ETV Bharat / state

महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को पीएम मोदी देंगे गुड न्यूज, आज आएगी खाते में खुशी

Mahtari Vandan Yojana महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुड न्यूज देंगे. प्रदेश के 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में पीएम मोदी सिंगल क्लिक से पैसे ट्रांसफर करेंगे. good news to beneficiaries

Mahtari Vandan Yojana
महतारी वंदन योजना
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 9, 2024, 7:21 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 7:49 AM IST

महतारी वंदन योजना

रायपुर/जांजगीर चांपा/बलौदा बाजार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी दूसरी गारंटी पूरी करेंगे. महतारी वंदन योजना के तहत पीएम मोदी 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी खुद कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे और महिला को योजना का लाभ भेंट करेंगे. राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान महतारी वंदन योजना का जमकर प्रचार किया था. चुनाव के दौरान योजना को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह था. सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खुद कहा था कि मार्च के महीने में पहली किश्त हर हाल में जारी हो जाएगी. रविवार को हितग्राहियों के सपने पूरे होने वाले हैं इसको लेकर प्रदेशभर में महिलाओं के बीच खुशी का माहौल है.

पीएम मोदी देंगे संडे को गुड न्यूज: छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी की दी गई दूसरी गारंटी रविवार को पूरी हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करेंगे. मोदी ने वादा किया था मार्च के महीने से छत्तीसगढ़ की महिलाओं को योजना का लाभ मिलने लगेगा. योजना के तहत विवाहित महिला को हर महीने एक हजार रुपए सरकार देगी. योजना का लाभ परित्यक्ता महिलाओं और विधवाओं को भी मिलेगा. योजना का फॉर्म भरवाने के लिए सरकार ने बड़ा अभियान चलाया था. हर जिले के आंगनबाड़ी में इसके लिए फॉर्म भरवाए जा रहे थे. आंकड़ों के मुताबिक 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में कल पीएम पैसे ट्रांसफर करेंगे.

कृषक उन्नति योजना के तहत 13000 करोड़ की राशि किसानों को मिलेगी: 12 मार्च से शुरु होने वाले कृषक उन्नति योजना के तहत धान किसानों को वित्तीय मदद दी जाएगी. कृषक उन्नति योजना के तहत जिन किसानों का धान केंद्र के निर्धारित एमएसपी पर खरीदा गया है उसपर कुछ अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी. कृषक उन्नति योजना पर जब चर्चा होगी तब केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह भी मौजूद रहेंगे. राज्य सरकार 12 मार्च को 24 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 13000 करोड़ रुपए जमा करेगी. सरकार ने 1.47 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीद की है.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली महत्वाकांक्षी योजना: केंद्र और राज्य सरकार की मंशा है कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें. साल में हर महिला को जब 12 हजार रुपए मिलेंगे तो उनकी बचत राशि गाढ़े वक्त में परिवार के काम आएगी. कार्यक्रम में रायपुर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान सीएम विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त किए जाने के अभियान का भी शुभारंभ करेंगे. महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी सीएम साय से साथ मौजूद रहेंगी.

रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री और वित्त मंत्री ने की प्रेस कांफ्रेंस: महतारी वंदन योजना के तहत रविवार को हितग्राहियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. रायपुर में इस बात की जानकारी प्रदेश के तीन मंत्रियों ने सर्किट हाउस में दी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश भर की 70 लाख 12 हजार 600 महिलाओं को इसका लाभ मिलने वाला है. योजना की पहली किश्त रविवार को पीएम मोदी महिलाओं के खाते में डालेंगे. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कल हितग्राही पहुंचेंगे और पीएम मोदी के वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि मोदी जी की गारंटी पूरी होने वाली है. महिलाएं खुश हैं.

महतारी वंदन योजना

"मोदी की गारंटी को हम पूरा करने जा रहे हैं. 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की प्रथम किस्त की राशि 1000 रुपये प्रदेश के महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है.'' - लक्ष्मी राजवाड़े. मंत्री

भारतीय जनता पार्टी का जो संकल्प पत्र आया था उसमें हमने वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनी तो महिलाओं को सालाना 12000 रुपये दिए जाएंगे. यह वादा हम पूरा करने जा रहे हैं. मोदी की गारंटी के तहत यह एक महत्वपूर्ण बिंदु था. इसलिए बजट सत्र के दौरान हमने इसमें बजट का प्रावधान किया है. इस योजना का लाभ 21 वर्ष पूर्ण करने वाली महिलाओं को मिलेगा. लेकिन इस योजना में वर्तमान पूर्व विधायक की पत्नी या संसद की पत्नी निगम मंडल निगम क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के परिवार को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा. इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के विभाग में पदस्थ हैं और जो इनकम टेक्स भरता है. ऐसे लोग महतारी वंदन योजना का फायदा नहीं मिलेगा. - ओपी चौधरी, वित्त मंत्री

महिलाएं लगाएंगी स्टॉल: महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है. सम्मेलन में विभागीय गतिविधियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसके साथ ही महिला स्व-सहायता समूहों की ओर से बनाए गए सामानों की बिक्री के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे. इसके साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी भी लोगों को स्टॉल के माध्यम से दी जाएगी.

बलौदाबाजार-भाटापारा के हितग्राही भी जुड़ेंगे: महतारी वंदन योजना का सम्मलेन रविवार को सभी जिला मुख्यालयों और नगरीय निकाय क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में पीएम मोदी हितग्राहियों से वर्चुअली जुड़ेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बलौदा बाजार भाटापारा में करीब 3 लाख तीस हजार से अधिक महिलाओं को पीएम पैसे ट्रांसफर करेंगे. तीन लाख तीस हजार महिलाओं के खाते में करीब 33 करोड़ 10 लाख की राशि का अंतरण होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा भी मौजूद रहेंगे.

कोंडागांव की हितग्राही महिलाएं जुडे़ंगी: गुण्डाधुर महाविद्यालय और विकासखण्ड मुख्यालयों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महतारी वंदन सम्मेलन से वर्चुअली जुड़कर महिलाओं को सम्बोधित करेंगे. ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का ऐलान, 10 मार्च को महतारी वंदन की राशि करेंगी आवंटित
छत्तीसगढ़ मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का ऐलान, 10 मार्च को महतारी वंदन की राशि करेंगी आवंटित
छत्तीसगढ़ की माता बहनों के लिए खुशखबरी, सात मार्च को महतारी वंदन योजना की मिलेगी राशि

महतारी वंदन योजना

रायपुर/जांजगीर चांपा/बलौदा बाजार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपनी दूसरी गारंटी पूरी करेंगे. महतारी वंदन योजना के तहत पीएम मोदी 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी खुद कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे और महिला को योजना का लाभ भेंट करेंगे. राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान महतारी वंदन योजना का जमकर प्रचार किया था. चुनाव के दौरान योजना को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह था. सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खुद कहा था कि मार्च के महीने में पहली किश्त हर हाल में जारी हो जाएगी. रविवार को हितग्राहियों के सपने पूरे होने वाले हैं इसको लेकर प्रदेशभर में महिलाओं के बीच खुशी का माहौल है.

पीएम मोदी देंगे संडे को गुड न्यूज: छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी की दी गई दूसरी गारंटी रविवार को पूरी हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के खाते में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करेंगे. मोदी ने वादा किया था मार्च के महीने से छत्तीसगढ़ की महिलाओं को योजना का लाभ मिलने लगेगा. योजना के तहत विवाहित महिला को हर महीने एक हजार रुपए सरकार देगी. योजना का लाभ परित्यक्ता महिलाओं और विधवाओं को भी मिलेगा. योजना का फॉर्म भरवाने के लिए सरकार ने बड़ा अभियान चलाया था. हर जिले के आंगनबाड़ी में इसके लिए फॉर्म भरवाए जा रहे थे. आंकड़ों के मुताबिक 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में कल पीएम पैसे ट्रांसफर करेंगे.

कृषक उन्नति योजना के तहत 13000 करोड़ की राशि किसानों को मिलेगी: 12 मार्च से शुरु होने वाले कृषक उन्नति योजना के तहत धान किसानों को वित्तीय मदद दी जाएगी. कृषक उन्नति योजना के तहत जिन किसानों का धान केंद्र के निर्धारित एमएसपी पर खरीदा गया है उसपर कुछ अतिरिक्त राशि भी दी जाएगी. कृषक उन्नति योजना पर जब चर्चा होगी तब केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह भी मौजूद रहेंगे. राज्य सरकार 12 मार्च को 24 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 13000 करोड़ रुपए जमा करेगी. सरकार ने 1.47 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीद की है.

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली महत्वाकांक्षी योजना: केंद्र और राज्य सरकार की मंशा है कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें. साल में हर महिला को जब 12 हजार रुपए मिलेंगे तो उनकी बचत राशि गाढ़े वक्त में परिवार के काम आएगी. कार्यक्रम में रायपुर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान सीएम विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त किए जाने के अभियान का भी शुभारंभ करेंगे. महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी सीएम साय से साथ मौजूद रहेंगी.

रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री और वित्त मंत्री ने की प्रेस कांफ्रेंस: महतारी वंदन योजना के तहत रविवार को हितग्राहियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे. रायपुर में इस बात की जानकारी प्रदेश के तीन मंत्रियों ने सर्किट हाउस में दी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश भर की 70 लाख 12 हजार 600 महिलाओं को इसका लाभ मिलने वाला है. योजना की पहली किश्त रविवार को पीएम मोदी महिलाओं के खाते में डालेंगे. रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कल हितग्राही पहुंचेंगे और पीएम मोदी के वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि मोदी जी की गारंटी पूरी होने वाली है. महिलाएं खुश हैं.

महतारी वंदन योजना

"मोदी की गारंटी को हम पूरा करने जा रहे हैं. 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की प्रथम किस्त की राशि 1000 रुपये प्रदेश के महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो कहती है, वह करके दिखाती है.'' - लक्ष्मी राजवाड़े. मंत्री

भारतीय जनता पार्टी का जो संकल्प पत्र आया था उसमें हमने वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनी तो महिलाओं को सालाना 12000 रुपये दिए जाएंगे. यह वादा हम पूरा करने जा रहे हैं. मोदी की गारंटी के तहत यह एक महत्वपूर्ण बिंदु था. इसलिए बजट सत्र के दौरान हमने इसमें बजट का प्रावधान किया है. इस योजना का लाभ 21 वर्ष पूर्ण करने वाली महिलाओं को मिलेगा. लेकिन इस योजना में वर्तमान पूर्व विधायक की पत्नी या संसद की पत्नी निगम मंडल निगम क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों के परिवार को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा. इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के विभाग में पदस्थ हैं और जो इनकम टेक्स भरता है. ऐसे लोग महतारी वंदन योजना का फायदा नहीं मिलेगा. - ओपी चौधरी, वित्त मंत्री

महिलाएं लगाएंगी स्टॉल: महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है. सम्मेलन में विभागीय गतिविधियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसके साथ ही महिला स्व-सहायता समूहों की ओर से बनाए गए सामानों की बिक्री के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे. इसके साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी भी लोगों को स्टॉल के माध्यम से दी जाएगी.

बलौदाबाजार-भाटापारा के हितग्राही भी जुड़ेंगे: महतारी वंदन योजना का सम्मलेन रविवार को सभी जिला मुख्यालयों और नगरीय निकाय क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में पीएम मोदी हितग्राहियों से वर्चुअली जुड़ेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बलौदा बाजार भाटापारा में करीब 3 लाख तीस हजार से अधिक महिलाओं को पीएम पैसे ट्रांसफर करेंगे. तीन लाख तीस हजार महिलाओं के खाते में करीब 33 करोड़ 10 लाख की राशि का अंतरण होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा भी मौजूद रहेंगे.

कोंडागांव की हितग्राही महिलाएं जुडे़ंगी: गुण्डाधुर महाविद्यालय और विकासखण्ड मुख्यालयों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महतारी वंदन सम्मेलन से वर्चुअली जुड़कर महिलाओं को सम्बोधित करेंगे. ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का ऐलान, 10 मार्च को महतारी वंदन की राशि करेंगी आवंटित
छत्तीसगढ़ मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का ऐलान, 10 मार्च को महतारी वंदन की राशि करेंगी आवंटित
छत्तीसगढ़ की माता बहनों के लिए खुशखबरी, सात मार्च को महतारी वंदन योजना की मिलेगी राशि
Last Updated : Mar 10, 2024, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.