नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट में एक विशाल पौधारोपण अभियान का आयोजन किया. इस अभियान में 16 निजी स्कूलों और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया. राष्ट्रीय राजधानी में पौधारोपण अभियान के तहत उन्होंने एक पौधा लगाया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आग्रह किया.
#WATCH | On plantation drive, Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, " ...students from schools around greater kailash have come here and all of them are planting trees. i hope that this experience will remain with them for the rest of their lives and they will understand the… pic.twitter.com/wApVRgA2Xv
— ANI (@ANI) July 12, 2024
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, "ग्रेटर कैलाश के आसपास के स्कूलों के छात्र यहां आए हैं और वे सभी पेड़ लगा रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि यह अनुभव उनके जीवन भर उनके साथ रहेगा और वे पेड़ों के महत्व को समझेंगे. खासकर दिल्ली में जहां तापमान अब 52 डिग्री तक पहुंच गया है. अगर आपको दिल्ली के मौसम की रक्षा करनी है, अगर आपको पर्यावरण की रक्षा करनी है, तो एक ही रास्ता है. हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए, जितनी हो सके हरियाली फैलानी चाहिए.
यह भी पढ़ें- 10 वर्ष से भी अधिक समय से पर्यावरण संरक्षण में जुटे हैं धीरज यादव, लोगों को भी करते हैं प्रेरित
उन्होंने कहा यहां करीब 600 छात्र आए हैं. मुझे लगता है कि अगर हर छात्र एक पेड़ लगाएगा, तो कम से कम 600 पेड़ लगाए जाएंगे. हमारा यह कार्यक्रम लगातार चल रहा है. बता दें कि, वहीं, नरेला विधानसभा में आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय स्थानीय विधायक शरद चौहान के साथ विकास सभा एवं पौधा वितरण किया. इस दौरान गोपाल राय ने लोगों से पौधारोपण अभियान में शामिल होने का आग्रह किया.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जहांपनाह सिटी फॉरेस्ट में एक विशाल पौधारोपण अभियान का आयोजन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2024
अभियान में 16 निजी स्कूलों और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने भाग लिया। pic.twitter.com/aBqYQa5w5Y
दरअसल, दिल्ली सरकार हरित क्षेत्र बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए 11 जुलाई से पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गई है. इसके तहत इस साल 64 लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. करीब 8 लाख पौधे लोगों को मुफ्त में बांटे जाएंगे. पहले फेज में दिल्ली के 30 विधानसभाओं में पौधे वितरण किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए इस दिन शुरू कर रही पौधारोपण अभियान