पानीपत/करनाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा के पानीपत आने वाले हैं. वे यहां पर महिलाओं के लिए बीमा सखी योजना का शुभारंभ करने वाले हैं जिसे लेकर पूरी तैयारियां जोरों पर है.
हरियाणा आएंगे मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को हरियाणा की धरती से महिलाओं के लिए बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे. इससे पहले उन्होंने साल 2015 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शुरुआत भी पानीपत से ही की थी. देशभर में ये जन आंदोलन बना और हर राज्य में लिंगानुपात में काफी ज्यादा सुधार हुआ. देश में बेटियों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है और अब इन्हीं बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
"चलो बहनों मोदी जी से मिलने" : पानीपत में होने वाले कार्यक्रम का नाम ‘चलो बहनों मोदी जी से मिलने’ रखा गया है और इसमें करीब 50 हजार महिलाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने आएंगी. माना जा रहा है कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की तरह बीमा सखी योजना से भी देश की महिलाओं के लिए नए युग का सूत्रपात होगा. देश में अपनी तरह की ये पहली योजना होगी, जिससे महिलाओं को घर बैठे आमदनी का साधन मिलेगा. एलआईसी एजेंट के रूप में महिलाएं घर से काम करेंगी और सरकार की तरफ से भी वेतन के रूप में रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा प्रोत्साहन राशि और बीमा पॉलिसी का कमीशन अलग से दिया जाएगा.
बीमा सखी योजना को जानिए : बीमा सखी योजना के जरिए महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का एजेंट बनाया जाएगा और उन्हें बीमे से जुड़ी ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इसके बाद महिलाएं अपने आसपास के लोगों का बीमा करके कमाई कर सकेंगी. महिलाओं को हर महीने निश्चित वेतन भी दिया जाएगा. पहले साल बीमा सखियों को 7,000 रुपए प्रति माह, जबकि दूसरे साल 6,000 रुपये प्रति माह और तीसरे साल 5,000 रुपये प्रति माह सरकार की ओर से दिए जाएंगे. इसके साथ ही हर महीने 2,100 रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. महिलाओं को बीमा पॉलिसी बेचने पर अतिरिक्त कमीशन मिलेगा, जो उनकी आय को और बढ़ाएगा. योजना के पहले चरण में लगभग 35,000 महिलाओं को शामिल किया जाएगा.
मोदी के कार्यक्रम में कैसे मिलेगी एंट्री : 9 दिसंबर को पानीपत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंच के अलावा दो और अलग-अलग मंच बनाए जा रहे हैं. एक मंच पर 100 से ज्यादा वीवीआईपी के बैठने के इंतज़ाम रहेंगे. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी एक मंच तैयार किया गया है. बीमा सखी योजना के तहत जिन महिलाओं का चयन कार्यक्रम के लिए किया गया है, उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में सबसे आगे बैठाया जाएगा. कार्यक्रम में एंट्री के लिए पास जारी किए जाएंगे. वहीं मीडिया के लिए मीडिया सेंटर और मीडिया गैलरी भी होगी.
मोदी के ग्रैंड वेलकम की तैयारी : हरियाणा में पीएम मोदी के ग्रैंड वेलकम की तैयारियां भी की जा रही है. पानीपत में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद संजय भाटिया कार्यक्रम की तैयारियों की कमान संभाले हुए हैं. कार्यक्रम के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था की गई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी की महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हरियाणा के अलग-अलग जिलों में पहुंचकर सेल्फ हेल्प ग्रुप और महिलाओं के जुड़े संगठनों के साथ बैठक कर रही हैं. वहीं हरियाणा की कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने करनाल में 9 दिसंबर के दिन पानीपत में प्रधानमंत्री के आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली है. श्रुति चौधरी ने कहा कि ये हमारे लिए गौरव की बात है कि पीएम मोदी पानीपत आ रहे हैं. उन्होंने पहले भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पानीपत की धरती से ही लॉन्च किया था. अब बीमा सखी योजना लॉन्च करने के लिए आ रहे हैं. उनका अटूट रिश्ता हरियाणा के साथ रहा है और हरियाणा को लगातार सौगातें देते रहते हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के कोर्ट परिसर में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, भड़के वकीलों ने जमकर की नारेबाज़ी
ये भी पढ़ें : कनाडा से आए मां-बेटा हरियाणा की नहर में बहे, हवन सामग्री डालने गए थे
ये भी पढ़ें : हरियाणा के "बजरंगी भाईजान", 11 साल पहले लापता हुई बेटी को पुलिस अफसर ने परिवार से मिलवाया