारखंड और बंगाल की दूरी कम हो गई है.
"हमलोगों ने जो सपना देखा था वह आज साकार हो गया है. यह एक अनोखा और सुंदर रोड है. पलक झपकते ही 20 मिनट में पूर्णिया से कटिहार पहुंच जाएंगे. यहां से कटिहार होते हुए साहिबगंज जाना भी आसान हो गया है." -संतोष कुशवाहा, सांसद
300 किमी का तय करना होता था सफरः सासंद ने बताया कि पहले 300 किमी तक का सफर करना पड़ता था. इस कारण झारखंड से भवन निर्माण के लिए आने वाले मैटेरियल महंगा हो जाता था. अब एक घंटे में साहिबगंज की दूरी तय होगी. इससे मैटिरियल की कीमतों में भी गिरावट आएगी. झारखंड जाने के लिए 100 और कोलकता जाने के लिए 200 किमी की दूरी कम हो गई है.
एक घंटे में पूर्णिया से साहिबगंजः 2494 करोड़ की लागत से 49 किमी फोरलेन का निर्माण किया गया है. 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सड़क का शिलान्यास किया था. सोमवार को इसे चालू कर दिया गया. अब पूर्णिया से साहिबगंज की दूरी 60 किमी हो जाएगी. इससे पहले 250 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी. इसके अलावा यहां से धनवाद, कोलकता सहित झारखंड और बंगाल के कई शहरों में जाना आसान हो गया है.
गंगा पर पुल बनने से और राह आसान होगा: स्थानीय विधायक विजय खेमखा ने बताया कि आज खुशी का दिन है. पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा देश के विकास के लिए चिंता करते हैं. पीएम ने अहमदाबाद से पूर्णिया नरेनपुर फोरलेन का लोकार्पण किया है. विधायक ने बताया कि इससे सिमांचल के लोगों के लिए झारखंड और बंगाल जाना आसान हो जाएगा. विधायक ने बताया कि गंगा पर भी पुल का निर्माण हो रहा है. पुल बनने से और भी राह आसान हो जाएगा.
"आज खुशी का दिन है. पीएम ने सिमांचल वासियों के लिए एक अच्छी सौगात दी है. पूर्णिया से नरेपुर फोरलेन का उद्घाटन करने का काम किया है. इससे लोगों का झारखंड और बंगाल जाना आसान हो गया है." -विजय खेमका, विधायक
विकास को गति मिलेगी: स्थानीय व्यवसायी पंकज नायक ने बताया कि पूर्णिया हाईवे के लिए जाना जाता है. पहले भी सड़क का काफी निर्माण हुआ है, जिससे यहां के व्यापार में बढ़ोतरी हुई. नई सड़क के निर्माण होने से झारखंड के साथ-साथ बंगाल की भी दूरी कम हो जाएगी. इससे पूर्णिया के विकास को गति मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः पप्पू यादव ने पूर्णिाया सीट पर ठोंकी दावेदारी, कहा- 'महागठबंधन की तरफ से लड़ना चाहता हूं MP चुनाव'