कानपुर: लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मजबूती देने के लिए अब चार मई की शाम को छह बजे खुद पीएम मोदी कानपुर आएंगे. साल 2014 और 2019 के बाद 2024 में पीएम मोदी का यहां बिल्कुल नया प्रयोग होगा और वह जनसभा करने के बजाए कानपुर में पहली बार 1.2 किलोमीटर का रोड शो करेंगे. पीएमओ से मंगलवार देर शाम रोड शो पर अंतिम मुहर लग गई, जिससे कानपुर के लाखों लोगों के साथ भाजपाई बेहद उत्साहित हैं. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, कानपुर से लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी व अकबरपुर से लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले साथ होंगे. बता दें कि इन दोनों सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है.
तय समय के मुताबिक शाम छह बजे पीएम मोदी का रोड शो गुमटी गुरुद्वारा से शुरू होकर संत नगर चौराहा तक होगा. यह कानपुर का एक एेसा रुट है, जिस पर चलकर पीएम मोदी दो लोकसभा सीटों- कानपुर व कानपुर देहात के लिए चुनावी माहौल बना देंगे. दरअसल, जो गुमटी गुरुद्वारा है वह अकबरपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है, जबकि गुमटी क्षेत्र सीसामऊ विधानसभा का एरिया है जो कानपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. यही नहीं, पीएम मोदी अपने रोड शो से चार विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को सीधा संदेश भी देंगे.
पूरी रोड पर बनेंगे ब्लॉक्स: भाजपा के सह मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि लाखों लोगों की भीड़ पीएम मोदी के रोड शो में आ सकती है इसलिए पूरी रोड पर जनता के लिए अलग-अलग ब्लॉक्स बनाए जाएंगे. चार मई को गुमटी बाजार पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. क्षेत्र की गलियों में सालों पुराने अहाते हैं, जिनसे लोग बाहर आकर पीएम मोदी को देख सकेंगे. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान गुमटी समेत आसपास के क्षेत्रों में पीएम के कटआउट भी लगाए जाएंगे. यही नहीं, गुमटी में रहने वाले सभी लोगों का सत्यापन होगा. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान अभेद्य सुरक्षा भी रहेगी.
2000 साइबर योद्धा करेंगे सजीव प्रसारण: पीएम मोदी के रोड शो का लोग सजीव प्रसारण देख सकें, इसके लिए भाजपा की ओर से साइबर योद्धाओं को भी सक्रिय किया गया है. मंगलवार को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की ओर से साइबर योद्धाओं संग मंथन किया गया. तय हुआ, कि कानपुर लोकसभा सीट की 10 विधानसभाओं में 2000 साइबर योद्धा पीएम मोदी का सजीव प्रसारण दिखा सकेंगे. इसके लिए सोशल मीडिया वालंटियर व इंफ्लूएंसर कार्यकर्ताओं की सूची बना ली गई है.
रोड की सफाई करेंगी महापौर व पार्षद होंगे साथ: पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए 3 मई की शाम को 6 बजे से शहर की महापौर प्रमिला पांडेय पार्षदों के साथ मिलकर पूरे रोड शो के मार्ग की सफाई करेंगी. वहीं, चार मई की सुबह 6 बजे से सभी पार्षद रोड शो के अगल-बगल वाली गलियों की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश देंगे. महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा, कि सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में आमजन को पीले चावल देकर रोड शो के लिए आमंत्रित करेंगे.