जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने पूरे दलबल के साथ जबलपुर में कटंगा से गोरखपुर चौराहे तक सड़क का निरीक्षण किया. इसी सड़क पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे. यह आयोजन आज रविवार को होना है. मुख्यमंत्री मोहन यादव का कहना है कि 'जबलपुर उनके लिए शुभंकर रहा है और प्रधानमंत्री के रोड शो का असर पूरे महाकौशल पर पड़ेगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी लोगों से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री के ऊपर पुष्प वर्षा करें.
कटंगा से शुरू होगा मोदी का रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम जबलपुर पहुंच रहे हैं. वे जबलपुर में 1.2 किमी का रोड शो करेंगे. रोड शो का प्रस्तावित मार्ग पहले बड़ा फवारा से मिलोनीगंज तक था. मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और नगरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस मार्ग का निरीक्षण भी कर लिया था. लेकिन सुरक्षा की वजह से अचानक प्रधानमंत्री के रोड शो का रूट बदल दिया गया है. अब वे जबलपुर के कटंगा चौराहे से गोरखपुर इलाके में रोड शो करेंगे. इस सड़क का निरीक्षण करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वाडी शर्मा, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अनु, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मिक पहुंचे.
यहां पढ़ें... 8 अप्रैल को विंध्य से राहुल गांधी MP में भरेंगे हुंकार, शहडोल में होगी कांग्रेस की बड़ी सभा 7 अप्रैल को महाकौशल से पीएम मोदी MP में करेंगे चुनावी शंखनाद, जबलपुर में होगा मेगा रोड शो |
सीएम से लेकर केंद्रीय मंत्रियों ने किया निरीक्षण
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को बताया कि किस तरह से इस रोड शो के दौरान सड़क पर तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस सड़क पर आगमन शाम 6:00 बजे होगा, इसलिए ठीक शाम 6:00 बजे ही भाजपा नेताओं ने इस सड़क का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री के रोड शो के मद्देनजर गोरखपुर की सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिंग हो चुकी है. सड़क के दोनों और एक दीवार बनाई गई है, जिसमें एसपीजी कमांडो रहेंगे. बीच में प्रधानमंत्री का काफिला चलेगा और दोनों तरफ बैरिकेडिंग के बाहर आम जनता रहेगी. जगह-जगह स्वागत मंच बनाए गए हैं.