नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल वन की छत 28 जून को तेज बारिश के दौरान गिर गई थी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. इसके बाद से एयरपोर्ट का टर्मिनल वन बंद था. स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस की हवाई जहाज टर्मिनल-2 ओर 3 से उड़ान भर रहीं थीं. अब टर्मिनल वन का निर्माण फिर से हो गया है. 17 अगस्त को टर्मिनल -1 दोबारा शुरू हो जाएगा.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी लिमिटेड ने कहा कि 28 जून को सुबह तेज बारिश के दौरान हुए हादसे के बाद से इंडिगो और स्पाइसजेट की फ्लाइट टर्मिनल 2 और 3 से उड़ान भर रही थीं. 17 अगस्त से टर्मिनल 1 की शुरुआत होने पर स्पाइसजेट की 13 फ्लाइट्स टर्मिनल वन पर शिफ्ट हो जाएगी. इसके साथ ही एयर इंडिया की 34 फ्लाइट टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3 से टर्मिनल -1 पर 2 सितंबर से शिफ्ट होंगी. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि 17 अगस्त से टर्मिनल 1 आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
“दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 को 17 अगस्त 2024 से संचालन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. अत्याधुनिक टर्मिनल 1 हमारी क्षमता को काफी बढ़ा देगा, जिससे टर्मिनल 2 और 3 पर दबाव कम हो जाएगा. यात्री बेहतर सुविधाओं और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ एक सुखद यात्रा का अनुभव की उम्मीद कर सकते हैं.'' -विदेह कुमार जयपुरियार, सीईओ, डीआईएएल
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल टर्मिनल-1 की इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइन की सर्विस इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट किट टर्मिनल 2 और 3 से चल रहीं हैं. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से रोजाना करीब 200 फ्लाइट उड़ान भारती थी. एयरपोर्ट के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट के यात्री टर्मिनल 1 से गेट-ए से प्रवेश करेंगे. वहीं, इंडिगो एयरलाइंस के यात्री टर्मिनल 1 के गेट नंबर 5 और 6 से प्रवेश करेंगे. यह सभी गेट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के ग्राउंड फ्लोर पर हैं. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के बंद होने से टर्मिनल 2 और 3 पर जहाज की संख्या बढ़ गई थी.
ये भी पढ़ें: इंडिगो और स्पाइसजेट ने टर्मिनल-1 की फ्लाइट्स को टर्मिनल 2 और 3 पर किया शिफ्ट, जानिए क्या बोले- पैसेंजर
ये भी पढ़ें: कहीं गिरी छत तो कहीं मचान, देश के कई एयरपोर्ट पर पहले भी हो चुके हैं कई हादसे