ETV Bharat / state

मोदी ने जनसभा में कांग्रेस को ललकारा, भोपाल में हुआ मेगा रोड शो, पीएम की झलक पाने लगी भीड़ - pm modi sabha live update - PM MODI SABHA LIVE UPDATE

pm modi sabha live update
आज एमपी में मोदी का धुंआधार प्रचार, भोपाल में मेगा रोड शो, दो आम सभाएं
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 3:04 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 8:19 PM IST

20:17 April 24

भोपाल में पीएम मोदी का मेगा रोड शो हुआ

  1. पीएम मोदी राजधानी भोपाल पहुंचे
  2. भोपाल में पीएम मोदी का मेगा रोड शो हुआ
  3. रोड शो में बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

17:56 April 24

पीएम बोले अभी देश को मुझे बहुत आगे लेकर जाना है

  1. पीएम बोले अभी देश को मुझे बहुत आगे लेकर जाना है.
  2. आपके 1 वोट ने देश को 5वीं अर्थव्यवस्था बनाया.
  3. हमारे देश के अलग संस्कार और अलग संस्कृति.
  4. कांग्रेस ने आरक्षण छीनने की कोशिश की

17:37 April 24

आज आपके सामने कुछ मांगने आया हूं

  1. हरदा में बोले पीएम-आज आपके सामने कुछ मांगने आया हूं.
  2. मुझे आपके आशीर्वाद चाहिए.

17:36 April 24

हरदा पहुंचे पीएम मोदी

  1. हरदा पहुंचे पीएम मोदी
  2. जनसभा को कर रहे संबोधित

15:49 April 24

SC/ST का 15 % कोटा काटने की तैयारी में है कांग्रेस

  1. SC/ST का 15 % कोटा काटने की तैयारी में है कांग्रेस

15:49 April 24

संविधान की पीठ में छुरा घोंपने का काम कांग्रेस ने किया है

  1. सागर में मोदी ने कहा कि संविधान की पीठ में छुरा घोंपने का काम कांग्रेस ने किया है.

15:40 April 24

खुद बाबा साहेब अंबेडकर भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे

  1. आज कांग्रेस की एक ऐसी सच्चाई देश के सामने आई है, जिसे सुनकर हर देशवासी सन्न हो गया है.
  2. हमारा संविधान साफ-साफ मना करता है कि किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा.
  3. खुद बाबा साहेब अंबेडकर भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे.

15:39 April 24

MP भाजपा सरकार में विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है

  1. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय में MP की पहचान बीमारू राज्य की थी.
  2. आज वही MP भाजपा सरकार में विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है.

15:39 April 24

सागर में पीएम मोदी का संबोधन

  1. सागर में पीएम मोदी का संबोधन
  2. देश के विकास के लिए एक स्थिर और मजबूत सरकार कितनी जरूरी होती है, ये मध्य प्रदेश और सागर के लोग बहुत अच्छे से जानते हैं.
  3. विकास तब होता है, जब सही नीतियां हों, सही विजन हो. इसलिए देश हो या मध्य प्रदेश, विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई

15:29 April 24

इस सागर में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नैया डूबने वाली है

  1. मध्य प्रदेश के सागर की धरती पर जनसमर्थन के इस सागर में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नैया डूबने वाली है.
  2. सागर में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

15:20 April 24

भाजपा ने आदिवासी समुदाय से आने वाली एक साधारण महिला को देश के सर्वोच्च पद पर बिठाया

पीएम मोदी का बयान
  1. दशकों तक देश पर शासन करने के बावजूद कांग्रेस ने एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों को पिछड़ा बनाकर छोड़ दिया.
  2. भाजपा ने आदिवासी समुदाय से आने वाली एक साधारण महिला को देश के सर्वोच्च पद पर बिठाया.

15:19 April 24

70 साल से अधिक उम्र के सभी वर्ग के बुजुर्गों के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

  1. सागर में सभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी
  2. पीएम बोले "आयुष्मान भारत योजना" के तहत 70 साल से अधिक उम्र के सभी वर्ग के बुजुर्गों के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

15:06 April 24

हेलीकॉप्टर से सभास्थल पहुंचे पीएम मोदी

  1. सागर के बड़तूमा में प्रधानमंत्री मोदी की सभा.
  2. हेलीकॉप्टर से सभास्थल पहुंचे पीएम मोदी.

14:46 April 24

सीएम ने ट्वीट कर किया पीएम का स्वागत

भगवामय हुई राजधानी
  1. पीएम के आगमन को लेकर सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया है.
  2. सीएम ने लिखा 'हम सबका सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं. मेरी अपनी व प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से उनका हृदय से स्वागत व अभिनन्दन है. प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के विकास के लिए जिस तरह से काम किया है, मैं उनका आभारी हूं.'

14:46 April 24

सबसे पहले सागर दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

  1. पीएम एमपी दौरे पर सबसे पहले सागर जाएंगे.
  2. यहां प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

14:45 April 24

ड्रोन से होगी रोड शो की निगरानी

  1. भोपाल में प्रधानमंत्री का रोड शो पुरानी विधानसभा से शुरू होकर नानके पेट्रोल पंप पर खत्म होगा.
  2. रोड शो में जनता बैरीकेड के पीछे रहेगी और तैयारियों की समीक्षा ड्रोन कैमरे से की जाएगी.

14:44 April 24

चौकस रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

  1. राजधानी में 2000 से ज्यादा अतरिक्त पुलिस बल लगाया गया है.
  2. 25 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस पूरी व्यवस्था को संभालने में जुटे हुए हैं.
  3. प्रधानमंत्री के दौरे से 2 घंटे पहले आसपास के क्षेत्र में बेरीकेडिंग कर दी जाएगी.

14:34 April 24

Modi live update

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि की बुधवार को मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी एमपी में तीन अलग-अलग जगहों पर सभाएं और रोड शो करेंगे. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम देशभर में सभाएं कर रहे हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव एमपी सहित देश के कई राज्यों में संपन्न हो चुके हैं. 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव है. एमपी में भी 6 सीटों में वोटिंग होनी है. जिसमें रीवा, सतना, टीकमगढ़, खजुराहो, दमोह और नर्मदापुरम लोकसभा सीट है. पीएम मोदी आज सागर और हरदा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद राजधानी भोपाल में पीएम का मेगा रोड शो होगा. पीएम की सभाओं को लेकर सारी तैयारियां हो गई हैं.

20:17 April 24

भोपाल में पीएम मोदी का मेगा रोड शो हुआ

  1. पीएम मोदी राजधानी भोपाल पहुंचे
  2. भोपाल में पीएम मोदी का मेगा रोड शो हुआ
  3. रोड शो में बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

17:56 April 24

पीएम बोले अभी देश को मुझे बहुत आगे लेकर जाना है

  1. पीएम बोले अभी देश को मुझे बहुत आगे लेकर जाना है.
  2. आपके 1 वोट ने देश को 5वीं अर्थव्यवस्था बनाया.
  3. हमारे देश के अलग संस्कार और अलग संस्कृति.
  4. कांग्रेस ने आरक्षण छीनने की कोशिश की

17:37 April 24

आज आपके सामने कुछ मांगने आया हूं

  1. हरदा में बोले पीएम-आज आपके सामने कुछ मांगने आया हूं.
  2. मुझे आपके आशीर्वाद चाहिए.

17:36 April 24

हरदा पहुंचे पीएम मोदी

  1. हरदा पहुंचे पीएम मोदी
  2. जनसभा को कर रहे संबोधित

15:49 April 24

SC/ST का 15 % कोटा काटने की तैयारी में है कांग्रेस

  1. SC/ST का 15 % कोटा काटने की तैयारी में है कांग्रेस

15:49 April 24

संविधान की पीठ में छुरा घोंपने का काम कांग्रेस ने किया है

  1. सागर में मोदी ने कहा कि संविधान की पीठ में छुरा घोंपने का काम कांग्रेस ने किया है.

15:40 April 24

खुद बाबा साहेब अंबेडकर भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे

  1. आज कांग्रेस की एक ऐसी सच्चाई देश के सामने आई है, जिसे सुनकर हर देशवासी सन्न हो गया है.
  2. हमारा संविधान साफ-साफ मना करता है कि किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा.
  3. खुद बाबा साहेब अंबेडकर भी धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे.

15:39 April 24

MP भाजपा सरकार में विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है

  1. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय में MP की पहचान बीमारू राज्य की थी.
  2. आज वही MP भाजपा सरकार में विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है.

15:39 April 24

सागर में पीएम मोदी का संबोधन

  1. सागर में पीएम मोदी का संबोधन
  2. देश के विकास के लिए एक स्थिर और मजबूत सरकार कितनी जरूरी होती है, ये मध्य प्रदेश और सागर के लोग बहुत अच्छे से जानते हैं.
  3. विकास तब होता है, जब सही नीतियां हों, सही विजन हो. इसलिए देश हो या मध्य प्रदेश, विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई

15:29 April 24

इस सागर में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नैया डूबने वाली है

  1. मध्य प्रदेश के सागर की धरती पर जनसमर्थन के इस सागर में कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नैया डूबने वाली है.
  2. सागर में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

15:20 April 24

भाजपा ने आदिवासी समुदाय से आने वाली एक साधारण महिला को देश के सर्वोच्च पद पर बिठाया

पीएम मोदी का बयान
  1. दशकों तक देश पर शासन करने के बावजूद कांग्रेस ने एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों को पिछड़ा बनाकर छोड़ दिया.
  2. भाजपा ने आदिवासी समुदाय से आने वाली एक साधारण महिला को देश के सर्वोच्च पद पर बिठाया.

15:19 April 24

70 साल से अधिक उम्र के सभी वर्ग के बुजुर्गों के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

  1. सागर में सभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी
  2. पीएम बोले "आयुष्मान भारत योजना" के तहत 70 साल से अधिक उम्र के सभी वर्ग के बुजुर्गों के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार

15:06 April 24

हेलीकॉप्टर से सभास्थल पहुंचे पीएम मोदी

  1. सागर के बड़तूमा में प्रधानमंत्री मोदी की सभा.
  2. हेलीकॉप्टर से सभास्थल पहुंचे पीएम मोदी.

14:46 April 24

सीएम ने ट्वीट कर किया पीएम का स्वागत

भगवामय हुई राजधानी
  1. पीएम के आगमन को लेकर सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया है.
  2. सीएम ने लिखा 'हम सबका सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं. मेरी अपनी व प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से उनका हृदय से स्वागत व अभिनन्दन है. प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के विकास के लिए जिस तरह से काम किया है, मैं उनका आभारी हूं.'

14:46 April 24

सबसे पहले सागर दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

  1. पीएम एमपी दौरे पर सबसे पहले सागर जाएंगे.
  2. यहां प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

14:45 April 24

ड्रोन से होगी रोड शो की निगरानी

  1. भोपाल में प्रधानमंत्री का रोड शो पुरानी विधानसभा से शुरू होकर नानके पेट्रोल पंप पर खत्म होगा.
  2. रोड शो में जनता बैरीकेड के पीछे रहेगी और तैयारियों की समीक्षा ड्रोन कैमरे से की जाएगी.

14:44 April 24

चौकस रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

  1. राजधानी में 2000 से ज्यादा अतरिक्त पुलिस बल लगाया गया है.
  2. 25 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस पूरी व्यवस्था को संभालने में जुटे हुए हैं.
  3. प्रधानमंत्री के दौरे से 2 घंटे पहले आसपास के क्षेत्र में बेरीकेडिंग कर दी जाएगी.

14:34 April 24

Modi live update

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि की बुधवार को मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी एमपी में तीन अलग-अलग जगहों पर सभाएं और रोड शो करेंगे. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम देशभर में सभाएं कर रहे हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव एमपी सहित देश के कई राज्यों में संपन्न हो चुके हैं. 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव है. एमपी में भी 6 सीटों में वोटिंग होनी है. जिसमें रीवा, सतना, टीकमगढ़, खजुराहो, दमोह और नर्मदापुरम लोकसभा सीट है. पीएम मोदी आज सागर और हरदा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद राजधानी भोपाल में पीएम का मेगा रोड शो होगा. पीएम की सभाओं को लेकर सारी तैयारियां हो गई हैं.

Last Updated : Apr 24, 2024, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.