नई दिल्ली /चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के पॉपुलर नेता हैं. इसमें कोई शक नहीं है. अब पीएम मोदी के नाम पर एक नया रिकॉर्ड बना है. पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अब उन्होंने (X) पर नया रिकॉर्ड बना डाला है. पीएम मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अब 100 मिलियन यानी 10 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म(X) पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गए हैं. एक अनुमान के मुताबिक पिछले 3 साल में पीएम मोदी से करीब 30 मिलियन X यूजर्स जुड़े हैं.
बाकी नेताओं से काफी आगे मोदी : अगर सिर्फ देश की बात करें तो विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत बाकी नेता X पर फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी से काफी ज्यादा पीछे नज़र आते हैं. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के X पर करीब 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि अखिलेश यादव के 19.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 27.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अगर विदेश के नेताओं को बात करें तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 38.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके साथ ही बाकी वैश्विक नेताओं की तुलना में पीएम मोदी X पर काफी ज्यादा पॉपुलर हैं.
A hundred million on @X!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 14, 2024
Happy to be on this vibrant medium and cherish the discussion, debate, insights, people’s blessings, constructive criticism and more.
Looking forward to an equally engaging time in the future as well. pic.twitter.com/Gcl16wsSM5
हरियाणा सीएम ने दी बधाई : X पर पीएम मोदी के नए रिकॉर्ड पर हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने उन्हें बधाई दी है. हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए कहा कि वे नए रिकॉर्ड के लिए पीएम मोदी को बधाई देते हैं.
Congratulations to PM Shri @narendramodi Ji on crossing the staggering 100 million follower mark on X. pic.twitter.com/W04q6QT3IZ
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 14, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : अंबाला में गुंडाराज, गिड़गिड़ाती रही महिला, हवा में उठाकर पीटते रहे बदमाश, CCTV आया सामने
ये भी पढ़ें : करनाल के मोनू का अमेरिका में मर्डर, डंकी रूट से पहुंचा था USA, डेड बॉडी लाने के लिए सरकार से गुहार
ये भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड को मार डाला, फिल्म देखने के लिए बुलाया, चार्जर और चुन्नी से घोंट दिया गला, बोरे में भरकर फेंकी लाश