नई दिल्ली: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'नव मतदाता सम्मलेन' में शामिल नए मतदाताओं को संबोधित किया. प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए भाजयुमो की तरफ से दिल्ली की सभी विधानसभा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कृष्णा नगर विधानसभा के लवली पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों नव मतदाताओं ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना. इस मौके पर दिल्ली प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष विष्णु मित्तल, कृष्णा नगर विधानसभा भाजपा पूर्व प्रत्याशी डॉ अनिल गोयल, पार्षद संदीप कपूर, भाजपा शाहदरा जिला उपाध्यक्ष दीपक मल्होत्रा के अलावा कई स्थानीय नेता मौजूद रहे.
विष्णु मित्तल ने कहा कि भाजयुमो की तरफ से देशभर में 5000 स्थान पर नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री ने नए मतदाताओं से बातचीत की. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया है कि जिस तरीके से भारत को आजादी दिलाने में अपना योगदान दिया है. उसी तरह से भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की भूमिका होगी.
वहीं, डॉ अनिल गोयल ने कहा कि मोदी ने देश के युवाओं के समक्ष भारत की उपलब्धियां को रखा. साथ ही विकसित भारत के रोड मैप को बताया. पीएम ने कहा की युवाओं की ऊर्जा से भारत विकसित भारत बनेगा. पीएम ने केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों को उनके सामने रखा. उन्होंने युवाओं से कहा कि वह विकास और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को आगे रखकर मतदान करें. पीएम ने नमो ऐप के माध्यम से युवाओं से सुझाव मांगा है. कार्यक्रम में शामिल मतदाताओं ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में हो रहे विकास कार्यों को उन लोगों के सामने रखा है, इससे वह लोग बहुत प्रभावित है.